क्या आप भी घूमने फिरने के शौक़ीन है और आप चाहते है की इस ट्रेवल जर्नी को और भी लोगो तक पहुचायें ? तो स्वागत है आपका इस नए ब्लॉग में। दोस्तों नयी जगहों पर जाना और उसे एक्स्प्लोर करना वाकई काफी रोमांचक होता है फिर चाहे वह जगह लद्दाख हो या फिर कन्याकुमारी। इस ट्रेवल जर्नी के दौरान हमें उस क्षेत्र या राज्य के लोगो से मिलने का मौका मिलता है और साथ ही साथ उनकी भाषा एवं संस्कृति, खान पान इत्यादि चीजों के बारे में पता चलता है।
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम किसी स्थान विशेष की यात्रा पर नहीं जाने वाले है बल्कि यह ब्लॉग पूर्णतः उन वेबसाइट क्रिएटर्स के लिए है जो अपना खुद का एक ट्रेवल ब्लॉग बनाना चाहते है और उन्हें किसी भी तरह का सुझाव नहीं मिल रहा है। वह इस क्षेत्र में काम तो करना चाहते है लेकिन किस प्रकार से करना है यह नहीं जानते है। इसके साथ ही साथ हम यह भी जानेंगे की ट्रेवल वेबसाइट के लिए माइक्रो नीच जिसे सब-टॉपिक भी कहते है उसे कैसे ढूँढना है ? तो आइये आपके सवालों के उत्तर ढूंढने का प्रयास करते है :
1. Solo travel | सोलो यात्रा
सोलो यात्रा एक ऐसी यात्रा जिसमे आप खुद ही विभिन्न जगहों की यात्रा करते है, लोगो से मिलते जुलते है, उनसे उनकी भाषाओं और संस्कृतियों को सीखते हुए आगे की और बढ़ते चले जाते है। इस यात्रा में आपके साथ कोई भी नहीं होता है। इसका फायदा यह होता है की आप बिना किसी का इंतजार किये अपने गंतव्य की और बढ़ते चले जाते है।
इस प्रकार की यात्रा में आनंद और जोखिम दोनों ही होता है इसलिए सोलो यात्रा पर जाने से पहले आपको विभिन्न प्रकार की सावधानियां और सुझाव दोनों की ही जरूरत होती है। इस माइक्रो टॉपिक पर आप लिख सकते है और अपने पाठको को इन चीजों से अवगत भी करवा सकते है।
इस Micro niche को ज्यादातर वह लोग पढ़ते है जिन्हे अकेले घूमना फिरना चाहते है लेकिन उन्हें यह समझ में नहीं आता है की वो अपनी यात्रा शुरू करें तो करें कैसे ? आप इस टॉपिक पर लिखकर उनकी दुविधा का समाधान कर सकते है। यदि आपके पास खुद का पर्सनल एक्सपीरियंस है तो तब तो आप अपने ऑडियंस को और भी अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे और उन्हें बेहतर से बेहतर सुझाव और प्रतिक्रिया भी प्राप्त कर सकते है।
इसे पढ़ें : सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल |Solo travel
2. Food and lifestyle | खाना-पीना और यात्रा
किसी भी स्थान विशेष का अपना एक कल्चर होता है जिसमे लोग अपने धर्म के अनुसार, अपने धार्मिक अनुष्ठानो को पूरी तन्मयता के साथ करते है। उनके खान-पान और उनके रहन-सहन के बारे में भी आप एक विस्तृत जानकारी दे सकते है। आपके द्वारा इस Micro niche पर लिखा गया ब्लॉग निश्चित ही उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद होगा जो लोग उस स्थान विशेष की यात्रा पर निकले हों।
3. Budget travel | बजट यात्रा
यह टॉपिक तो खासा हर एक व्यक्ति को पसंद होता है। प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कम से कम खर्च में किसी स्थान विशेष की यात्रा हो पाए तो मजा ही आ जाये। आप चाहें तो इस बजट यात्रा पर एक विस्तृत ब्लॉग लिख सकते है या फिर आप बजट ट्रेवल पर अपनी वेबसाइट बना सकते है और लोगो को बजट में ट्रेवल कैसे करें इसके टिप्स साझा कर सकते है।
इस वेबसाइट के माध्यम से आप उन लोगो को निर्धारित कर सकते है जो कम बजट या पैसों में किसी स्थान विशेष की यात्रा करना चाहते है। वैसे मेरी माने तो आने वाले कुछ वर्षों तक यह बजट यात्रा काफी तरक्की करेगी। तो आपको निश्चित ही इस Micro niche पर अपनी पकड़ बनानी चाहिए।
इसे पढ़ें : 10 Famous tourist places in Ladakh | लेह लद्दाख में पर्यटन स्थल
4. Interests based travel | रूचि के अनुसार यात्रा
प्रत्येक व्यक्ति के अंदर ढेर सारी खूबियां और रचनात्मकता होती है, लेकिन समय एवं पहचान के नहीं होने के कारण कई लोग अपने आपके साथ न्याय नहीं कर पाते है। दोस्तों यात्रा के दौरान खूबसूरत वादियों, झीलों, पेड़ पौधों इत्यादि के फोटो लेना या यूँ कहे की फोटोग्राफी करना अपने आप में एक बेहतरीन कला का प्रदर्शन होता है।
इस Micro niche पर आप अपना अगला ब्लॉग लिख सकते है और लोगों को यह बता सकते है की वे किसी भी स्थान विशेष की यात्रा के दौरान ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, शॉपिंग इत्यादि चीजे कैसे कर सकते है। इसमें आप उन्हें ट्रेकिंग, फोटोग्राफी, शॉपिंग इत्यादि के लिए टिप्स और सुझाव दे सकते है ताकि यात्रा के दौरान वे अपना बेहतरीन हुनर लोगो को दिखा पाए।
5. Museum and cultural sites | संग्रहालय और सांस्कृतिक स्थल
प्रत्येक देश अपने यहां के सभ्यता और संस्कृति को लोगो के सन्मुख रखने के लिए संग्रहालयों का निर्माण करवाता है। ये संग्रहालय न सिर्फ प्राचीन सभ्यताओं का बखूबी वर्णन करते है बल्कि उस देश की रहन सहन एवं पहनावे को भी दर्शाते है। ये संग्रहालय न सिर्फ उनकी विशेषताएं बतलाते है बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के मनोरंजन का साधन भी होते है।
यदि आप भी संग्रहालय और सांस्कृतिक स्थलों पर अपना ब्लॉग लिखना चाहते है तो यह काफी सफल होने वाला है। इस Micro niche पर आप उस संग्रहालय के इतिहास और उनमे रखी वस्तुओं का जिक्र कर सकते है, एवं वहां तक कैसे पंहुचा जाए ? विभिन्न सुविधायने कैसी एवं किस प्रकार की है ? तथा टिकट इत्यादि के बारे में बतलाकर आप अपने पाठकों के बीच प्रसिद्ध हो सकते है। साथ ही साथ यदि आप इन संग्रहालयों के संबंध में टिप्स और सूचनाएं दे पाए तो यह सोने पर सुहागा वाली बात होगी।
इसे पढ़ें : झाड़ुओं का इतिहास बताने वाला भारत का एकमात्र संग्रहालय | The Broom museum
7. Literary tours | साहित्यिक यात्राएँ
आपने बचपन में या फिर कभी भी अनेको ऐसी यात्राओं वाली किताबे तो जरूर पढ़ी होंगी जिनमे एक व्यक्ति अपनी यात्रा के उन हसीं लम्हो को आपसे बिना रोक टोक सुन्दर एवं सरल भाषा में साझा करता है। जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ प्रसिद्ध कवी राहुल सांकृत्यायन जी की जो खुद को एक घुमक्कड़ कहलवाना बेहद पसंद करते थे।
दोस्तों यदि आप भी इस Micro niche पर अपना वेबसाइट बनाये और फिर अपने एक्सपीरियंस और सुझाव को एक किताब के माध्यमसे लोगो तक पहुचायें तो यह कितनी अच्छी बात होगी। हालंकि यह थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन धीरे धीरे जब उपलब्धि हासिल करेंगे तो आपके लिए यह बेहद लाभदायक होगा।
8. Indigenous Culture Exploration | आदिवासी संस्कृतियों की यात्रा
हमारे देश में हजारों लाखों की संख्या में आदिवासी लोग रहते है। वे लोग कैसे होते है? किस प्रकार से रहते है? क्या उनके पास हमारे जैसी मुलभुत आवश्यकताएं जैसे की अस्पताल, स्कूल इत्यादि है भी की नहीं ? इस बारे में कोई भी व्यक्ति खोज खबर नहीं लेता है। यहाँ तक हमारी सरकार भी उनके प्रति थोड़ी सी सहानुभूति दिखलाती है लेकिन अंततः वे भी उनके हालातो पर छोड़ कर चले जाते है।
भारत में भी कुछ NGO जैसी सामाजिक कल्याणकारी संस्थाए है जो इनका पता लगाती है और इनके बारे में लिखती है ताकि देश एवं बाहरी लोगो को भी उनके अस्तित्व का पता चल सके साथ ही उनके रीती-रिवाज के बारे में उनके रहन-सहन एवं खान-पान के बारे में पता चल सके।
यदि आप भी इस दिशा में काम करने को लेकर उत्साहित है तो यह क्षेत्र आपके लिए बेहद लाभकारी होने वाला है। चूँकि आदिवासी लोग मुख्य समाज से दूर रहते है तो स्वाभाविक सी बात है की लोग आदिवासी लोगो एवं उनके समाज के बारे में जानने के इच्छुक होंगे। यहाँ पर आप उनके रीती-रिवाज के बारे में उनके रहन-सहन एवं खान-पान के बारे में बताकर उनकी अहमियत को आमजन तक पहुंचा पाएंगे।
इसे पढ़ें : Sex museum in India| भारत का एकमात्र सेक्स संग्रहालय
9. पर्यटक स्थलों की यात्रा | Sightseeing tour
प्रत्येक स्थान की अपनी एक अलग पहचान होती है और इस जगह से जुड़ी अनेको कहानियां एवं रोमांचकता जुडी होती है। आप अपने ब्लॉग के लिए इस टॉपिक का चुनाव कर सकते है और इसके अंतर्गत आप किसी स्थान विशेष के क्षेत्र में मौजूद ऐतिहासिक स्थलों तथा रोमांचक गतिविधियों के बारे में आप अपने पाठकगणो बता सकते है।
इसके साथ ही साथ यदि वही आसपास कोई खूबसूरत जगह है तो उसके बारे में भी बताएं क्यूंकि घूमने गए और फोटो -शोटो नहीं क्लिक कराये तो क्या ही कराये ? है न !
इसे पढ़ें : म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर ! जानिए क्यों है इतना खास | The museum of future Dubai
10. Weekend Getaways | सप्ताहांत भ्रमण
यह मेरा सबसे प्रिय टॉपिक है, और जहाँ तक मुझे है मालूम है यह आपका भी एक प्रिय टॉपिक होगा। हममे से ज्यादातर लोग अपने काम काज में इतने व्यस्त होते है की अपने स्वास्थय का भी ख्याल नहीं रख पाते है।
ऐसे में ढेरों बिमारियों का घर बनने से अच्छा है की हम कही घूम कर आये ताकि हमारा दिल,दिमाग, फेफड़ा सब खुश हो जाये। ज्यादातर लोग खासकर बिज़नेस और कॉर्पोरटे जॉब में काम करने वाले व्यक्ति अपना सप्ताहांत के लिए किसी क्लब या पार्टी में जाते है जहाँ उन्हें मानसिक ख़ुशी तो मिल जाती है लेकिन पूर्ण रूप से संतुष्टि नहीं मिल पाती है, ऐसे में आप अपने ब्लॉग के माध्यम से उनके ही आस पास के इलाको पर घूमने के लिए प्रेरित कर सकते है।
इसे पढ़ें : बनारस में घूमने लायक प्रमुख जगह प्रमुख जगह | Places to visit in Banaras with Family
11. Visa and Travel Essentials | वीज़ा और यात्रा अनिवार्यताएँ
विदेशो में घूमने की इच्छा भला किसे नहीं होती है। साफ़ सुथरे सड़के, ऊंची-ऊंची बिल्डिंग, ऐतिहासिक स्थल और हसीं वादियां भला कौन अपने आपको इनसे रोक पायेगा। आप भी कभी न कभी प्लानिंग किये होंगे लेकिन पैसों और उचित जानकारी के आभाव में अपनी विदेश घूमने की इच्छा का त्याग कर दिया होगा।
आप अपने पाठकों के लिए इस पर एक विस्तृत ब्लॉग लिख कर उनके मन के दुविधा को दूर कर सकते है। इसके साथ साथ यदि आप अपनी पूरी की पूरी यात्रा का वृतांत जैसे की डाक्यूमेंट्स, वीसा, फ्लाइट टिकट इत्यादि से लेकर वहां तक पहुंचने तक सारी ही गतिविधियों को बतलाते है तो यह काफी लोगो के लिए एक मोटिवेशन का काम करेगा और लोग प्लानिंग करके अपने सपनो के शहर या स्थान पर जाना चाहेंगे।
इसे पढ़ें : ग्रीन कार्ड प्राप्त होने के बाद अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करें ?
Conclusion | समापन
यदि आप भी अपनी एक ट्रेवल वेबसाइट का चुनाव करना चाहते है और इस मुश्किल में है की ट्रेवल में ही कोई Micro niche मिल जाए जिसपर कम लोग काम कर रहे हो और उस पर आने वाला ट्रैफिक भी ज्यादा हो तो यह ब्लॉग आपके लिए ही लिखा गया है।
इस ब्लॉग में मैंने ट्रेवल से सम्बंधित कुल 11 Micro niche का वर्णन किया है। इन Micro niche में बारे में मैंने थोड़ा ही बताया है। यदि आप चाहते है की इनमे से किसी भी टॉपिक पर पूरी जानकारी दू तो कमेंट सेक्शन में जरूर अपना पूछे एवं इस ब्लॉग से संबंधित कोई भी सुझाव हो तो उसे जरूर हमसे साझा करें । उम्मीद करता हु की यह ब्लॉग आपको बेहद पसंद आया होगा।
धन्यवाद !
Some FAQ
जी बिलकुल
इस ब्लॉग को दोबारा पढ़ें
ऐसा बिलकुल नहीं है हर एक क्षेत्र में लोग अपना बढ़िया कर रहे है आप भी यदि इस क्षेत्र में आना चाहते है तो अपना बेस्ट देने की कोशिश करियेगा
जी हां बिलकुल
इस ब्लॉग को दोबारा पढ़ें