ग्रीन कार्ड प्राप्त होने के बाद अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करें ?

दोस्तों पिछले ब्लॉग में मैंने आपको अमेरिकी ग्रीन कार्ड कैसे प्राप्त करते है उसके बारे में विस्तार से बतलाया था। ग्रीन कार्ड प्राप्त होने के बाद आपको अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के लिए और कुछ चरणों को पूरा करना पड़ता है। इस प्रोसेस में काफी समय भी लग सकता है और आपकी परफॉर्मेंस और प्रक्रिया के निर्देशों पर निर्भर करेगा यह निर्भर करता है की आपको कब और कितना जल्दी अमेरिकी ग्रीन नागरिकता प्राप्त होती है।

अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के पश्चात् आपको अमेरिका में अधिकार, सुरक्षा, जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति के अवसर प्रदान करती है। जिस प्रकार से एक आम अमेरिकी अपने सरकार एवं समाज के लिए विभिन्न कार्य करता है उसी प्रकर से आप भी अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के बाद बिना रोक टोक के कही भी आ जा सकते है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको अमेरिकी नागरिकता को कैसे प्राप्त करें इस बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे।

यह देश दोहरी नागरिकता जैसे एडवांस चीजों को काफी प्रोत्साहित भी करता है, लेकिन अपने भारत देश में सिर्फ सिर्फ एक ही नागरिकता प्राप्त करने की अनुमति होती है। यदि आपको दूसरे देश की नागरिकता लेनी होती है तो आपको भारत की नागरिकता को छोड़नी पड़ती है तभी आप दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर सकते है।

ग्रीन कार्ड और अमेरिकी नागरिकता में अंतर क्या होता है? | How do you become a us citizen | how do you get us citizenship

ग्रीन कार्डअमेरिकी नागरिकता
यह कार्ड आपको विदेशी नागरिक के रूप में अमेरिका में निवास करने की अनुमति देता है.इस दस्तवेज को प्राप्त कर लेने के पश्चात आपको संपूर्ण अमेरिकी नागरिक के रूप में मान्यता प्राप्त होती है.
ग्रीन कार्ड धारकों को केवल और केवल काम करने और व्यवसाय करने की अनुमति होती है.जबकि अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने वाले व्यक्ति को किसी भी क्षेत्र में काम करने और व्यवसाय करने की अनुमति होती है.
ग्रीन कार्ड प्राप्त करने के पश्चात आपको अमेरिकी सरकार द्वारा कुछ विशेष अधिकार मिलते है जैसे कि सामाजिक सुरक्षा लाभ और चुनाव में मतदान करने की अनुमति.अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने वाले व्यक्ति को सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ, चुनाव में मतदान करने का अधिकार और पासपोर्ट की सुविधा मिलती है.
ग्रीन कार्ड धारक विदेशी राष्ट्रीयता बनाए रख सकते हैं. यानी आप अपने देश की नागरिकता लिए हुए भी यहाँ काम कर सकते है, इसके लिए आपको अपने देश की नागरिकता नहीं छोड़नी होगी.अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने वाले व्यक्ति को अमेरिका में रहने के अलावा दूसरे देशों की नागरिकता भी प्राप्त करने की अनुमति होती है. यह देश दोहरी नागरिकता जैसे एडवांस चीजों को काफी प्रोत्साहित भी करता है, लेकिन अपने भारत देश में सिर्फ सिर्फ एक ही नागरिकता प्राप्त करने की अनुमति होती है। यदि आपको दूसरे देश की नागरिकता लेनी होती है तो आपको भारत की नागरिकता को छोड़नी पड़ती है तभी आप दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर सकते है।

अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के फायदे | Becoming a us citizen | citizenship after green card

ग्रीन कार्ड प्राप्त होने के बाद अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करें ?

यूँ तो पुरे विश्वभर से लोग अमेरिकी ग्रीन वीसा या ग्रीन कार्ड लेने की सोचते है और इस दिशा में काफी प्रयास भी करते है लेकिन बहुत कम ही लोग इसमें सफल हो पाते है क्यूंकि अमेरिकी सरकार बहुत ही कम मात्रा में अमेरिकी नागरिकता को प्रदान करता है। जब दुनियाभर से भर भर के टैलेंट अमेरिका पहुंच रहा है तो फिर अमेरिका ग्रीन वीसा फिर उसके बाद अमेरिकी नागरिकता क्यों नहीं देना चाहता है? आइये जानते है अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के फायदे कौन कौन से है :

  • संपूर्ण अधिकार: US citizenship प्राप्त करने वाले व्यक्ति को संपूर्ण अमेरिकी अधिकार मिलते हैं। वे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, चुनावों में मतदान कर सकते हैं और किसी भी सरकारी योजना और सुरक्षा लाभ उठा सकते हैं।
  • यात्रा सुविधा: अमेरिकी नागरिकता प्राप्त होने के पश्चात आपको अमेरिकी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होता है। अमेरिकी पासपोर्ट दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट में से एक माना जाता है। इस पासपोर्ट की मदद से 90+ से ज्यादा देशो में आप वीसा फ्री एंट्री कर पाते है, यह इस पासपोर्ट की सबसे बड़ी खासियत में से एक है।
  • बेहतर रोजगार के अवसर: अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने से आपके पास अमेरिका में बेहतर रोजगार के अवसर बढ़ जाते हैं। आपको नौकरी ढूंढ़ने में आसानी होती है और आप अपनी करियर को और भी ऊंचाइयों तक पंहुचा पाते है।
  • सरकारी सुरक्षा लाभ: US citizenship प्राप्त करने वाले व्यक्ति को सरकारी लाभ प्राप्त होते हैं, जैसे कि सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, मेडिकेयर, मेडिकेड, और निःशुल्क शिक्षा योजनाएं। इन सुविद्याओं की मदद से एक आम अमेरिकी भी अपनी जिंदगी अच्छे से गुजर बसर कर पाटा है।
  • परिवार को लाभ: अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने से आप अपने परिवार को भी फायदा पहुंचा सकते हैं। आप अपने पति/पत्नी और अपने बच्चों को US citizenship दे सकते हैं, जिससे उन्हें उच्चतर शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य लाभ प्राप्त हो सकते हैं।

अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के लिए मानदंड | US green card application | green card eligibility | american citizenship requirements | how to become a us citizen after green card

ग्रीन कार्ड प्राप्त होने के बाद अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करें ?

ये तो बात हो गयी की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने पर क्या क्या सुविधाएँ हमे प्राप्त होती है। आइये अब बात करते है की आखिरकार इस अमेरिकी नागरिकता को कैसे प्राप्त किया जा सकता है ? क्या हमें किसी भी प्रकार का एग्जाम वगैरह देना होगा ? या फिर हमे किसी प्रकार की इंटरव्यू जैसी प्रक्रिया से गुजरना होगा ? और सबसे महत्वपूर्ण बात अमेरिकी नागरिकता को प्राप्त करने के मानदंड या मापदंड (जिसे हम क्राइटेरिया के नाम से भी जानते है) क्या है ?

अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होता है जो की इस प्रकार है :

  • आयु: सबसे पहली एवं सब्से जरुरी बात अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी ही चाहिए तभी आप US citizenship के लिए आवेदन कर सकते है।
  • ग्रीन कार्ड: आपके पास ग्रीन कार्ड होना ही चाहिए और सबसे फनी बात ये है की यदि आपके पास ग्रीन कार्ड नहीं होगा तो आप नागरिकता के लिए एलिजिबल ही नहीं है। यदि आपके पास ग्रीन कार्ड है और आपने बिना किसी क्रिमिनल रिकॉर्ड के 5 वर्ष अमेरिका में बिता लिए है तो आपको अमेरिकी सिटीजनशिप प्राप्त करने में किसी भी प्रकार का मुश्किल नहीं होगा। ग्रीन कार्ड द्वारा आपको US citizenship के लिए आवेदन करने का अधिकार मिलता है।
  • अमेरिका एवं उसके संविधान के बारे में सामान्य जानकारी: आपको अमेरिकी संविधान कैसे काम करती है इसके बारे में जानकारी होने के साथ साथ अन्य प्रकार के नियम एवं कानून की संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए।
  • नागरिकता परीक्षा: यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है आपको अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने के लिए एक नागरिकता परीक्षा देनी होगी जिसमे आपसे अमेरिकी संविधान एवं अमेरिका का इतिहास के साथ साथ नागरिक के कर्तव्यों के बारे में भी पूछा जायेगा। तो आप अपनी पूरी तैयारी के साथ जाए और सफल होकर आएं।
  • नागरिकता आवेदन: US citizenship प्राप्त करने के लिए आपको अमेरिका के आधिकारिक वेबसाइट यानी पर जाकर नागरिकता के लिए आवेदन देना होगा साथ ही कुछ प्रतिलिपियाँ भी जमा करनी होगी। यह सारा USCIS प्रोसेस ऑनलाइन ही होगा तो ध्यान पूर्वक सिटीजनशिप फॉर्म को भरें।
  • महतपूर्ण दस्तावेजों की सूचि: US citizenship को प्राप्त करने के लिए आपको अमेरिका की नागरिकता क्यों प्राप्त करना चाहते है इसके बारे में पूछा जा सकता है तो इस बात पर ख़ास ध्यान दें। इसके आलावा आपसे आपके व्यक्तिगत जीवन, व्यापार और नागरिकता के संबंध में यदि कोई दस्तावेज हो तो उसे भी अमेरिकी अधिकारीयों को प्रस्तुत करें।
  • साक्षात्कार: आपको नागरिकता आवेदन प्रक्रिया के दौरान एक साक्षात्कार देना होगा, जहां आपके बारे में और आपके नागरिकता आवेदन के बारे में पूछे जा सकते हैं। तो आप अपनी पूरी तैयारी के साथ जाएँ.

Read this : ग्रीन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी

अमेरिकी नागरिकता प्राप्ति की प्रक्रिया | How to apply for us citizenship | green card process steps | how to get us citizenship for indian | how to apply for american citizenship

ग्रीन कार्ड प्राप्त होने के बाद अमेरिकी नागरिकता लेने के लिए कहाँ और कैसे अप्लाई करें ?

अमेरिकी नागरिकता को प्राप्त करने के मापदंडो के बारे में जानकारी तो हमने ले ली लेकिन आगे क्या ? आगे यह प्रक्रिया कैसे गुजरती है ? तो आइये जानते है आगे की प्रक्रिया के बारे में :

दोस्तों अमेरिकी नागरिकता को प्राप्त करने के लिए आपको एक नागरिकता परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। इस परीक्षा में शामिल होने से पहले ही आपको आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरकर जमा करना होगा। इस फॉर्म के साथ आपको कुछ कागजातों जैसे की व्यक्तिगत जीवन, व्यापार और नागरिकता के बारे जमा करना होता है। इस प्रक्रिया के बाद आपको नागरिकता फॉर्म को भरने के बाद शुल्क जमा करना होता है।

एक बार जब आप इस नागरिकता फॉर्म को भरकर ऑफिसियल वेबसाइट पर जमा कर देते है तो आपको एक इंटरव्यू की तारीख मिलती है और इस दिन आपसे आपके बारे में तथा आपके व्यक्तिगत जीवन के बारे में भी जानकारी जुटाई जाती है तो ध्यानपूर्वक इस प्रक्रिया में सम्मिलित होवें।

इंटरव्यू के बाद यानी आपका अमेरिकी नागरिकता का एग्जाम होगा जिसे आपको हर हाल में क्लियर करना ही होगा। एग्जाम को क्लियर करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट दिया जायेगा। इसके बाद आपको अमेरिकी नागरिकता के लिए प्रमाणपत्र के लिए आवेदन देना होगा।

Read more : अमेरिकी लाटरी सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी

अमेरिकी नागरिकता प्राप्ति की फीस | green card cost | total cost of green card processing employment based | how much to apply for us citizenship

Name of FeeIn USD
नागरिकता आवेदन शुल्क$640
बायोमेट्रिक फीस$85
वानग्राही शुल्क$1,170

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास [Indian embassy in USA]

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास [US embassy in India]

निष्कर्ष [Conclusion]

अमेरिकी नागरिकता को प्राप्त करना बहुत ही कठिन कार्य है इसके लिए आपको कम से कम 5 वर्ष का समय अमेरिका के जमीं पर बिताना पड़ता है उसके बाद ही आप अमेरिकी नागरिकता के लिए एलिजिबिल हो पाते है।

एक बार जब आप अमेरिकी नागरिकता प्राप्त कर लेते है तो आपको अमेरिका में एक स्थायी निवासी के रूप में जमीं ले सकते है और रह सकते है इसके आलावा आप अमेरिका की 50 में से किसी भी राज्य में काम करने का अधिकार, मतदान करने, राजनीतिक पद पर चुनाव लड़ने और सरकारी नौकरी में आवेदन, सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का भी लाभ मिलता है।

सबसे जरुरी बात तो मैं भूल ही गया दोस्तों अमेरिकी नागरिकता को प्राप्त करने के बाद आप अपने परिवार को अमेरिका में आने और रहने की जैसी सुविधा भी प्रदान कर सकते है। तो हैं न काफी मजेदार बात।

दोस्तों इस ब्लॉग में मैंने कई आधिकारिक वेबसाइट एवं अन्य वेबसाइट से इस जानकरी को आप तक पहुंचने की कोशिश की है। उम्मीद करता हूँ की ये ब्लॉग आपको अच्छा एवं ज्ञानवर्धक लगा होगा। एक और गुजारिश इस ब्लॉग में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे कमेंट सेक्शन में जरुरी सूचित करें।

धन्यवाद !

इसे पढ़ें : अमेरिका L1 वीसा क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें ? US L1 visa

सवाल जवाब [FAQ]

अमेरिकी नागरिकता कैसे प्राप्त की जा सकती है?

USCIS जो की अमेरिकी अधिकारी वेबसाइट है वहां पर जाकर आप आवेदन दे सकते है।।

नागरिकता प्राप्ति की प्रक्रिया कितनी लंबी होती है?

6 महीने से लेकर 1 साल तक

क्या मैं नागरिकता प्राप्ति के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता हूँ?

नागरिकता प्राप्ति के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध नहीं होती है। आपको अपने खर्चे जैसे की आवेदन शुल्क एवं कुछ अन्य शुल्क खुद ही देने होंगे।

क्या मेरे परिवार के सदस्यों को भी नागरिकता मिलेगी?

जी हां, अगर आप नागरिकता प्राप्त करते हैं, तो आप अपने पति/पत्नी और पुत्र/पुत्री सभी लोग इसके लिए एलिजिबिल होते है।

फीस के बारे में बताएं ?

इसके लिए आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

Leave a Comment