10+ टिप्स जो आपको एक सक्सेसफुल ट्रेवल ब्लॉगर बनने में मदद करेंगे | How to became a successful travel blogger in 2023

Successful Travel Blogger Kaise Bne: आपने राह चलते कभी ना कभी यह तो देखा ही होगा कि कोई व्यक्ति अपने हाथ में एक कैमरा पकड़े या अपना स्मार्टफोन पकड़े कुछ ना कुछ बड़बड़ाता रहता है और अपने आसपास की चीजों को बताता रहता है।

क्या आपने सोचा है कि वह ऐसा क्यों करता है या वह ऐसा कर क्यों रहा है? असल में वह व्यक्ति अपने आसपास की चीजों को एक कैमरे या स्मार्टफोन के माध्यम रिकॉर्ड करता है तथा Online Video Sharing Apps जैसे कि YouTube या फिर Instagram जैसी Social Media Apps के माध्यम से Share करके लोगों को अपने गतिविधि के बारे में बताता रहता है।

दोस्तों यूं तो Blogger कई तरीके के होते हैं लेकिन आज हम केवल Travel यानी यात्रा से संबंधित ही चर्चा करेंगे। यदि आप भी एक Successful Travel Blogger बनना चाहते हैं तो ये 10+ Tips आपको काफी मदद करेंगे। आइये जानते हैं वह कौन से Tips हैं जिसकी मदद से आप एक Successful Travel Blogger बन पाएंगे।

ट्रेवल ब्लॉग्गिंग क्या होता है ? What is Travel blogging ?

जब भी कोई व्यक्ति किसी स्थान विशेष जैसे के ऐतिहासिक स्थल, संग्रहालय, पार्क इत्यादि के भ्रमण पर जाता है तो वह, वहां पर उपस्थित चीजों का बहुत ही गहन अध्ययन करता है और एक निष्कर्ष पर पहुंचता है की क्या लोग इस स्थान पर आ सकते हैं ? या क्या यह एक Perfect जगह है एक Family Tours के लिए या फिर Solo Travel के लिए ?

इन गतिविधियों को बताने के लिए वह जिस Platform प्रयोग करता है उसे Travel Blogging कहते हैं। कुल मिलाकर Travel Blogging किसी स्थान विशेष की यात्रा पर गए किसी व्यक्ति की अनुभव का निचोड़ होता है।

ट्रेवल ब्लॉगर बनने के 10+ टिप्स | Tips for how to became a travel blogger in 2023

वर्ष 2023 और 24 में यदि आप एक Successful Travel Blogger बनना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। यदि आप भी वही चीज करेंगे जो अन्य YouTuber या फिर Blogger कर रहे हैं तो आपको सफलता मिलने का प्रतिशत बेहद ही कम होगा।

इसलिए आज के इस Blog में मैं आपको 10+ Tips साझा करूंगा जिसकी मदद से आप अपने Travel Blogger बनने के उद्देश्य में सफलता प्राप्त कर पाएंगे तथा और भी लोगों को प्रेरित कर पाएंगे। कुल मिलाकर आप एक Travel Blogger के साथ Travel Influencer भी बन पाएंगे।

Website की मदद से एवं YouTube की मदद से, Linkedin प्रोफाइल बनाकर, Facebook की मदद से Instagram की मदद से इंटरनेट पर उपलब्ध बेहतरीन Travel Website हिंदी और अंग्रेजी दोनों में,आपका Interests किस क्षेत्र में है पता लगाए ( जैसे Museum explore करना या फिर सिर्फ Ancient चीजों को Explore करना इत्यदि )

1. प्लान तैयार करना | Planning For Trip

किसी भी स्थान विशेष की यात्रा पर जाने से पहले हमें कुछ बुनियादी चीजों को समझना बेहद जरूरी है, मान लीजिए हमें किसी स्थान विशेष के भ्रमण पर जाना है तो हमें एक Planning की जरूरत पड़ेगी।

हमें वहां पर क्या करना होगा ? क्या खाना पीना होगा ? हम वहां पर कितने दिनो तक रहेंगे ? इस दौरान हमारा क्या Budget होगा ? इत्यादि चीजों का विशेष ध्यान रखना होगा। कुल मिलाकर आपको एक Perfect Planner बनना होगा। एक Successful Travel Blogger वही होता है जो अपनी सारी Planning एक Perfect तरीके से करें।

Read also : गूगल ट्रिप प्लानर क्या है और इसका प्रयोग कैसे करें ? | Google trip planner

2. टॉपिक या कंटेंट पर पूरी पकड़ | Know Your Content

यह तो आपने सुना ही होगा कि यदि आप किसी भी Topic पर आप काम करने जा रहे हैं तो उसकी पूरी पकड़ होनी चाहिए अगर ऐसा नहीं होगा तो क्या होगा? अगर आपका Topic Clear नहीं होगा, लोगों को समझ में नहीं आएगा ? तो जाहिर सी बात है आपकी Video हो या फिर आपका Blogs हो कोई भी Attentions नहीं देना चाहेगा। एक Successful Travel Blogger वही है जिसको की अपने Topic या Content पर पूरी पकड़ हो।

अब बात करते हैं कि Content पर पकड़ कैसे बनाते हैं ? सबसे पहले आपको यह करना है कि आपका जो भी प्लान बना होगा जैसे कि किसी जगह को Explore करना है तो आपको सबसे पहले उस जगह का इतिहास से लेकर भूगोल तक और लोगों के क्या Views है ? उस स्थान के विषय के बारे में लोग क्या सोचते हैं ? उन सारी चीजों का आपको Conclusion रखना होगा।

इसके साथ में आपका उस क्षेत्र विशेष को लेकर जो भी Opinion है या सुझाव है वह भी आप दे सकते हैं। कहने का कुल मतलब यह है कि आपको अपने ही Topic के आसपास रहना है ना कि अपने Topic को Explore करते-करते किसी और का Content बनना है।

3. महत्वपूर्ण टूल्स का प्रयोग करना | Use of Important Travel Tools

10+ टिप्स जो आपको एक सक्सेसफुल ट्रेवल ब्लॉगर बनने में मदद करेंगे | How to became a successful travel blogger in 2023

आज के समय में यदि आपको Electronic Tools का इस्तेमाल करना नही आता है तो आप अपने प्रतिद्वंदियों से काफी पीछे रह जाएंगे। रोज नई-नई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन से आप खुद को नहीं बचा पाएंगे इसलिए बेहतर है कि आप अपने आप को इन Electronic Tools की मदद से खुद को ढाल लें और लोगों को इसका सही इस्तेमाल भी बताएं।

मान लीजिए कि आप किसी Ancient Place या फिर Foreign Trips पर गए है। इस दौरान आपके पास आपका स्मार्टफोन एवं कुछ Electronic Tools जैसे कि Google Trip Planner, Google maps, Compass इत्यादि चीजों का सही इस्तेमाल करना, आपकी यात्रा को और भी सुखद और आसान बना देगा।

एक Successful Travel Blogger वही है जो इन Electronic Tools की मदद लेकर अपने Blogs को और भी अच्छे से एवं रोचकता के साथ प्रस्तुत करें और मार्ग में आने वाले अवरोध एवं दुविधाओं से बचने के लिए अपने Viewers एवं पाठकों को इनका इस्तेमाल करना भी सिखाए।

4. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सही इस्तेमाल | Use of Electronic Gadgets

आज के समय में हम सभी के पास अच्छे कैमरे वाले Smartphone है और कहीं ना कहीं यदि आप एक Travel Blogger बनना चाहते हैं तो आपके पास शुरुआती दिनों में तो आपका स्मार्टफोन ही एकमात्र सहारा होता है। चुकी हम एक Successful Travel Blogger बनने की उद्देश्य में अपना अगला कदम बढ़ा चुके हैं तो जाहिर सी बात है हम कम से कम खर्चे में अपना Content तैयार करना चाहेंगे।

अब आपका स्मार्टफोन ही Geeta, Quran, Bible सब है इसलिए आपको अपने Smartphone पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। स्मार्टफोन के कैमरे का Angle क्या है ? किस तरीके से आप Shoot कर सकते हैं ? उसमें क्या-क्या Technicality आता है ? इत्यादि चीजों का आपको बखूबी ध्यान रखना होगा ताकि जब कभी भी आप किसी स्थान विशेष की यात्रा पर जाएं और Content Create करें तो देखने वालों को लगना चाहिए कि आप एक Professional है भले ही आपके पास High-tech Gadgets उपलब्ध नहीं हो, पर आपके पास जो भी चीज या वस्तुएं उपलब्ध है, उनका समुचित इस्तेमाल करने आना चाहिए।

5. आत्मविश्वासी बने ना की दिखावे में रहें | Be Confident

10+ टिप्स जो आपको एक सक्सेसफुल ट्रेवल ब्लॉगर बनने में मदद करेंगे | How to became a successful travel blogger in 2023

शुरूआती दिनों में जब आप अपने कैमरे या फिर स्मार्टफोन से उस जगह के बारे में एक Detailed Video Record करेंगे तो जाहिर सी बात है की आपको थोड़ा अटपटा सा लगेगा। लेकिन कुछ दिनों महीनो बाद जब यह कार्य आपके दिनचर्या में ढल जायेगा तो आपको कुछ भी अटपटा नहीं लगेगा।

वक्त बीतने के साथ साथ आप अपने अंदर आत्मविश्वास को बढ़ते देख पाएंगे और साथ ही साथ यह भी Notice करेंगे की जिस जगह आप Explore करने जा रहे है वहां पर अब आप पहले की अपेक्षा और भी अधिक खुल गए होंगे। उस स्थान विशेष के बारे में पुरे Confidence के साथ उस जगह को Explore कर पाएंगे और अपने चाहने वालो एवं पाठको को अपनी Energy दिखा पाएंगे।

6. अपना पैशन फॉलो करें | Follow Your Passion

दोस्तों यदि आपका Passion इस Travel के क्षेत्र में है तो इसे अपने Website & Blogs के माध्यम से लोगो तक पहुचायें। जब आप एक स्मार्टफोन में अपने आस पास की चीजों को Record कर रहे होंगे तो आपको ढेर सारे ऐसे लोग मिलेंगे जो आपको बहुत तरह का ज्ञान देंगे किये की ये मत करो, वो मत करो इत्यादि। आपको बिना किसी की बात का बुरा माने हुए अपना काम जारी रखना होगा।

यदि आप सही है तो दुनिया क्या कहती है, क्या ही फर्क पड़ता है। Travel के क्षेत्र में एक Successful Travel Blogger बनने का यही एकमात्र मूलमंत्र है। किसी अनजान या जान पहचान के बातों में आकर अपने आपको कम समझना छोड़ दीजिये और अपना Passion को जी जान से Follow करें।

7. मृदुभाषी | Be a Good Story Teller & Explorer

क्या एक Successful Travel Blogger बनने के लिए मृत्यु भाषी होना जरूरी है ? तो इसका जवाब है बिल्कुल आपको एक मृदु भाषी होना बेहद जरूरी है। एक उदाहरण से इसे समझते हैं मान लीजिए कि आप उत्तराखंड की यात्रा पर निकले हैं और आप चाहते हैं कि आप अपने गंतव्य स्थान की ओर सही और सुरक्षित रूप से पहुंच पाए तो इसके लिए आपको अपने smartphone के साथ-साथ अन्य लोगों की भी जरूरत पड़ेगी, क्योंकि हर जगह आपके साथ Google बाबा नहीं रहेंगे।

आपको लोगों से जुड़कर उनसे बातें करनी होगी, उनसे रास्ते के बारे में पूछना होगा, आसपास की व्यंजनों के बारे में जानना होगा, कुल मिलाकर आपको एक जेंटलमैन की तरह व्यवहार करना होगा, नहीं तो लोग आपसे बात करना तो दूर आपके पास ही नहीं आएंगे और आपका एक Successful Travel Blogger बनने का सपना अधूरा ही रह जाएगा।

8. लोगो से जुड़े | Build Connections With Locals

कई बार Internet हमें वह चीज नहीं बताता जो हमें एक आम नागरिक बता देता है इसलिए जब कभी भी आप किसी गंतव्य की ओर जाएं तो उसके बारे में आसपास लोगों से जरूर पूछे। उस स्थान विशेष के बारे में लोगों के क्या मत हैं एवं उनका नजरिया क्या है इस बारे में जरूर पता करें।

इसके साथ ही साथ लोगों से आप Connect करें जितना ज्यादा आप लोगों से जुड़ेंगे आपको उनके साथ रहने में मजा आएगा और सही मायने में देखा जाए तो एक Travel Blogger यही करता है।

9. प्रगतिशील बने | Be progressive

आपने Social Media Platform जैसे कि YouTube, Instagram, WhatsApp या Facebook App पर देखा होगा कि कोई ना कोई YouTuber या Blogger एक दूसरे के ऊपर आक्षेप लगाता रहता है, यह काफी घटिया बात है। दोस्तों एक बात हमेशा ख्याल रखें यदि आप एक Successful Travel Blogger बनाना चाहते हैं तो आपको आपसी मतभेदों को बुलाकर लोगों को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति अपनानी होगी।

चूंकी आप नई-नई जगह पर Explore करने जा रहे हैं को अपना दिमाग और अपनी जुबान दोनों ही सभ्य एवं सुशील रखें ताकि जब कभी भी आपको लोगों की जरूरत पड़े या लोगों के साथ बात करने का अवसर प्राप्त हो तो उन्हें आप में एक अच्छा और सभ्य व्यक्ति की परछाई दिखे।

हो सकता है की आप आगे चलकर एक Travel Influencer बन जाएँ या यूं कहें आपका Carrier एक अच्छे मुकाम पर पहुंचने वाला है तो जाहिर सी बात है की आपसे लोग सीखना चाहेंगे, आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। तो अपने आप को उस काबिल बनाएं कि आप दूसरों के लिए Role Model या प्रेरणा स्रोत बन सके।

Read also : विदेश यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान | Foreign trip precautions

10. वीडियो एडिटिंग या संपादन | Video Editing

10+ टिप्स जो आपको एक सक्सेसफुल ट्रेवल ब्लॉगर बनने में मदद करेंगे | How to became a successful travel blogger in 2023

मान लीजिए कि आप किसी ऐतिहासिक स्थल की यात्रा पर निकले हैं और आपने अपने Smartphone से उस दौरान की सारी गतिविधियों को Record किया है।

रिकॉर्ड करने के पश्चात आप उसे जरूर Edit करेंगे लेकिन इस Editing की प्रक्रिया में यदि आप माहिर नहीं है तो जाहिर सी बात है कि आपकी Video उतनी अच्छी नहीं बन पाएगी या यू कहे लोगों को आपका Content अच्छा नहीं लगेगा, समझ में नहीं आएगा तो जाहिर सी बात है कि आपको लोग कम पसंद करेंगे आपके Video को कम देखेंगे तथा आपके Blogs को कम पढ़ेंगे।

एक Successful Travel Blogger वही है जो उस ऐतिहासिक स्थल के बारे में न सिर्फ रिकॉर्ड करें बल्कि उस Video को इतनी बारीकी से एडिटिंग करें कि सामने वाले को उसमें किया गया उसका काम दिखे। उस Video या ब्लोग्स से यदि किसी व्यक्ति को Value मिलती है तो वह आपको काफी पसंद करेगा, और आपके लिखे Blogs को पढ़ेगा।

11. सोशल मीडिया का ज्ञान | Know The Role of Social Media

आपने खूब मेहनत से एक Video Record किया और उसे Edit भी किया लेकिन यदि आप उसे अपने Social Media Platform पर Share नहीं करेंगे तो लोग आपको जानेंगे कैसे? आपके कामों को जानने के लिए उन्हें आपके Video और Blogs को पढ़ना होगा।

आप अपने Viewers को एवं पाठकों को अपने द्वारा किए गए कार्यों को Social Media से जुड़कर बताना पड़ेगा ताकि जब कभी भी वह आपके पास एक बार आए तो आपके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा किए बिना ना रह पाए।

आपके द्वारा किया गया Travel Field में योगदान उन्हें काफी अच्छा लगे इसके लिए आपको खूब मेहनत से Video और Blogs लिखते रहना होगा और अपनी क्षमता का पूरा इस्तेमाल करना होगा।

12. वेबसाइट बनाये और ब्लॉग लिखे | Make a Travel Website

एक Successful Travel Blogger बनने के लिए आपको एक Platform की जरूरत पड़ेगी फिर चाहे वह YouTube हो Instagram हो या फिर एक Website हो। आप किसी स्थल पर जाते हैं तो उसका Video Record करें और साथ ही साथ उसके बारे मे अपना View Point रखें और यही कार्य यदि आप एक Website के माध्यम से Blogs लिखकर बताएंगे तो यह सोने पर सुहागा वाली बात होगी।

Blogs लिखने के लिए आपके पास Content तो है ही साथ में आपका जब एक View Point भी उनसे जुड़ जाता है तो लोग आपसे Connect करने लगते हैं और उस स्थल पर जाने पर अपनी इच्छा जाहिर करने लगते हैं, स्थान विशेष के बारे में और भी अधिक जानकारी के लिए आपके और भी Blogs पढ़ने लगते हैं और इस तरीके से आप उनके बीच में एक Successful Travel Blogger बन पाते हैं।

Read Also : यात्रा ब्लॉग के लिए कुछ बेहतरीन उपविषय | Micro niche for travel blog in 2023

FAQ

किस प्रकार से एक सक्सेसफुल ट्रेवल ब्लॉगर बना जा सकता है ?

एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास कुछ ख़ास गुण होने चाहिए जैसे की : आपको ट्रेवल ब्लॉगर बनने के लिए passionate होना होगा और जिस स्थान विशेष की यात्रा पर जाए उसके बारे में विस्तृत जानकारी दे।

क्या ट्रेवल बनकर पैसे बनाये जा सकते है ?

हाँ बिलकुल

एक ट्रेवल ब्लॉगर कैसे बना जा सकता है ?

एक ट्रवेल ब्लॉगर बनने के लिए आपको एक्सपेरिएंस के साथ साथ एक प्लेटफार्म जैसे की वेबसाइट की जरूरत पड़ेगी जहाँ आप अपने विचार ब्लोग्स के जरिये लोगो को प्रस्तुत कर सकते है।

क्या ट्रेवल ब्लॉगर घूमने फिरने के लिए बड़ी कंपनियों से पैसे मिलते है ?

हाँ बिलकुल कुछ परिस्थिति में ट्रेवल ब्लॉगर को Free Offers दिया जाता है।

एक ट्रेवल ब्लॉगर की सल्लरी कितनी होती है ?

ये बता पाना तो बेहद मुश्किल है क्यूंकि एक ट्रेवल ब्लॉगर कितनी मेहनत अपने ब्लॉग के लिए करता है वही निर्धारित करता है की वह महीने का या फिर सालाना कितने पैसे बना पायेगा।

Conclusion

तो आज के इस ब्लाग में हमने 10 से ज्यादा टिप्स जो आपको एक Successful Travel Blogger बनने में मदद करेंगे की चर्चा की है। इस ब्लॉग इस ब्लॉक में सुझाए गए टिप्स को अपनाकर आप एक सक्सेसफुल ट्रैवल ब्लॉगर बन पाएंगे।

दोस्तों यह तो एक शुरुआत है इसके बाद आगे चलकर जब आप एक Successful Travel Blogger बनेंगे तो आप इससे अच्छे खासे पैसे भी कमाने लगेंगे जैसे कि आजकल के Travel Blogger करते हैं विदेशों में घूमते हैं, महंगी होटल में ठहरते हैं, खाना वगैरह खाते हैं, उनकी संस्कृतियों का लुफ्त उठाते हैं ऐसा आप भी कर सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको इस Blogs में लिखे गए उन सभी Important Tips को Follow करना होगा।

शुरुआती मेहनत आपको एक न एक दिन जरुर रंग लाएगी। आज का या Blog आपको कैसा लगा Comment Section मे जरूर बताएं। धन्यवाद।

Leave a Comment