दोस्तों UAE गल्फ का एकलौता ऐसा देश है जिसने अपने लगातार विकास के जरीये पूरी दुनिया को चौंका सा दिया है.
एक समय यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ रेत ही रेत ही थी और आज यहाँ पर दुनिया भर से लोग व्यवसाय रोजगार एवं पर्यटन के लिए खींचे चले आ रहे है.
यह दुबई की चकाचूंध ही है जिसने पुरे गल्फ देशों में अपनी धाक जमाई हुयी है.
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम दुनिया की सबसे खूबसूरत इमारत कही जाने वाली म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर के बारे में बात करेंगे साथ ही इसके इतिहास और पर्यटन की दृस्टि से कुछ महत्वपूर्ण बातों को भी जानेंगे.
म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर दुबई [Museum of the future calligraphy meaning]
दोस्तों यूँ तो दुबई के पास में एक से बढ़कर एक नगीने है जिनका पूरी दुनिया में कोई मुकाबला ही नहीं फिर चाहे बात दुनिया की सबसे लम्बी इमारत बुर्ज खलीफा की हो या फिर पाम-अल-जुमेराह की.
अब तो इस लिस्टमे एक और नगीना जुड़ गया है जिसे हम म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर के नाम से जानते है. यह म्यूजियम 23 Feb से सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है.
यूँ तो यह एक गोलाकार इमारत है लेकिन इसके हिस्से कुछ ना कुछ बातों की और इशारा भी कर रहे है जैसे कि – इसका गोलाकार भाग मानवता को दर्शाती है तो वही इसका बेस यानी की इमारत का निचला हिस्सा हमारी पृथ्वी को प्रदर्शित कर रहा है और इस इमारत का बीच वाला भाग शुन्य को प्रदर्शित कर रहा है.
इस इमारत को किला डिज़ाइन आर्किटेक्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया है और बुरो हप्पोल्ड इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी द्वारा इसे निर्मित किया गया है.
यह इमारत को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील को आधार बनाया गया है और साथ ही यह लगभग 30548 स्क्वायर मीटर के भाग को घेरे हुए है.
आप यह जानके आश्चर्यचकित हो जायेंगे की इस इमारत को बनाने में रोबोट का भी इस्तेमाल किया गया है. जो वाकई अपने आप में बड़ी बात है.
इसे पढ़ें – जानिए फर्स्ट क्लास, बिज़नेस क्लास और इकॉनमी क्लास फ्लाइट में अन्तर
टिकट फीस [museum of the future tickets]
इस बिल्डिंग को पर्यटन की दृस्टि से ही बनाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग दुबई के भविष्य की योजनाओं से अवगत हो पाएं.
यह म्यूजियम सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक पुरे सप्ताह खुला रहेगा. आइये एक नजर डालते है टिकट फीस पर-
3 साल से छोटे बच्चों के लिए | AED = 0/- |
3 साल या फिर उससे ऊपर के लिए | AED = 145/- |
दिव्यांग जन के लिए | AED = 0/- |
म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर का टिकट हासिल करें | Click here |
इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में सऊदी जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर इमारत तक कैसे पहुचें [How to reach]
दोस्तों इस म्यूजियम इमारत तक पहुंचने के लिए आप दुबई मेट्रो या फिर दुबई बस सर्विस की भी सहायता ले सकते है. यहां से आप सीधे ही इस इमारत तक पहुँच जायेंगे.
इसके आलावा पैदल या फिर साइकिल राइडर्स के लिए बतौर सेल्फ पार्क एरिया भी बनवाया गया है, ताकि आप सुरक्षित म्यूजियम तक पहुँच पाएं.
इसे पढ़ें – काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें
म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर इमारत का मैप [Museum of the future map]
सवाल जवाब [Some FAQ]
इस इमारत पर अरबी भाषा में दुबई के भविष्य से सम्बंधित कविता लिखी गयी है यानी दुबई के आने वाले कल के बारे में
जी नहीं इस इमारत में दुबई के भविष्य को दिखाया गया है
इस इमारत को किला डिज़ाइन आर्किटेक्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया है
136 M $ डालर
कुल 7 फ्लोर
Al Fahidi Fort
30548 स्क्वायर मीटर
77 Meter OR 225 Feet
2948 ₹
Important Tags : dubai ki museum of the future hindi, Dubai museum, Museum of the future dubai in hindi, Dubai tourism, Dubai future, museum of the futre hindi, dubai ki museum of the future hindi, museum of the futre hindi