संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा कैसे करे? जाने मानदंड एवं पात्रता | How to travel USA

यूँ तो संयुक्त राज्य अमेरिका देश को किसी तारीफ की आवश्यकता है नहीं लेकिन फिर भी यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था होने की वजह से लाखों लोगों के सपनो का देश भी है। जिस प्रकर से यूरोप पुरे विश्व भर के लोगों की ख़ास एवं पसंदीदा जगह होने से आम भारतीय में काफी प्रसिद्ध है उसी प्रकार से america एवं उसकी currency का भी काफी क्रेज हम indians में दिखलाई पड़ता है।

दोस्तों यूँ तो अमेरिका का visa प्राप्त करना किसी अखाड़े में युद्ध लड़ने से कम नहीं होता है, लेकिन फिर भी लोग इस देश में Tourism, Business एवं job के सम्बन्ध में इस देश में आना चाहते है। एक आम भारतीय हो या फिर खास इस देश का visa प्राप्त करना काफी कठिन होता है। खासतौर पर covid के बाद से ही इस देश में प्रवेश को लेकर वीसा संबंधी कई नयी परिवर्तन किये गए है।

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा कैसे करें? इसके बारे में चर्चा करेंगे। इसके आलावा हम इस blog में आपके भारत से लेकर अमेरिका की जमीं तक पहुंचने एवं वहां पर रहने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे।

अमेरिकी वीसा [Visa Requirements]

संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा कैसे करे ? जाने मानदंड एवं पात्रता | How to travel USA

वीसा,वीसा और वीसा यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता है जिसके बिना हम किसी भी देश में प्रवेश नहीं पा सकते है। कुछ देश को छोड़ दे तो बाकी देश बिना वीसा एवं पासपोर्ट के आपको अपने देश में प्रवेश ही नहीं करने देते है। ज्यादातर भारतियों को अमेरिका में रहने घूमने एवं बिज़नेस करने के लिए वीसा की अत्यंत आवश्यकता होती है। आपने अमरीकी B-1 visa और B-2 visa के बारे में तो जरूर ही सुना होगा। जहां B-1 वीसा आपको business करने एवं B-2 वीसा tourism के लिए दिया जाता है।

तो अमेरिका वीसा प्राप्त करने के लिए आपके पास valid passport, photographs, bank statement, financial documents के साथ साथ official website पर जाकर US visa के लिए apply करना होगा।

आवेदन देने के कुछ हफ़्तों या फिर महीनों के बाद आपको interview के लिए बुलाया जाएगा जहाँ आपसे आपके बारे में तथा आप अमेरिका क्यों आना चाहते है इसके बारे में पूछा जायेगा तो बिना किसी झिझक के आप इंटरव्यू देने जाएँ और वीसा प्राप्त करें।

Read more : अमेरिकी मैरिज ग्रीन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी

फ्लाइट बुकिंग [Booking Flights]

संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा कैसे करे ? जाने मानदंड एवं पात्रता | How to travel USA

एक बात जब आपका वीसा एप्रूव्ड हो जाये तो आपको फ्लाइट बुक करनी होगी। इसके लिए आपको भारत से अमेरिका की डायरेक्ट फ्लाइट के बारे में सर्च करना होगा। इसके लिए आप विभिन्न flight company के official website पर विजिट भी कर सकते है।

वैसे माँ आपको ये बता दू की एयर इंडिया की डायरेक्ट फ्लाइट भारत से अमेरिका उपलब्ध करवाती है। कई बारे कुछ फ्लाइट कंपनी कुछ देशो की यात्रा पर जाती है उसके बाद वहां से डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा प्रदान करती है। तो यह आपको निर्णय लेना होगा की आपको डायरेक्ट फ्लाइट से america जाना है या फिर अन्य देशो में घूमते हुए।

लेकिन इस बात का खास ध्यान रहे की यह यात्रा काफी खर्चीला होने वाला है। तो ध्यान अपने फ्लाइट सौंपने के टिकट्स को चेक करते रहें। फ्लाइट टिकट्स चेक करने के लिए आप makemytrip, kayak एवं expedia com usa जैसी travel website पर visit भी कर सकते है।

Read More: अमेरिका L1 वीसा क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें ? US L1 visa

होटल बुकिंग [Accommodation Options]

hotels
hotels

फ्लाइट टिकट बुक करने के पश्चात अब बारी आती है होटल्स एवं होस्टल्स की जहाँ पर आप रहने वाले होते हो। ज्यादातर देशो में आपको उस देश में प्रवेश करने से पहले ही होटल्स की बुकिंग्स करवा लेनी होती है। यह काफी जरुरी भी होता है। आप अपनी बजट एवं सुविधा के अनुसार होटल्स का चयन कर सकते है।

चुकी अमेरिका एक खर्चीला देश है तो ऐसे में आप होटल्स में ज्यादा पैसे न खर्च करके होस्टल्स, गेस्ट हाउस की भी बुकिंग्स करवा सकते है। इसके लिए आप Booking.com, Airbnb, and Hotels.com इत्यादि वेबसाइट को विजिट कर सकते है।

Read More: H1-B वीसा क्या है, और इसे कैसे प्राप्त करें? | US H1-B Visa

जरुरी चीजों की पैकिंग [Packing Essentials]

संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा कैसे करे ? जाने मानदंड एवं पात्रता | How to travel USA

तो अब आपके पास अमेरिकी वीसा मिल गया, फ्लाइट्स और होटल्स की भी बुकिंग्स हो गयी है तो अब आगे क्या ? आगे हम बताते है ना! दोस्तों वीसा मिलने के पश्चात जो ख़ुशी मिलती है वो देखने लायक होती है। होटेसल और फ्लाइट टिकट्स के बाद अब बारी आती है पैकिंग्स की। ज्यादातर भारतीय पैकिंग्स पर ध्यान नहीं देते है।

लेकिन आपको अमेरिका जाना है तो वहां के नियम और कानून को भी जनन होगा और साथ ही साथ काम से कम सामान ले जाना होगा यानी बेहद ही जरुरी चीजे ही आप ले जाएँ। ह्म्म्म से ज्यादातर लोग बहुत सारा सामान पैक कर लेते है और जब फ्लाइट लेने की बार आती है तो हमारा लुग्गेग ज्यादा भरी होने की वजह से हमे ज्यादा पैसे देने पड़ते है तो ध्यान रहे आपको कम से कम और जरुरी चीजें ही साथ ले जानी चाहिए।

यहाँ मैंने कुछ टिप्स आपके लिए बताये है जो आपके अमेरिकी यात्रा को और साथ ही साथ आपके कंधे के भार को कम भी करेंगे।

  1. मौसम के अनुकूल कपड़ों का चुनाव करें, चूँकि अमेरिका उत्तरी गोलार्ध में स्थित है तो वहां ठण्ड ज्यादा पड़ती है तो इस बात का खास ख्याल रखें।
  2. आपको अपने जूतों का ख़ास ख्याल रखना होगा। फिर चाहे आप घूमने जा रहे हो या फिर अन्य काम से।
  3. आज कल के इस टेक्नॉलजी वाले दुनिया में भला कौन होगा जो स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप का प्रयोग न करता हो। दोस्तों आपको अपने लैपटॉप और स्मार्टफोन को चार्ज रखने के लिए एडाप्टर और चार्जर अपने बैग में रख लेना होगा नहीं तो आप रस्ते भर परेशां ही हो जायेंगे।
  4. यदि आप बीमार है या फिर आप किसी डॉक्टर के अनुसार दवा वगैरह खा रहे है तो इस बात का खास ख्याल रखें की उन जरुरी मेडिसिन की लिस्ट बना कर रख लेवें।
  5. पासपोर्ट वीसा एवं इन्शुरन्स डॉक्यूमेंट को भी साथ रख लेवें।

Some FAQ

अमेरिका यात्रा के लिए मुझे वीजा की आवश्यकता है?

हाँ, भारत से अमेरिका यात्रा करने के लिए आमतौर पर आपको वीजा की आवश्यकता होती है। यात्रियों के लिए सबसे आम वीजा श्रेणियां B-1 (व्यापार) और B-2 (पर्यटन) होती हैं।

यात्रा के दौरान मुझे कौन-कौन से दस्तावेज ले जाने चाहिए?

आपको अपना पासपोर्ट, वीजा, पहचान पत्र, यात्रा बीमा और यात्रा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ले जाना चाहिए।

भारत से अमेरिका का उड़ान कैसे बुक करें?

आप भारत से अमेरिका के लिए उड़ान विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और यात्रा एजेंसियों के माध्यम से बुक कर सकते हैं, जैसे कि Expedia, MakeMyTrip, और Kayak। बेहतर सौदों के लिए आगे से ही बुक करना उत्तम होगा।

अमेरिका में कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल कौन-कौन से हैं?

अमेरिका में कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल हैं जैसे कि स्टेचू ऑफ लिबर्टी, टाइम्स स्क्वायर, ग्रांड कैन्यन, हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम, और वाल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिज़ॉर्ट।

अमेरिका में अकेले यात्रा करना सुरक्षित है?

हाँ, अकेले अमेरिका में यात्रा करना सामान्यतः सुरक्षित होता है। हालांकि, सतर्कता बरतना और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना महत्वपूर्ण है।

अमेरिका यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय क्या है?

अमेरिका यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय निर्भर करता है आपके चुने गए स्थान और आपकी कार्यक्रम रचना पर। आपके इच्छित स्थान की मौसम और आयोजनों की जानकारी के आधार पर सही समय तय करें।

Leave a Comment