इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा | What is Travel Insurance ?

दोस्तों गर्मिंयों की छुट्टियां हो या फिर किसी त्यौहार पर मिलने वाली छुट्टियां इस छुट्टियों को मनाने के उद्देश्य से हम एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करते है।

यह छुट्टियां हमारे मन और मस्तिष्क दोनों को फिर से तरोताजा रखने में मदद करती है।

लेकिन हम तो छुट्टी मनाने के लिए निकल तो पड़ते है लेकिन सबसे जरुरी बात को हम भूल जाते है। वह जरुरी बात है – यात्रा बीमा।

1. क्या होता है यात्रा बीमा [What is Travel insurance and its Benefits]

यात्रा बीमा का अर्थ होता है – यात्रा के दौरान हुए नुकसान की पूर्ति करना

अक्सर हम यात्रा करते समय इस छोटी सी चीज़ के महत्व को नजरअंदाज कर देते है। हम सोचते है की क्या ही हो जायेगा एक छोटा सा यात्रा बीमा लेकर।

लेकिन ऐसा नहीं है। यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षा और उस क्षतिपूर्ति को पूरा करने का काम करती है यह यात्रा बीमा।

नीचे मैंने इसके लाभ को बताया है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें और अपना अमूल्य समय और संसाधन दोनों ही बचाएं।

इसे पढ़ें – यात्रा करते समय कुछ सावधानियां

2. यात्रा बीमा की जरुरत क्यों पड़ती है ? [Why we need travel insurance ?]

हम एक उदाहरण से समझने का प्रयास करते है। मान लीजिये की दो बन्दे है एक का नाम है नीरज और दूसरे का नाम है धीरज। दोनों ही घूमने के बेहद शौक़ीन है।

नीरज अपने यात्रा के दौरान कुछ खास ख्याल नहीं रखता है और वही धीरज अपने यात्रा से सम्बंधित कार्यों को अच्छे तरीके से करता है।

यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ धीरज ही यात्रा बीमा करवाता जो की उसे मात्र 200 रूपये प्रतिदिन अपनी बीमा कंपनी को देना पड़ता है।

दोनों ही लोग घूमने के लिए निकलते है। जब उन दोनों की यात्रा ख़तम हो जाती तो यकायक उनकी नजर अपने सामान पर पड़ती है, दोनों हैरान हो जाते है और घबराहट के मारे उसे ढूंढने का प्रयास करते है।

लेकिन कोई लाभ नहीं मिलता है। जहाँ एक तरफ नीरज परेशान हुए जा रहा था वही धीरज अपने सामान के प्रति चिंतित तो था लेकिन नीरज की अपेक्षा वह ज्यादा दुखी भी नहीं था।

उसने अपनी बीमा कंपनी को अपने सामान के खो जाने के बारे में बताया और बीमा क्लेम किया। जिससे उसे उसका सामान तो नहीं मिला लेकिन एक संतोषजनक धन मिला। यह धन उसके सामान के खो जाने के बराबर था।

आप सोच रहे होंगे की मैंने इतनी बड़ी कहानी क्यों सुना दी सीधा-सीधा भी तो बता सकते थे।

लेकिन दोस्त यदि इस कहानी को यहाँ पर नहीं बताया जायेगा तो इसे आप अपने ऊपर लेकर समझ नहीं पाएंगे।

और फिर मैं यहाँ पर आपकी परेशानी को दूर करने के लिए आया हूँ ना की परेशानी बढ़ने के लिए। इसलिए छोटी यात्रा हो या फिर बड़ी यात्रा हो यात्रा बीमा जरूर करवाएं।

इसे पढ़ें – UAE काम के तलाश में जाना चाहते है तो जानिए वीजा के लिए कैसे आवेदन करना है ?

3. यात्रा बीमा के प्रकार [Types of Travel insurance]

अब तक हमने यह जाना की यात्रा बीमा क्यों जरुरी है ?

अब हम यह जानने का प्रयास करते है की यदि हम यात्रा बीमा खरीदने की सोच रहे तो किस प्रकार या कौन सी यात्रा बीमा को चुना जाये। बजाज फिनसर्व के मुताबिक यात्रा बीमा कुल 8 प्रकार की होती है।

What is Travel Insurance ? इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा

वैसे तो मुझे इन्हे विस्तार से बताने की जरुरत तो नहीं है लेकिन फिर भी यदि आपको इनके बारे में और जानना है तो कमेंट में बताएं। हम जल्द ही इस पोस्ट को आपके अनुसार अपडेट कर देंगे।

*आप अपनी सहूलियत और बजट के अनुसार इन यात्रा बीमा को जाने और पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही इन्हे खरीदें।

इसे पढ़ें – प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है

4. बीमा के लिए जरुरी योग्यता [Travel insurance eligibility]

दोस्तों ये बीमा कुछ आवश्यक शर्तों पर अपनी सुविधाएँ प्रदान करती है। यदि आप इनकी शर्तों को पूरा करते है तभी ये कंपनियां आपको अपने बीमा के सुविधा को देती है।

नीचे कुछ जरुरी शर्तें मैंने बताई है जो लगभग सभी बीमा कंपनियां अपनाती है।

लेकिन फिर भी कोई शर्त छूट जाती है तो आपसे निवेदन है की कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं ताकि आपकी इस अमूल्य जानकारी को सभी के साथ साझा की जा सके।

What is Travel Insurance ? इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा
  • यदि आप एक स्टूडेंट है और विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते है तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए.
    • ध्यान रहे की ये बीमा कपनियां आपको स्टूडेंट यात्रा के अनुसार ही बीमा का लाभ सुनिश्चित करती हैं.
    • इस बीमा का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 16 साल से लेकर 35 साल की होनी चाहिए
  • यदि आप अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा पर निकले है तो ऐसी स्थिति में ये बीमा कंपनियां केवल और केवल पति पत्नी और दो बच्चो को ही इस यात्रा बीमा का लाभ सुनिश्चित करती है.
    • लेकिन ध्यान रहे आपकी उम्र 18-60 वर्ष वही बच्चो की उम्र 6 महीने से लेकर 21 वर्ष की हो सकती है.
  • यदि कोई बुजुर्ग व्यक्ति यात्रा बीमा का लाभ लेना चाहे तो उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • यदि आप किसी स्कूल या फिर किसी अन्य ग्रुप के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं तो ऐसी स्थिति में ये बीमा कंपनियां अधिकतम 10 व्यक्तियों को ही यात्रा बीमा का लाभ देती है.

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

5. घरेलु एवं अंतर्राष्ट्रीय यात्रा बीमा का लाभ [Benefits of travel insurance]

आजकल जितना महत्व घरेलू यात्रा का उतना ही अधिक महत्व अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का है।

यदि हमने इस यात्रा के दौरान यात्रा बीमा ख़रीदा है तो हमें कुछ बातों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आइये देखते है वह कौन कौन सी बाते है जिनसे हमें इस यात्रा बीमा का लाभ मिलेगा।

What is Travel Insurance ? इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा
  • चिकित्सा सम्बंधित कारण –
    • भगवान ना करे की ऐसा आपके साथ कोई भी घटना घटित हो.
    • लेकिन फिर भी यदि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो सबसे पहले अपने यात्रा बीमा का लाभ उठायें और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें.
  • यदि आपका सामान खो जाये –
    • यात्रा के दौरान यदि आपका सामान चोरी हो जाता है या फिर किसी प्रकार से छूट जाता है तो आपको अपना यात्रा बीमा का लाभ अवश्य मिलेगा.
    • ऐसी स्थिति में आपको अपना यात्रा बीमा क्लेम करना होगा और आपको आपके बीमे के अनुसार पैसे मिल जायेंगे. जो कही ना कही आपके इस सामान की क्षतिपूर्ति का कार्य करेंगे.
  • यात्रा में देरी या प्लान स्थगित होने की स्थिति में –
    • मान लीजिये की आपका कोई यात्रा का प्रोग्राम है और अचानक ही किसी वजह से अपना यह प्रोग्राम स्थगित या कैंसिल करना चाहते है तो आप इसे बेशक कर पाएंगे.
    • यदि आपने इस दौरान यात्रा बीमा नहीं करवाया है तो आपको कुछ भी फायदा नहीं मिलेगा और शायद ही आपके टिकट के पैसे एयरलाइन्स वापस करें.
    • लेकिन यदि आपने यात्रा बीमा करवाया है तो आप बिलकुल निश्चिन्त रहें.
    • यात्रा स्थगित हो या फिर अगले महीने हो आपको कोई लोड लेने की जरूरत नहीं है .
    • क्यूंकि यदि आपने किसी भी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी से यात्रा बीमा करवाया है तब तो आपको आपके पैसे ना सिर्फ मुलेंगे बल्कि आप चाहे तो इसे अगले महीने के लिए भी एडवांस में रख पाएंगे. हैं ना मजेदार बात
  • कुछ देशों द्वारा इसे मंजूरी देना –
    • यदि आप विदेशों में यात्रा करना चाहते है तब तो आपको यह भी पता होगा की कुछ देश जैसे की यूरोपियन अमेरिकन एवं खाड़ी देश अपने यहाँ पर आने वाले पर्यटकों या यात्रियों के लिए यात्रा बीमा करवाने पर जोर देती है.
    • यहाँ तक की यदि आप उनके देश में जाने की इच्छा रखते है तो आपको वीजा के साथ साथ ट्रेवल इंश्योरेंस या यात्रा बीमा करवाना अनिवार्य है.
    • यदि आपने यात्रा बीमा नहीं करवाया है तो यह देश अपने यहाँ पर आने के लिए वीजा ही नहीं देंगे.
    • इसलिए बेहतर है की आप अपना यात्रा बीमा जरुर करवा लें. यह आपके ही फायदे की बात है.
  • पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के खो जाने पर –
    • यदि आप किसी देश में यात्रा कर रहे हो और अचानक से उस देश की पुलिस ने आपसे आपका पासपोर्ट मांग लिया तो जाहिर है आप उसे अपना पासपोर्ट और वीजा दिखाएंगे.
    • मान लीजिये की आपका पासपोर्ट और वीजा जैसे जरुरी कागजात ही सफर के दौरान खो जाएँ तो ? ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? क्यूंकि आपके रोने धोने से भी कुछ नहीं होगा.
    • ऐसी विपरीत एवं कठिन परिस्थिति में आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपने पासपोर्ट के खोने की रिपोर्ट लिखवानी होगी और साथ ही साथ अपने देश के दूतावास में संपर्क करना होगा.
    • यह दूतावास किसी भी देश की राजधानी में स्थित होता है.
    • हमारे प्यारे भारत देश में भी यह दूतावास नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है. यहाँ पर लगभग सभी देशों के दूतावास स्थित है.
    • तो यह बात हो गयी की आपका पासपोर्ट और वीजा खो जाये तो आप क्या करेंगे लेकिन ठहरिये जनाब आपने रिपोर्ट तो कर दी लेकिन उस दौरान आपके क्षतिपूर्ति का ख्याल रखने के लिए जो यात्रा बीमा लिया था उसे क्लेम करिये और आप बीमे के अनुसार ही आपको रकम मिल जाएगी.
    • तो देखा कितना बड़ा फायदा हुआ सिर्फ एक छोटा सा यात्रा बीमा करवाने का.
  • अन्य दुर्घटनाओं से बचाव के लिए –
    • मान लीजिये की आप फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक टूरिस्ट वीसा पर घूमने के लिए आये है और आपने एक कार भी ली है ताकि आप अच्छे से घूम सकें.
    • लेकिन यह कार किसी व्यक्ति के ऊपर चढ़ जाती है या किसी भी प्रकार की दुर्घटना घट जाती है तो ऐसे स्थिति में आप क्या करेंगे. यह अपना देश तो है नहीं की आप कहीं भी भाग निकलोगे ? ऐसी स्थति में यदि आपने यात्रा बीमा करवाया है तो आपको कुछ रहत मिलेगी.
    • इस रहत का कार्य ही ये बीमा कंपनियां करती है. इसलिए बेहतर होगा की जब कभी भी आप यात्रा करें फिर चाहे वह छोटी से छोटी हो या फिर विदेश यात्रा हो आप जरूर यात्रा बीमा करवायें.
    • यह आपकी सेहत के साथ साथ आपके परिवार के लीये भी लाभदायक सिद्ध होगा.

इस पढ़ेंसऊदी में काम की तलाश में जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा के लिए आवेदन कैसे करना है?

6. कहाँ से खरीदें [Where to buy travel insurance]

तो ये सब बातें हो गयी की यात्रा बीमा के लाभ क्या क्या है।

अब आइये बात करते है की आखिर हमें कहाँ से इस यात्रा बीमा को खरीदना होगा ? कोई तो जगह होगी जहाँ से हमें इस यात्रा बीमा को खरीदना होगा ?

तो मैं आपको बता दू की यात्रा बीमा के लिए अपने देश में अलग अलग कंपनियां कार्य करती है और अपने आकर्षक दाम और छूट के माध्यम से वह ग्राहकों को आकर्षित करती है।

यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आपको किस कंपनी का बीमा लेना चाहिए।

नीचे कुछ बीमा कंपनियों के नाम और उनके द्वारा दिये गए ऑफर्स के बारे में मैंने बताया है। इनमे से आपको जो भी अच्छा लगे उसे खरीद लीजिये और अपने यात्रा को एक यादगार लम्हों में शामिल करें –

Aditya Birla Travel InsurancePolicybazaar.com
Bajaj Allianz Travel InsuranceICICI Lombard Travel Insurance
HDFC Ergo Bharti AXA Travel Insurance
Tata AIG Travel InsuranceSBI General Insurance

मैं जल्द ही इन सभी कम्पनीज के यात्रा बीमा के नियमो सहित पूरी जानकारी लेकर उपलब्ध होऊंगा।

चूँकि यदि मैंने इसी पोस्ट में इन सभी कम्पनी के यात्रा बीमा को शामिल कर लिया तो यह काफी लम्बा पोस्ट हो जायेगा।

और संभव है की आप इस पोस्ट को पूरा भी ना पढ़ें। यदि आप इस पोस्ट को पूरा नहीं पढ़ पाए तो मेरी मेहनत बेकार हो जाएगी इसलिए मैंने अलग से इन सभी के बारे में बताने के निर्णय लिया है।

जल्द ही इसके बारे में अपडेट आ जायेगा।

7. यात्रा बीमा का क्लेम कैसे करें [How to claim Travel insurance]

यात्रा के दौरान हुए किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति के लिए आपको अपनी बीमा कम्पनी को सूचित करना पड़ता है।

एक बार यह सुचना पहुंचने पर बीमा कंपनी आपके द्वारा करवाये गए यात्रा बीमा को जांचती है और कुछ कागजातों या दस्तावेजों को आपसे मांगती है ताकि यात्रा बीमा का दावा करने वाले की पुष्टि हो जाये।

What is Travel Insurance ? इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा

यदि आपको भी यात्रा बीमा क्लेम करना है तो आपको नीचे दी गयी दस्तावेजों को अपनी बीमा कम्पनी को दिखाना होगा।

  • बीमा करवाने वाले व्यक्ति का नाम.
  • फ़ोन नंबर एवं ईमेल.
  • यदि आप विदेश यात्रा पर है तो आपसे पासपोर्ट माँगा जायेगा.
  • घटना स्थल के विषय में जानकारी मांगी जाएगी जैसे तिथि समय लोकेशन इत्यादि.
  • आपकी देखभाल करने वाले डॉक्टर का बयान.
  • यात्रा बीमा का नंबर जो की बीमा कागज के बाएं तरफ होता है.
  • घटना का विवरण जैसे की चोरी एक्सीडेंट वगैरह.

एक बार यह जानकारी सत्यापित हो जाने के बाद आपको, आपकी बीमा के अनुसार रकम आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।

और पढ़ें –

8. सवाल जवाब [FAQ]

1. क्या सभी देशों के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी जरुरी है ?

जी नहीं लेकिन यदि आप अंटार्कटिका क्यूबा क़तर UAE, Ecuador रूस कुछ यूरोपियन देश अमेरिका तुर्की इत्यादि देशो में यात्रा के लिए जा रहे है तो यह आपके लिए बेहद जरुरी है नहीं तो आपको वीसा ही नहीं मिलेगा।

2. मुझे खाड़ी देशों में काम के लिए जाना है क्या मुझे work-Permit के लिए यात्रा बीमा करवाना जरुरी है ?

भारत में ज्यादातर बीमा कम्पनियाँ work-Permit के लिए बीमा नहीं उपलब्ध करवाती है। लेकिन यदि आप करवाना चाहते है तो आपको किसी विदेशी कम्पनी से सम्पर्क करना होगा।

3. क्या बिज़नेस यात्रा करने वाले व्यक्ति ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी करवा सकते है ?

हाँ जरूर आप ले सकते है।

4. यदि मैं इमीग्रेशन वीसा पर हूँ तो क्या मुझे ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी करवाना जरुरी है ?

हाँ, आप यात्रा बीमा ऑनलाइन खरीद सकते हैं, भले ही आप इमिग्रेशन वीज़ा पर यात्रा कर रहे हों।

5. इमरजेंसी असिस्टेंस सर्विस प्रोवाइडर क्या होता है ?

इसका अर्थ होता है की यदि आपके साथ कोई भी दुर्घटना घटती है तो यह बीमा में ही संकलित सर्विस आपको तत्काल रूप से दी जाती है।

6. क्या मुझे एक ही यात्रा के लिए एक से अधिक पॉलिसी जारी की जा सकती हैं ?

नहीं ऐसा नहीं होता है।

7. मुझे ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी खरीदने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चहिये ?

कुछ भी नहीं चाहिए यदि आप ऑनलाइन खरीद रहे है तो आपको अपने वैरिफ़िएड जीमेल से साइन इन करके भुगतान कर दीजिये।

8. मुझे अपनी ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी को कैंसिल करवाना है क्या करना होगा ?

अपने ट्रेवल इन्शुरन्स को कैंसिल करने के लिए आपको अपने पालिसी प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। यात्रा रद्द होने की स्थिति में आपको अपने पासपोर्ट के साथ अपने प्रोवाइडर को दिखाना होगा। ध्यान रहे पालिसी खरीदने के 14 दिनों के भीतर ही आपको यह कार्य करना होगा।

9. मैंने अपनी ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी को कैंसिल करवाया है क्या मुझे मेरे पैसे वापस मिलेंगे ?

हाँ बिलकुल लेकिन समय लगेगा। यह आपके सर्विस प्रोवाइडर पर भी निर्भर करता है की कितना समय में वह आपके पैसे रिफंड करेगा।

10. ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी कितने दिनों तक वैध रहती है ?

180 दिनों तक

9. निष्कर्ष [Conclusion]

तो दोस्तों ये रही कुछ यात्रा बीमा से संबधित प्रमुख बाते। उम्मीद करता हूँ की आप सभी हमारे द्वारा दी गयी इस अमूल्य जानकारी से सहमत होंगे और भविष्य में इसका लाभ भी उठाएंगे।

आज के लिए बस इतना ही अगले पोस्ट में अलग अलग कम्पनीज के यात्रा बीमा के बारे में जानेंगे और यह भी पता करेंगे की आपके लिए कौन सा प्लान या कंपनी बेहतर रहेगी।

तो हमारे द्वारा अगले पोस्ट को पढ़ना ना भूलें । हो सकेगा तो मैं अगले पोस्ट के लिए लिंक जल्द ही शेयर कर दूंगा।

Leave a Comment