सऊदी वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Saudi Arabia visa in Hindi

प्रतिवर्ष हमारे देश से हजारों की संख्या में लोग मध्य एशियाई देश जैसे – दुबई, ईरान, बहरीन, कुवैत एवं सऊदी अरब में काम की तलाश में जाते है।

इसके आलावा अधिकाधिक संख्या में पर्यटक और छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भी जाते है।

लेकिन इन देशों की सरकारों ने अपने देश में प्रवेश के लिए कुछ नियम बनाये है जिन्हे हम सभी को फॉलो करना पड़ता है। जिसे हम प्रमुख रूप से वीसा के नाम से जानते है।

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की यदि हमें सऊदी अरब जाना है तो हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा।

इसके आलावा हम सऊदी वीसा के विभिन्न पहलुओं की भी बाते करेंगे ताकि जब कभी भी आप सऊदी वीसा के लिए जाएँ तो आपको निराश ना होना पड़ें।

तो आइये देखते है सऊदी वीसा के पूरी प्रक्रिया को –

Table of Contents

1. सऊदी अरब द्वारा दिए जाने वाले वीसा [Types of Saudi Visa]

दोस्तों सऊदी सरकार अपने यहाँ पर आने वाले पर्यटकों या कामगारों को लगभग 15 प्रकार के प्रकार के वीसा उपलब्ध करवाता है।

सरकारी वीजाप्रीमियम रेजीडेंसी वीजा
राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा नवजात वीजा
राजनयिक मिशन और संगठन वीजा एक्जिट/री-एंट्री वीजा
पर्यटन वीजा फैमिली विजिट वीजा
व्यापार यात्रा वीजासाथी वीजा
रोज़गार वीसाव्यक्तिगत यात्रा वीजा
निवास वीसा धार्मिक वीजा

आइये जानते है सऊदी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए इन वीजा के बारे में –

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

1.1 सरकारी वीजा [Government VISA]

इस वीजा का प्रयोग आमतौर पर उच्च सरकारी पदों पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है। इस वीजा को बिना किसी अंतर्राष्ट्रीय दबाव के दिया जाता है।

1.2 राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा [Diplomatic & Official VISA]

इस वीजा का प्रयोग राजनेताओं द्वारा कूटनीतिक वार्ताओं के लिए किया जाता है।

आमतौर पर आप लोगों ने देखा होगा की हमारे देश के प्रधानमंत्री के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के मंत्री भी अक्सर एक देश से दूसरे देश आवश्यक कार्यों के लिए आते-जाते रहते है। यह वीजा इन्ही के लिए है।

1.3 राजनयिक मिशन और संगठन वीजा [Diplomatic mission & Organizations]

राजनयिक मिशन भी एक या एक से अधिक देशों के लिए एक अनिवासी स्थायी मिशन है।

स्थायी राजनयिक मिशनों को विशेष रूप से दूतावास के रूप में जाना जाता है।

दूतावास राजनीतिक, आर्थिक और वित्तीय मामलों, कानूनी व्यवस्था, विज्ञान, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्रों में अपने हितों का प्रतिनिधित्व करता है।

1.4 पर्यटन वीजा [Tourist VISA]

इस प्रकार के वीजा का प्रयोग आमतौर पर पर्यटक करते है। आप जानकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे की अधिकांश देशों की जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान अगर किसी चीज का है तो वह है – पर्यटन।

यदि आपको दुनिया के किसी भी देश में पर्यटन के लिए जा रहे हो तो आपको पर्यटन वीजा की जरूरत पड़ती है।

1.5 बिज़नेस वीसा [Business visit VISA]

आमतौर पर इस प्रकार के वीजा का प्रयोग बड़े-बड़े व्यापारी वर्ग किया करते है। वह अपने व्यापार के सिलसिले में एक देश से दूसरे देश को आते-जाते रहते है।

इसके आलावा वह अपने व्यापार की शाखाये भी इन देशों में खोलते है। जिसका प्रत्यक्ष रूप से उसी देश को लाभ प्राप्त होता है।

इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार

1.6 रोज़गार वीसा [Employment VISA]

रोजगार वीसा जैसे की नाम से ही स्पष्ट है। इस वीजा का प्रयोग आम तौर पर वह लोग करते है जिन्हे रोजगार की तलाश रहती है।

हमारे देश से भी प्रतिवर्ष हजारों एवं लाखों की संख्या में विदेशों में इसी वीजा की सहायता से कार्य करते है और पैसे कमाते है।

इस वीजा का प्रयोग करके वह भले ही रुपया कमा रहे हो लेकिन जब वह अपने परिवाजन के लिए रूपये भेजते है यह रुपया हमारे देश की जीडीपी को आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित होती है।

1.7 निवास वीसा [Residence VISA]

इस वीजा का प्रयोग आम तौर पर सरकारें अपने देश में पर्यटन और अपनी देश की जीडीपी को बढ़ने के लिए करती है।

इस वीजा का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति उस देश में लम्बे समय तक एक मेहमान की भांति रह सकता है। इस वीजा की अवधि 2 – 3 सालों से लेकर 10 सालों तक की होती है।

इस प्रकार का वीजा मध्य एशियाई देश UAE प्रदान करता है उसके आलावा अन्य देश भी उपलब्ध करवाते है – दक्षिण अमेरिकी देश, ब्रिटेन इत्यादि।

1.8 प्रीमियम रेजीडेंसी वीजा [Premium residency VISA]

यह वीजा भी ऊपर दिए गए वीजा के जैसे ही है बस इसमें कुछ अधिक सुविधाएँ मिलती है।

1.9 नवजात वीजा [Newborn VISA]

इस प्रकार की वीजा नवजात शिशुओं के लिए किया जाता है। यदि आप एक भारतीय है और आप विदेश में कार्यरत है तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।

2.0 एक्जिट/री-एंट्री वीजा [Exit/Re-Entry VISA]

एक्ज़िट वीज़ा, सरकार द्वारा जारी किया गया एक दस्तावेज़ है जो किसी भी व्यक्ति को देश छोड़ने की अनुमति प्रदान करता है।

यह वीजा किसी भी विदेशी या गैर नागरिक द्वारा किसी देश में प्रवेश करने और उस व्यक्ति के वहां काम करने या लंबे समय तक रहने के अधिकार से संबंधित हैं।

2.1 फैमिली विजिट वीजा [Family visit VISA]

यदि आपकी फैमिली किसी देश में रह रही हो और आप उससे मिलने के लिए जा रहे है तो आपको फैमिली विजिट वीजा दिया जाता है।

अक्सर लोग खाड़ी देशों खासकर सऊदी अरब देश में जाने के लिए इस वीजा का प्रयोग करते है।

इसके लिए आपको विदेश मंत्रालय की वेबसाइट या फिर ऑफलाइन ही दूतावास से संपर्क करके इस वीजा को प्राप्त कर पाएंगे।

2.2 साथी वीजा [Companion VISA]

इस वीजा को मुख्यतः दिव्यांगजनों के लिए दिया जाता है। साधारणतया इस वीजा का कोई भी शुल्क नहीं लगता है।

लेकिन इस वीजा के बारे में यदि आपको किसी भी प्रकार की जानकारी हो तो हमें जरूर बताएं।

2.3 व्यक्तिगत यात्रा वीजा [Personal Visit VISA]

इस वीजा को मुख्यतः ऐसे व्यक्तिओं को दिया जाता है जिनका उस देश में किसी भी प्रकार का कोई व्यापार या पारिवारिक सम्बन्ध नहीं होता है।

2.4 धार्मिक वीजा [Religious VISA]

जैसा की हम सभी जानते है प्रतिवर्ष हमारे देश से लाखों की संख्या में हज की यात्रा को जाते है।

हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से मुस्लिम समुदाय हज करने सऊदी अरब में जाते है।

यह मुस्लिम धर्म की सबसे पवित्र जगहों में से एक है।

वैसे तो लगभग प्रत्येक देश अपने यहाँ पर धार्मिक क्रियाकलापों को करने के लिए इस वीजा को सभी के लिए उपलब्ध करवाते है।

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

2.5 छात्र वीजा [Student VISA]

जब कोई छात्र विदेश में अपनी उच्च शिक्षा के लिए जाते है तो वह इस छात्र वीजा का प्रयोग करके अपनी पढ़ाई पूरी करते है।

इस वीजा के जरिये ही वह किसी भी देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए आवेदन दे सकता है और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है।

यदि आप एक छात्र है और आप सऊदी में पढ़ाई के लिए जाना चाहते है तो आपको सऊदी दूतावास में में सम्पर्क करना होगा।

2.6 सऊदी ई-वीजा [Saudi E-VISA]

इसके आलावा सऊदी सरकार E-VISA भी उपलब्ध करवाती है। आप बड़े ही आसानी के साथ इसे ले सकते है।

आप इस वीजा को चार चरणों में आसानी के साथ इसे ले पाएंगे –

  1. ऑनलाइन आवेदन
  2. पेमेंट
  3. ETA
  4. प्रिंट करवाकर उसे पासपोर्ट के साथ दिखाएँ आपको वीजा मिल जायेगा

2. सऊदी वीजा के लिए जरुरी दस्तावेज [Saudi VISA important Documents]

किसी भी देश में जाने के लिए हमें वीजा का प्रयोग करना पड़ता है।

हालाँकि कुछ देशों के साथ हमारे रिश्ते अच्छे होने की वजह से वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन यदि हम खाड़ी देशों की बात करें तो वहां हमें इसकी जरूरत पड़ती है।

तो आइये जानते है वह कौन-कौन सी जरुरी बाते है जिनका प्रयोग करके हम सऊदी वीजा को हासिल कर पायेंगे।

सऊदी वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Saudi visa in hindi

नीचे दिया गए बातों को आप ध्यान से पढ़ें क्यूंकि ज्यादातर लोगों के वीजा कैंसिल होने के कारण है – सऊदी सरकार द्वारा प्रदान किये गए दिशा-निर्देशों का पालन न करना।

  • आपके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट होना चाहिए.
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी जरूर कराये ताकि समय की बचत हो सके और संभव हो तो आप इसे दिखा पाएं
  • पासपोर्ट साइज की फोटो अत्यंत आवश्यक है खासकर इसके लम्बाई और चौड़ाई के अनुपात सही होने चाहिए.
  • यह फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • आपके पास सऊदी वीजा का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए जिसे अपने हाल-फिलहाल जब भी भरा होगा.
  • हवाई यात्रा का टिकट होना चाहिए.
  • संभव हो तो आप अपने बैंक स्टेटमेंट जरूर रख लें.
  • यदि विवाह हुआ है तो मैरिज सर्टिफिकेट साथ लें लेवें.
  • यदि आपको किसी भी प्रकार का रोग है अथवा किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसका भी सर्टिफिकेट साथ ले लेवें
  • इसके अलावा आप अपना हेल्थ इन्सुरेंस भी करवा लें.
  • अलग-अलग वीजा के लिए संभव है की कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़े. तो आप वेबसाइट से जरूर संपर्क करें.

3. सऊदी वीसा के लिए अप्लाई कैसे करें ? [How to apply Visa for Saudi Arabia]

दोस्तों आपने पिछले पोस्ट में मुझसे पूछा था की सऊदी अरब जाने के लिए वीजा कहाँ से मिलेगा ?

सऊदी वीजा के लिए आपको मुख्यतः दो माध्यमों का पालन करना पड़ता है एक है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन चार चरणों का पालन करना होता है –

  • ऑफलाइन
  • ऑनलाइन

3.1 ऑफलाइन सऊदी वीसा कैसे प्राप्त करें [How to apply offline VISA for Saudi]

यदि आप सऊदी वीसा के लिए ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको सऊदी दूतावास में जाना होगा।

आमतौर पर यह दूतावास प्रत्येक देश की राजधानी में स्थित होता है। हमारे देश में भी यह दूतावास नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है।

इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में चीन जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीसा के साथ जॉब की पूरी जानकारी

3.1 ऑनलाइन आवेदन [How to apply Online VISA for Saudi]

यदि आप सऊदी वीजा को ऑनलाइन प्राप्त करना कहते है तो यह काफी आसान है इसमें मुख्यतः आपको 4 चरण से गुजरना पड़ता है –

  • ऑनलाइन आवेदन
  • दस्तावेजों को जमा करना
  • साक्षात्कार
  • वीजा की प्राप्ति

ऑनलाइन आवेदन देते समय आपको नाम, पता, जन्म,स्थान इत्यादि विशेष बातों को ध्यान में रखना होता है।

आवेदन करने के पश्चात हमे दूसरे चरण कुछ जरुरी दस्तावेजों को सबमिट करना होता है।

3.2 दस्तावेजों को जमा करना [Saudi arab visa photo resolution]

ऑनलाइन आवेदन देने के पश्चात अब बारी आती है विभिन्न दस्तावजों को जमा करने की।

इसके लिए आपके पास नवीनतम फोटो साथ इसका फॉर्मेट JPEG में होना चाहिए। वही फोटो 10-KB से 300-KB के बीच में होने चाहिए।

इस बात का ध्यान रखें की जिस फॉर्मेट में आपसे फोटो माँगा गया है उसी फॉर्मेट में देने का प्रयास करें।

इसके आलावा फोटो के रेसोलुशन यानि लम्बाई और चौड़ाई के अनुपात भी दूतावास द्वारा दिए गए निर्देशानुसार होने चाहिए।

3.2.1 फोटो के लिए कुछ जरुरी बातें [Saudi visa photo size]

  • नवीनतम और पासपोर्ट साइज होने चाहिए.
  • फोटो JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए
  • आपको फोटो का साइज 10-KB से 300-KB के बीच में होना चाहिए.
  • फोटो में आपकी ऑंखें खुली होनी चाहिए साथ ही आपका पूरा चेहरा दिखलाई देना चाहिए
  • फोटो की पृष्ठभूमि यानी बैकग्राउंड सफ़ेद होनी चाहिए.
  • फोटो में बॉर्डर नहीं होनी चाहिए
  • चेहरे पर किसी भी प्रकार की छाया नहीं होनी चाहिए.

3.3 सऊदी अरब वीसा फीस [Visa Fee]

वीजा के दूसरे चरण को पूरा करते ही आपके सामने एक पेमेंट गेटवे दिखाई देगा। इसमें आप अपने वीसा के अनुसार पेमेंट कर दें।

नीचे कुछ आवश्यक वीजा पेमेंट की लिस्ट है आप उसे जरूर चेक करें –

क्रम संख्या वीजा का नाम वीजा शुल्क, अवधि 1/5 साल
1टूरिस्ट या पर्यटन वीजा 376 / 751
2बिजनेस वीजा807 / 1107
3बिजनेस वीजा कामगारों के लिए*
4ट्रांजिट वीजा76 [15 Days]
5स्टूडेंट या छात्र वीजा301
6मेडिकल वीजा301/ 451
7रोजगार या प्रोजेक्ट वीजा**
8राजनयिक या आधिकारिक वीजाकोई शुल्क नहीं
9फिल्म वीजा451

* वीजा शुल्क ऊपर नीचे होता रहता है आप इसके लिए दूतावास से सम्पर्क करें

** 6 महीनों के लिए 451 रूपये 1 साल के लिए 751 रूपये 5 सालों के लिए 1126 रूपये

3.4 साक्षात्कार [Interview OR appointment]

हममे से ज्यादातर लोग इंटरव्यू से काफी घबरा से जाते है। ध्यान रखें आपको घबराना नहीं है नहीं तो आपका सपना सपना ही रह जायेगा।

असल में दूतावास में बैठे अधिकारी यह जानने की कोशिश करते है की आप उस देश में जाकर करने क्या वाले है ?

यह उनकी ड्यूटी होती है। तो आप घबराएं नहीं और आराम से जवाब देने की कोशिश करें।

3.5 वीजा की प्राप्ति [Receive passport, VISA]

यदि आपने ऊपर दी गयी सभी प्रोसेस को पूरा कर लिया है तो आपको जल्द ही वीजा मिल जायेगा। आमतौर पर वीजा के बारे में जानकारी तीन दिनों के भीतर मिल जाती है।

इसके लिए आप दूतावास या फिर ऑनलाइन ही चेक कर सकते है।

नीचे कुछ लिंक दिए गए है आप उनका प्रयोग करके अपने वीजा एवं पासपोर्ट के बारे में अन्य जानकरियों का पता लगा सकते है –

Online ApplicationCheck Your VISA Status
Submit DocumentsPrint Your Application Form

4. सऊदी वीजा मिलने के बाद की तैयारी [Preparation after getting VISA]

वीसा मिलने के पश्चात हमे सऊदी जाने के लिए कुछ अन्य बातों का पालन करना होता है जिससे हम सुरक्षित तो पहुंच जाएँ और हमें किसी भी प्रकार की दिक्क्तों का सामना न करना पड़ें।

इन परेशानियों से बचने के लिए सऊदी सरकार द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिया गए है आप इनका पालन जरूर करें –

  • कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना अनिवार्य है।
  • भारत देश छोड़ने के पहले आपको RT-PCR नामक एक मेडिकल टेस्ट कराना अनिवार्य है . बिना इस मेडिकल टेस्ट के आप दूसरे देश यानी सऊदी नहीं जा पाएंगे.
  • यात्रा से कम से कम 72 घंटे पहले आपको Self-Declaration नामक एक फॉर्म भरना होगा. हालांकि यह फॉर्म आप हवाई अड्डे या फिर सफर के दौरान कभी भी भर सकते है.
  • आप भारत सरकार की एयर सुविधा ऐप का भी इस्तेमाल इस फॉर्म को भरने में कर सकते है.
  • जिस प्रकार से हमारे देश में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य है उसी तरह से सऊदी सरकार के द्वारा जारी तवक्कलना ऐप भी अपने फ़ोन में इंसटाल करना है.
  • यात्रा के पहले आपको अपने सभी दस्तावेजों को रख लेना है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसे दिखाया जा सकें.
  • आपके पास पीसीआर मेडिकल सर्टिफिकेट होना आवश्यक है.
  • अधिक जानकारी के लिए आप सऊदी सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जरूर जाएँ.

4.1 लग्गेज के बारे में महत्वपूर्ण सुचना [Important info for Luggage]

  • फर्स्ट या फिर बिज़नेस क्लास में यदि आप ट्रेवल कर रहे है तो आपके बैग का वजन 32-KG से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • यदि आपने गेस्ट क्लास चुना है तो आपके बैग का वजन 23-32-KG से ज्यादा नहीं होना चाहिए
  • बैग में आप कीमती सामान ना रखें.
  • इसके आलावा यदि आप अन्य सूचन पाना चाहते है तो यहां क्लिक करें.

4.2 विभिन्न दस्तावेजों के बारे में महत्वपूर्ण सुचना [Important info for Documents]

  • पासपोर्ट और वीजा के सभी दस्तावेज होने चाहिए.
  • वैलिड टिकट होना अनिवार्य है.
  • यदि आपके साथ आपके बच्चे जा रहे है तो यह सुनिश्चित कर लें की वीजा में आपके बच्चो का नाम है अथवा नहीं
  • कुछ देशों में प्रवेश और निकासी वीजा की जरूरत पड़ती है – जैसे सऊदी एवं अन्य खाड़ी देश
  • भारत सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी प्रमाण पत्र जो आपको भारत का नागरिक सिद्ध करता है अपने पास अवश्य रखें यात्रा में इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है.
  • यदि आप दिव्यांग है तो सऊदी सरकार द्वारा बनवाये गए विशेष काउंटर पर पूछताछ एवं जानकारी के लिए जा सकते है.

इसके आलावा यदि आपको अपने बैगपैक में कौन कौन सी चीज़ें ले जानी है और किस प्रकार और कौन कौन सी सावधानी बरतनी है। इस बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

इसे पढ़ें – हवाई यात्रा के समय सावधानियां

5. भारत स्थित सऊदी अरब दूतावास का पता [Saudi embassy address]

भारत में सऊदी दूतावास नई दिल्ली और मुंबई में स्थित है। आप अपने अनुसार इन दूतावासों में वीजा एवं अन्य जानकारी के लिए जा सकते है-

Royal Embassy of Saudi Arabia
No-2 Paschimi Marg, Vasant Vihar
New Delhi – 110057
Royal Consulate General of Saudi Arabia
Maker Town – F , 4th Floor cufee Parade
Mumbai – 400005
  • दूतावास खुलने का समय – सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक
  • वीजा जमा करने का समय – सुबह 9.30 से दोपहर के 12.30बजे तक
  • वीजा प्राप्त करने का समय – दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक

दोस्तों दिए गए समय के अनुसार यदि आप वीजा के लिए जायेंगे तभी आपका काम बन पायेगा।

यदि दिए गए समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन हो तो कमेंट में जरूर बताएं ताकि अन्य इच्छुक लोग अपने कीमती समय को बचा सकें।

धन्यवाद !

और पढ़ें –

6. सवाल जवाब [Saudi arab visa in hindi]

दोस्तों आप सभी के द्वारा सऊदी यात्रा और वीजा के बारे में ढेरों सवाल पूछे गए है।

इन्ही सवालों के जवाबो को लेकर हम हाजिर है। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या दुविधा है कमेंट में जरूर पूंछें।

1. सऊदी वीसा के एक्सपायरी डेट कैसे पता करें ?

इसके लिए आप सऊदी इंडिया के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और Check-Your-VISA-Status पर क्लीक करें आपको जवाब मिल जायेगा

2. सऊदी अरब में काम के सिलसिले में जान है कौन सा वीजा लगेगा ?

यदि आप सऊदी अरब में काम के उद्देश्य से जा रहे है तो आपको रोजगार वीसा के लिए आवेदन देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।

3. सऊदी जाने से पहले क्या हमे RTPCR टेस्ट करणवां जरुरी है ?

हाँ बिलकुल आप चाहे सऊदी जाए या फिर दुनिया के किसी भी देश में जाएँ यदि आप भारत देश से जा रहे है तो आपको यह टेस्ट करवाना बेहद महत्वपूर्ण है अन्यथा आप नहीं जा पाएंगे।

4. सऊदी ई-वीजा क्या है ?

सऊदी ई वीजा एक सरल एवं आसान वीजा है इसका प्रयोग करके आप आसानी से सऊदी जा पाएंगे। वीजा में लगने वाले समय को कम करने के उद्देश्य से इसे लाया गया है।

5. टूरिस्ट वीजा के लिए फीस कितने रूपये है ?

टूरिस्ट वीजा के लिए आपको एक साल के लिए 376 रूपये यदि आप 5 सैलून के लिए यह वीजा चाहते है तो आपको 751 रूपये फीस देनी पड़ेगी

6. क्या 18 वर्ष से छोटे बच्चे वीजा के लिए आवेदन कर सकते है ?

जी नहीं 18 वर्ष से छोटे बच्चे वीजा के लिए आवेदन नहीं दे सकते है। वह आपके वीजा के साथ ही जायेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें।

7. यदि मैंने कोरोना के दोना डोज लिया हूँ तो क्या तब भी मुझे क्वारंटाइन किया जायेगा ?

कुछ देश अपनी सहूलियत के लिए आपको क्वारंटाइन में रखते है ताकि इस भयानक बीमारी से बचा जा सकें। संभव है आपको सऊदी में भी क्वारंटाइन रखा जाएँ।

8. मैं एक दिव्यांग हु तो क्या मुझे वीजा मिल सकता है ?

हाँ बिलकुल आपको वीजा मिलेगा। सऊदी सरकार अपने यहाँ पर सभी को मौका देती है। सऊदी सरकार अपने दूतावास में दिव्यांगजनों की मदद के लिए अलग से सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है।

9. मुझे सऊदी जाने के लिए 2 लाख रुपयों की जरूरत है मुझे क्या करना चाहिए ?

यदि आपको 2 लाख रुपयों की जरूरत है तो आप बैंक से ले सकते है। वहां पर आपको कुछ सम्पत्तियों के दस्तावेजों को दिखाना होता है और आपको लोन दे दिया जाता है।

10. कौन सी कोरोना वैक्सीन सऊदी सरकार मान्यता दी है ?

WHO ने कोविशील्ड, कोवाक्सिन, स्पूतनिक, फाइजर इत्यादि कई वैक्सीन को मान्यता दी गई है।

Disclaimer

All these information collected form Saudi Website. This is inform you that pocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply Saudi VISA

18 thoughts on “सऊदी वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Saudi Arabia visa in Hindi”

  1. Such a informative blog…One day you become a Succesful blogger…. But something is missing in this article. These are –
    Spelling errors..
    More details about Bagpacks

    Reply
    • चाहे आप Saudi में काम करना चाहते है या फिर अन्य कही पर आपको गूगल पर उस देश के नाम के आगे जॉब पोर्टल नाम का कीवर्ड डालकर सर्च करना होगा। यदि आप इस पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो Saudi visa को जरूर पढ़ें। इसमें मैंने बेहतरीन ढंग से पूरी प्रक्रिया को समझायी है।

      Reply
    • चाहे आप Saudi में काम करना चाहते है या फिर अन्य कही पर आपको गूगल पर उस देश के नाम के आगे जॉब पोर्टल नाम का कीवर्ड डालकर सर्च करना होगा। यदि आप इस पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो Saudi visa को जरूर पढ़ें। इसमें मैंने बेहतरीन ढंग से पूरी प्रक्रिया को समझायी है।

      Reply
  2. सर मैं सऊदी अरब जाना चाहता हूं मुझे रोजगार वीजा चाहिए इसके लिए आपकी कुछ हेल्प चाहिए

    Reply
    • Mere ko Saudi Arab jana hai main welding ka kam karta hun interview mein gaye the usne fail kar diya balki sab kuchh ठीक-ठाक tha Maine padhaai Nahin kiye the panchmi class tak padhe hue hain kya main Saudi Nahin ja Sakta

      Reply
      • मेरी मानिये तो कोई हुनर सिख लीजिये. उसके बाद ही सऊदी जाने की सोचे तो बेहतर होगा और रही बात इंटरव्यू की तो निराश ना होइए. एक बार फिर से करिये.

        Reply
  3. सऊदी मे काम कैसे लगता है किस के द्वारा लगता है कों कों से कां होते हैं

    Reply
    • इसके लिए आपको सऊदी का वीसा चाहिए होगा उसके बाद ही आप वहां एंट्री कर पाएंगे

      Reply

Leave a Comment