स्टूडेंट वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for study visa in Hindi

विदेशों में पढ़ने की चाहत किसे नहीं होती। इसका सबसे बड़ा कारण होता है वहां की इंफ्रास्ट्रक्चर और माहौल

चूँकि ये विश्वविद्यालय पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध होते है तो ज्यादातर लोग इन बड़े और विख्यात विश्वविद्यालयों से पढ़ाई करना चाहते है।

कुछ देशो ने अपने यहाँ पर पढ़ने आने वाले स्टूडेंट के लिए अनुकूल माहौल और उचित शिक्षा का प्रबध करके पुरे विश्व को आकर्षित किया है।

हमारे देश से भी प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में लोग विदेशों में अपनी अच्छा शिक्षा केलिए आते जाते रहे है।

दोस्तों हममे में से भी जयादातर युवा इन विश्वविद्यालों में पढ़ाई करने की चाहत रखते है।

लेकिन कुछ कारणों से वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाते है। इसमें सबसे बड़ा कारण है पैसे की कमी और अपर्याप्त जानकारी।

आज के इस आर्टिकल में हम उन विभिन्न पहलुओ पर बाते करेंगे जिससे हम विदेशों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

1. स्टूडेंट वीसा का मतलब [Student visa meaning in hindi]

जब कभी भी आप विदेशों में अपनी पढ़ाई को पूरी करने के उद्देश्य से जाते है तो वहां की सरकार अपने यहाँ पर पढ़ाई के लिए आ रहे स्टूडेंट को एक आज्ञापत्र देती है जिसे हम स्टूडेंट वीसा के नाम से जानते है।

इसी दस्तावेज के माध्यम से ही कोई भी स्टूडेंट उनके देश में पढ़ाई के लिए आ सकता है और वहां पर एडमिशन करवा सकता है।

यह प्रक्रिया जितनी सुनने में आसान लगती है असल में उतनी ही आसान इसके वीजा प्रबंधन या प्रोसेस है।

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

2. स्टूडेंट वीसा के प्रकार [Student visa types]

तो ये बात हो गयी की स्टूडेंट वीसा का मतलब क्या होता है और कौन इसका उपयोग कर सकता है।

आइये देखते है की वह कौन कौन से देश है जो अपने यहाँ पर आने वाले स्टूडेंट के लिए किस प्रकार की वीजा का प्रबंध करते है।

3. स्टूडेंट वीसा में लगने वाले दस्तावेज [Documents required for Student visa]

स्टूडेंट वीसा के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की लिस्ट मैंने नीचे दी है जिन्हे आप गौर से देखें और पढ़ें –

  • पासपोर्ट जिसकी वैधता ६ महीनो की हो या इससे ऊपर हो तो और भी बढियाँ है.
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • हवाई यात्रा का टिकट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक का स्टेटमेंट
  • ट्रेवल इन्शुरन्स
  • अकादमिक की फोटोकॉपी 10+2 और ग्रेजुएशन

इसे पढ़ें – सऊदी अरब में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीसा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

4. भारतीय दूतावास का पता | Indian Embassy location

5. वीसा के लिए आवेदन 2021 [How to apply Student visa in 2021]

दोस्तों कई व्यक्ति का सपना होता है की वह अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस या फिर कनाडा पढ़ाई के लिए जाए। चूँकि इन देशों की सरकार और ढांचा एक दूसरे से काफी अलग होता है, इसलिए बेहतर है की आप जिस भी देश में पढ़ाई के लिए जा रहे है तो आप उस देश के आधिकारिक वेबसाइट से सम्पर्क करें।

मान लीजिये की आप अमेरिका की किसी विश्वविद्याल में पढ़ाई करना चाहते है। तो सबसे पहले हमारा काम होना चाहिए उस देश में प्रवेश और वीसा के नियमों को जानना होगा।

  1. अमेरिका अपने यहाँ पर आने वाले स्टूडेंट को दो प्रकार की वीसा उपलब्ध कराता है – F एवं N वीसा
  2. F-Visa उन्हें दिया जाता जो अमेरिका में विश्वविद्यालय स्कूल सेमिनार ट्रेनिंग प्रोग्राम इत्यादि कार्यों के लिए जाते है.
  3. M-Visa उन्हें दिया जाता है जो अमेरिका में भाषा सम्बन्धी प्रशिक्षण के लिए जाना चाहते है.

उम्मीद करता हु की यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

और पढ़ें –

Leave a Comment