UAE खाड़ी देश का सर्वाधिक प्रसिद्ध और तकनीक के मामले में संपन्न देश है।
असल में यह 7 क्षेत्रों या राज्यों से मिलकर बना हुआ है जिसे संयुक्त रूप से हम United-Arab-Emirates यानी की UAE के नाम से जानते है।
UAE में स्थित एक राज्य है दुबई। दुनिया का हर नौजवान दुबई में जाना चाहता है, फिर चाहे वह काम के सिलसिले हो या फिर घूमने के लिए।
कहते है की दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी काफी भविष्यवादी सोच रखते है।
उनके इसी भविष्यवादी सोच ने आज दुबई को उस मुकाम पर पहुंचाया जिसके बारे में अन्य खाड़ी देश सिर्फ कल्पना ही करते है।
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है की यदि हमें UAE जाना है तो हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना होगा।
इसके आलावा हम UAE VISA और दुबई के बारे में भी चर्चा करेंगे ताकि जब कभी भी आप UAE VISA के लिए जाएँ तो आपको निराश ना होना पड़ें।
1. UAE : सरकार द्वारा दिया जाने वाला वीजा [Types of visa in UAE ]
UAE सरकार अपने यहाँ पर आने वाले व्यक्तियों को कुल 8 प्रकार के वीसा उपलब्ध करवाता है। ये वीजा इस प्रकार है-
बिज़नेस वीसा | रिटायरमेंट वीसा |
रिमोट वर्क वीसा | ट्रांजिट वीसा |
टूरिस्ट वीसा | स्टूडेंट वीसा |
ई-वीसा | कम्पैनियन वीसा |
आइये जानते है इन वीसा के बारे में ताकि जब कभी भी आप किसी भी वीजा को लेने की सोच रहे हो तो आपको इन वीजा के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।
इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? तो जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी
1.1 बिज़नेस वीसा [UAE investor visa]
आमतौर पर इस प्रकार के वीजा का प्रयोग बड़े-बड़े व्यापारी वर्ग किया करते है। वह अपने व्यापार के सिलसिले में एक देश से दूसरे देश को आते-जाते रहते है।
इसके आलावा वह अपने व्यापार की शाखाये भी इन देशों में खोलते है। जिसका प्रत्यक्ष रूप से उसी देश को लाभ प्राप्त होता है।
1.2 रिमोट वर्क वीसा [Dubai visa detail in Hindi]
यह वीजा महामारी के दौरान UAE सरकार द्वारा दिया गया था। इस वीजा के जरिये महामारी के विषम परिस्थिति में भी बिना रोक टोक वह अपना कार्य कर सकते थे।
हालाँकि यह कार्य विदेश यात्रा से सम्बंधित है।
1.3 टूरिस्ट वीसा [UAE tourist visa for indians / Pakistani]
ऐसे व्यक्ति जो किसी भी देश में पर्यटन यानी उस देश के महत्वपूर्ण धरोहरों को देखने के लिए जाते है उन्हें इस टूरिस्ट वीजा को दिया जाता है।
आप जानकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे की अधिकांश देशों की जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान अगर किसी चीज का है तो वह है – पर्यटन।
खासकर दुबई जैसे राज्यों की ज्यादातर कमाई पर्यटन या टूरिस्टों के जरिये ही होती है।
5 year Tourist Visa UAE cost –
यदि आप टूरिस्ट वीजा लेते है तो आपको 30 से 90 दिनों की अवधि तक ही यह वीजा दिया जाता है जिसे आप दोबारा बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको AED 650 देने पड़ते है।
1.4 ई-वीसा
आज के इस नए दौर में वीजा को आसान और सरल बनाने के लिए लगभग सभी देशों की सरकार कार्य कर रही है। इसी कार्य का परिणाम है ई-वीजा।
यह वीजा का एक सरलतम रूप है जिसका प्रयोग करके आप अपने कीमती समय को बचा पाएंगे और तो और आपको बार-बार दूतावास के चक्कर काटना नहीं पड़ेगा।
इसमें वीजा के सभी कार्य ऑनलाइन ही होते है। वीजा को अप्लाई करने के बाद आपको एक ईमेल वेरिफिकेशन मिलता है जिसे आप हवाई अड्डे पर दिखाकर उस देश में जा सकते है।
इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में चीन जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीसा के साथ जॉब की पूरी जानकारी
1.5 रिटायरमेंट वीसा
इस प्रकार के वीजा का प्रयोग वह व्यक्ति कर पते है जो अपने कार्य के समयावधि को पूर्ण कर लेते है।
जब वह अपनी सेवा से सेवानिवृत्त या रिटायर होते है तब उन्हें सरकारें इस वीजा को देती है।
इस वीजा की अवधि लगभग 1 साल की होती है। कई देशों में 1 साल से अधिक भी होती है।
1.6 ट्रांजिट वीसा [ UAE visit visa rule ]
ट्रांजिट वीज़ा एक ऐसा वीज़ा है जो बहुत कम अवधि के लिए वैध होता है।
इस वीजा को मुख्य्तः आपकी राष्ट्रीयता और जिस देश में आप जा रहे है उसे देखते हुए इस वीजा को दिया जाता है।
1.7 छात्र वीजा [Student VISA]
जब कोई छात्र विदेश में अपनी उच्च शिक्षा के लिए जाते है तो वह इस छात्र वीजा का प्रयोग करके अपनी पढ़ाई पूरी करते है।
इस वीजा के जरिये ही वह किसी भी देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए आवेदन दे सकता है और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है।
यदि आप एक छात्र है और आप सऊदी में पढ़ाई के लिए जाना चाहते है तो आपको UAE दूतावास में सम्पर्क करना होगा।
समय – सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक [ सोमवार से गुरुवार तक ] शुक्रवार – सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तकशुल्क – 150 AED + Bank Service Charge
1.8 साथी वीजा [Companion VISA]
यह वीजा सऊदी साथी वीसा से काफी अलग है।
यदि आप किसी व्यक्ति के इलाज के लिए UAE जा रहे है तो मरीज के साथ जो व्यक्ति जायेगा उसे इस वीजा का अधिकार दिया जाता है।
रोगी के साथी के प्रवेश परमिट को केवल एक बार बढ़ाया जा सकता है बशर्ते कि एक विधिवत प्रमाणित चिकित्सा रिपोर्ट में कहा गया हो कि रोगी को उपचार जारी रखने की आवश्यकता है और उसके साथी की संयुक्त अरब अमीरात में आवश्यकता है।
यदि आप दुबई में अपने किसी परिजन का इलाज करवाना चाहते है तो दुबई आपको दो प्रकार के परमिट उपलब्ध करवाती है –
- मेडिकल ट्रीटमंट एंट्री परमिट सिंगल एंट्री
- मेडिकल ट्रीटमंट एंट्री परमिट मल्टीपल एंट्री
1.8.1 चिकित्सा उपचार प्रवेश [Medical Treatment entry permit single entry]
इस परमिट के अनुसार आपको दुबई में 60 से 90 दिनों की अवधि के लिए रहने का अधिकार दिया जाता है। इसके अंतर्गत केवल और केवल एक ही व्यक्ति को उपलब्ध करवाया जाता है।
1.8.2 चिकित्सा उपचार प्रवेश [Medical treatment entry permit multiple entry]
इस परमिट की अवधि भी लगभग उतनी ही है बस इसमें कई लोगों को एक साथ रहने का अधिकार दिया जाता है।
इस पढ़ें –सऊदी में काम की तलाश में जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा के लिए आवेदन कैसे करना है?
1.9 रेजिडेंट वीसा [uae resident visa]
रेजिडेंट वीसा उस व्यक्ति को दिया जाता है जो उस देश में प्रवेश प्राप्त कर चूका होता है। यह वीजा 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए होता है।
इस वीसा को देने से पहले सरकारें आपकी स्वास्थ्य की पूरी तरह से चेकअप करते है। यदि आप स्वास्थ्य में फिट है तभी आपको इस वीजा को दिया दिया जाता है।
यदि आप दुबई में परमानेंट रेजिडेंट वीसा चाहते है तो कुछ शर्तों को पूरा करके आप यहाँ पर रह पाएंगे। यह शर्तें इस प्रकार है –
- दुबई की किसी कंपनी में में आप कर्मचारी के रूप में कार्यरत है.
- यदि आप एक इन्वेस्टर है.
- यदि आपने दुबई में कोई जमीन खरीदी हो.
- यदि आप एक छात्र है और अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहते है.
1.20 वर्क वीसा [uae work visa for Indian, age limit]
जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह वीजा आपको उस देश में नौकरी के उद्देश्य के लिए दिया जाता है।
यह काफी महत्वपूर्ण वीजा है जिसका प्रयोग ज्यादातर लोग करते है। वैसे देखा जाये तो दुबई में ज्यादातर लोग दुबई माल्स ड्राइविंग, कंस्ट्रक्शन इत्यादि कार्यों के लिए जाते है।
यदि आप भी दुबई या फिर अन्य देश में नौकरी के लिए जा रहे है तो आपको इस वीजा के लिए अप्लाई करना होगा।
1.21 गोल्डन वीसा [uae golden visa price / meaning / benifits in hindi]
वर्ष 2019 में इस वीसा को संयुक्त अरब अमीरात एवं दुबई जैसे क्षेत्रों में निवेश के साधनो को विकसित करने के उद्देश्य से लायी गयी थी।
इस वीजा के अंतर्गत आप दुबई में 5 या फिर 10 सालों तक निवास कर पाएंगे। साथ ही साथ आप इस वीजा की अवधि को बढ़ा भी पाएंगे।
लेकिन इस वीजा की कुछ शर्तें है। यदि आप इन शर्तों को पूरा नहीं करते है तो आपको इस वीजा को नहीं दिया जायेगा।
इसलिए बेहतर है की आप इस वीजा के विभिन्न पहलुओं को जाने –
दुबई गोल्डन वीजा को प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यताएं रखी है आप इन्हे ध्यान से देंखे –
1.22 दुबई फ्रीलान्स वीसा [Dubai freelance visa cost, Benefits]
दुबई एक संयुक्त अरब अमीरात का एक ऐसा राज्य है जहाँ पर आप बहुत ही काम संसाधन में काम कर सकते है और अच्छा लाभ कमा पाएंगे।
दुबई के शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम जी ने दुबई को एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाने के लिए इस कार्य को किया है। इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति दुबई में अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर पायेगा।
दुबई की इस अर्थव्यवस्था को हम गीग इकॉनमी के नाम से जानते है।
इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ही दुबई सरकार ने अपने यहाँ पर कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे की – मिडिया प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्य को प्रत्साहित करने के लिए फ्रीलांसर को मंजूरी दी है।
यदि आपने में भी वह टैलेंट है तो आप दुबई में फ्रीलान्स कर पाएंगे और घर बैठे बैठे लाखों रूपये भी कमा पाएंगे।
तो आइये देखते है उस पूरी प्रक्रिया को जिससे हम इस योजना का लाभ उठा पाएं।
- दुबई में फ्रीलान्स के लिए लाइसेंस TECOM नामक कंपनी देती है.
- इस वीजा की अवधि 3 सालों की होती है जिसे आप बढ़ावा भी पाएंगे.
- इस वीजा के लिए केवल और केवल वह व्यक्ति ही मान्य होगा जिसे मिडिया प्रौद्योगिकी एवं शिक्षा के क्षेत्र में कार्यों को करना चाहता है.
- आप GoFreelance-Package के तहत दुबई में फ्रीलान्स कर पाएंगे.
Apply Online | Click here |
Official Website | Click here |
तो ये तो बातें हो गयी की फ्रीलान्स किन क्षेत्रों में करना है। अब इसके फायदे भी जान लेते है –
- इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आप एक से अधिक कंपनियों के लिए कार्य कर पाएंगे
- अब आप 9 से 5 वाली नौकरी से आजाद होंगे और अपने मन मर्जी के मालिक होंगे.
- इसके लिए आपको किसी कम्पनी में जाकर कार्य नहीं करना होगा बल्कि आप अपने कमरे से ही उस कार्य को दूर बैठे भी कर पाएंगे.
- दुबई में आप एक स्वतणत्र रूप से बिचौलिए के रूप में भी कार्य कर पाएंगे.
हमने फ्रीलांसिंग के फायदे तो देख लिए अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर हम कैसे इस वीजा को प्राप्त कर पाएंगे, तो मैं आपको बता दू की यह प्रक्रिया बेहद आसान है।
आइये देखते है इस पूरी प्रक्रिया को –
- सबसे पहले आपको संयुक्त अरब अमीरात में फ्रीलान्स के रूप में पंजीकृत करवाना होगा.
- उसके बाद आपको अपना रिज्यूमे-फोटो-पासपोर्ट-बैंक स्टेटमेंट इत्यादि दस्तावेज लेना होगा.
- इन सभी को सावधानीपूर्वक जमा करना होगा.
- जमा करने के १० से १५ दिनों के भीतर ही आपको एक कन्फोर्मशन ईमेल आएगा और आपको यह वीजा प्राप्त हो जायेगा.
- एक बार जब आप अपना फ्रीलान्स परमिट प्राप्त कर लेंगे तो आपको TECOM से सम्पर्क करना होगा.
- TECOM द्वारा एक कार्ड दिया जायेगा जिसे Establishment-Card कहा जाता है इसे लेकर आप EMPLOYMENT-VISA के लिए आवेदन करना होगा.
Permit Name | Cost in Dirham |
---|---|
Freelance Permit | AED 7500 |
Establishment Card | AED 2000 |
Freelance Employment Visa INSIDE | AED 4960 – 6340* |
Freelance Employment Visa OUTSIDE | AED 3330 – 3900 * |
2. UAE : वीजा के लिए जरुरी दस्तावेज [UAE visit visa rule]
दोस्तों UAE वीसा के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन्हे आप ध्यान से पढ़ें –
- आपके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट होना चाहिए.
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपने पास रखें
- यदि आप काम के सिलसिले में जा रहे हो तो आपके पास कंपनी से एक वैध सर्टिफिकेट या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी.
- मेडिकल टेस्ट जरूर करवा लें और उसे अपने पास संभलकर रखें
- पासपोर्ट की फोटोकॉपी जरूर कराये ताकि समय की बचत हो सके और संभव हो तो आप इसे दिखा पाएं
- पासपोर्ट साइज की फोटो अत्यंत आवश्यक है खासकर इसके लम्बाई और चौड़ाई के अनुपात सही होने चाहिए.
- यह फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
- आपके पास UAE वीजा का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए जिसे अपने हाल-फिलहाल जब भी भरा होगा.
- हवाई यात्रा का टिकट होना चाहिए.
- आपका स्थायी निवास सबंधी दस्तावेज
- संभव हो तो आप अपने बैंक स्टेटमेंट जरूर रख लें.
- यदि विवाह हुआ है तो मैरिज सर्टिफिकेट साथ लें लेवें.
- इसके अलावा आप अपना हेल्थ इन्सुरेंस भी करवा लें.
- अलग-अलग वीजा के लिए संभव है की कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़े. तो आप वेबसाइट से जरूर संपर्क करें.
वीसा का प्रकार | जरुरी दस्तावेज |
---|---|
स्टूडेंट वीसा | UAE स्थित विश्वविद्यालय या स्कूल की स्पोंसरशिप |
विजिट वीजा | मैरिज सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाणपत्र इत्यादि |
ट्रांजिट वीजा | कन्फर्म टिकट के साथ साथ जिस होटल में ठहरने वाले है उसकी रसीद |
मेडिकल ट्रीटमेंट | हॉस्पिटल की तरफ से जारी सर्टिफिकेट |
वीसा वर्क वीसा | UAE स्थित कंपनी द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र, उस कंपनी का सिग्नेचर कार्ड, आपकी शिक्षा के दस्तावेज [10 12 या स्नातक ] वैध लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, यदि आप डॉक्टर या टीचर की नौकरी के लिए जाना चाहते है तो आपको स्वस्थ्य मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय से सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा |
3. UAE : वीजा के लिए अप्लाई कैसे करें ? [UAE online visa government website ]
UAE वीजा के लिए आपको मुख्यतः दो माध्यमों का पालन करना पड़ता है एक है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन
3.1 UAE ऑफलाइन वीसा [How to get offline visa for UAE]
ऑफलाइन वीसा प्राप्त करने के लिए आपको दिल्ली स्थित UAE दूतावास से संपर्क करना होगा। जहाँ पर आपसे कुछ जरुरी डिटेल्स मांगी जायेंगे और आपको फॉर्म जमा कर लिया जायेगा।
फॉर्म भरने के बाद आपसे वीजा के लिए शुल्क माँगा जायेगा। जहाँ पर आपको अपने वीजा के अनुसार शुल्क देना होगा। यह शुल्क आप या तो दिरहम या फिर रुपया किसी भी करेंसी में दे सकते है।
यदि आपने ऊपर दिया गए कुछ निर्देशों का पालन करते है तो संभव है की आपका काम जल्द ही हो जायेगा।
इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? तो जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी
3.2 UAE ऑनलाइन वीसा [Online free visa apply for dubai]
ऑनलाइन वीसा काफी आसान प्रक्रिया है। इसमें आपको मुख्यतः 4 चरण को पूरा करना पड़ता है।
- ऑनलाइन आवेदन
- दस्तावेजों को जमा करना
- वीजा की प्राप्ति
3.2.1 ऑनलाइन आवेदन [How to get online UAE visa]
ऑनलाइन आवेदन देते समय आपको नाम, पता, जन्म,स्थान इत्यादि विशेष बातों को ध्यान में रखना होता है।
आवेदन करने के पश्चात हमे दूसरे चरण कुछ जरुरी दस्तावेजों को सबमिट करना होता है।
3.2.2 दस्तावेजों को जमा करना [Submit documents]
ऑनलाइन आवेदन देने के पश्चात अब बारी आती है विभिन्न दस्तावजों को जमा करने की।
इसके लिए आपके पास नवीनतम फोटो साथ इसका फॉर्मेट JPEG में होना चाहिए। वही फोटो 10-KB से 300-KB के बीच में होने चाहिए।
इस बात का ध्यान रखें की जिस फॉर्मेट में आपसे फोटो माँगा गया है उसी फॉर्मेट में देने का प्रयास करें।
3.2.3 फोटो के लिए कुछ जरुरी बातें [UAE visa photo size]
- नवीनतम और पासपोर्ट साइज होने चाहिए.
- फोटो JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए
- आपको फोटो का साइज 10-KB से 300-KB के बीच में होना चाहिए.
- फोटो में आपकी ऑंखें खुली होनी चाहिए साथ ही आपका पूरा चेहरा दिखलाई देना चाहिए
- फोटो की पृष्ठभूमि यानी बैकग्राउंड सफ़ेद होनी चाहिए.
- फोटो में बॉर्डर नहीं होनी चाहिए
- चेहरे पर किसी भी प्रकार की छाया नहीं होनी चाहिए.
3.2.4 साक्षात्कार [Interview OR appointment]
हममे से ज्यादातर लोग इंटरव्यू से काफी घबरा से जाते है। ध्यान रखें आपको घबराना नहीं है नहीं तो आपका सपना सपना ही रह जायेगा।
असल में दूतावास में बैठे अधिकारी यह जानने की कोशिश करते है की आप उस देश में जाकर करने क्या वाले है ?
यह उनकी ड्यूटी होती है। तो आप घबराएं नहीं और आराम से जवाब देने की कोशिश करें।
3.3 DNATA वीसा [DNATA Dubai visa ]
यह एक एमिरेट्स हवाई सुविधा उपलब्ध करवाने वाली कंपनी है जिसका मुख्यालय दुबई में स्थित है। यह कंपनी पूरी दुनिया को अपनी सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है।
भारत में भी इस कंपनी ने अपना मुख्यालय दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, और NCR-Region में भी खोल रखा है। आप दुबई वीसा के लिए इनसे संपर्क कर सकते है।
4. UAE : वीजा मिलने के बाद की तैयारी [Preparation after getting VISA]
वीसा मिलने के पश्चात हमे UAE जाने के लिए कुछ अन्य बातों का पालन करना होता है जिससे हम सुरक्षित तो पहुंच जाएँ और हमें किसी भी प्रकार की दिक्क्तों का सामना न करना पड़ें।
इन परेशानियों से बचने के लिए UAE सरकार द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिया गए है आप इनका पालन जरूर करें –
इसके आलावा यदि आपको अपने बैगपैक में कौन कौन सी चीज़ें ले जानी है और किस प्रकार और कौन कौन सी सावधानी बरतनी है। इस बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार
5. भारत स्थित UAE दूतावास का पता [UAE : embassy address]
भारत में UAE दूतावास नई दिल्ली और केरल में स्थित है। आप अपने अनुसार इन दूतावासों में वीजा एवं अन्य जानकारी के लिए जा सकते है-
Ground Floor, Ambience Commercial Complex (Ambience Tower), VASANT KUNJ | Survey No. 16/1, 17, Muttathara Village, Manacaud, Near Fort Police Station, Thiruvananthapuram, Kerala |
- दूतावास खुलने का समय – सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक
- वीजा जमा करने का समय – सुबह 9.30 से दोपहर के 12.30 बजे तक
- वीजा प्राप्त करने का समय – दोपहर 2 बजे से शाम के 4 बजे तक
दोस्तों दिए गए समय के अनुसार यदि आप वीजा के लिए जायेंगे तभी आपका काम बन पायेगा।
यदि दिए गए समय में किसी भी प्रकार का परिवर्तन हो तो कमेंट में जरूर बताएं ताकि अन्य इच्छुक लोग अपने कीमती समय को बचा सकें।
और पढ़ें –
- सऊदी वीसा के बारे में पूरी जानकारी
- हवाई यात्रा के समय कुछ प्रमुख सावधानियां
- भारत के विश्व विरासत स्थल 2021
- कमल महल का इतिहास और उसकी वास्तुकला
- सालारजंग संग्रहालय का इतिहास और उसकी वास्तुकला
- चाइनीज़ वीसा के बारे में पूरी जानकारी
- कुवैत वीसा के बारे में पूरी जानकारी
6. सवाल जवाब [FAQ]
दोस्तों आप सभी के द्वारा UAE एवं दुबई यात्रा और वीजा के बारे में ढेरों सवाल पूछे गए है।
इन्ही सवालों के जवाबो को लेकर हम हाजिर है। यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या दुविधा है कमेंट में जरूर पूंछें।
यदि आपको दुबई में परमानेंट रेजिडेंट वीसा चाहिए तो उसके लिए कुछ शर्ते है –
कोई भी सरकार अपने यहाँ आने वाले व्यक्तियों के अनुमान के अनुसार ही वीजा देती है ताकि उनके देश में इसका ज्यादा असर ना पड़ें। क्यूंकि आप जब उस देश में जायेंगे तो आपको उस देश के संसाधनों का उपयोग करना पड़ता है। इसके लिए आप थोड़ा इंतज़ार करें।
यदि आपने कोवाक्सिन लगवाई तो आप निश्चिंत रहे लेकिन याद रहे आपको दोनों खुराक लेनी है। तभी आपको दुबई में प्रवेश मिलेगा।
यह ऑफिस दिल्ली में स्थित है इसके आलावा आप कुछ प्रमुख शहरों जैसे की मुंबई इत्यादि में इनका कंसलटे भी स्थित है। आप यहाँ भी अपने वीजा के लिए जा सकते है।
Disclaimer
All these information collected form UAE Website. This is inform you that pocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply UAE VISA
दुबई कंपनी का वीजा कैसे आएगा ?
Mujhe टाइम मशीन का काम करना है
Mujhe टाइम मशीन का काम करना है he Dubai me
इसके लिए आप हमारे googlitech website पर जरूर विजिट करें
Mujhe driveri kerni Dubai m and electrician ka kaam miljay betana
चाहे आप दुबई में काम करना चाहते है या फिर अन्य कही पर आपको गूगल पर उस देश के नाम के आगे जॉब पोर्टल नाम का कीवर्ड डालकर सर्च करना होगा। यदि आप इस पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो कुवैत वीसा को जरूर पढ़ें। इसमें मैंने बेहतरीन ढंग से पूरी प्रक्रिया को समझायी है।
Mene 2 mahine pehle visa aply kiya h dubai ka pr abhi tk koi rispons nhi aaya aaj 2 mahina 20 din ho gye ya itna time lgta h visa aane m agr kisi ko is mamle kuch bhi jankari h to btaye plz
मित्र यह आपके वीसा पर निर्भर करता है और हाँ जब आपने वीसा के लिए अप्लाई किया होगा तब शायद दुबई में कोरोना का डेल्टा वेरिएंट रहा होगा [आपके कहे अनुसार २ महीने ]. आप पुनः कोशिश करें
Kya uae embassy se work visa milta hai
Iska office address and contect number bata dijiyega
Dubai me job chahiye plz help me
This is my number 9634016273
कृपया इस प्रकार से अपना फ़ोन नो ना शेयर करें. आप खुद इन चीज़ों के बारे में पता करें नहीं तो आप किसी एजेंट के चक्कर में पढ़कर अपना कीमती पैसा और समय दोनों ही गवां बैठेंगे.और रही बात UAE एम्बेसी के पते की तो मैंने इस पोस्ट में ना सिर्फ आपको एड्रेस बताया है बल्कि आपको गूगल मैप भी दिखाया है. कृपया पोस्ट को ध्यान से पढ़ें तभी आपको चीज़ें बेहतर ढंग से समझ में आएँगी. धन्यवाद