बजाज एलाइंज़ ट्रेवल इन्शुरन्स क्या है ? और इसे कैसे खरीदें ?

ट्रेवल इन्शुरन्स क्या होता है ? ट्रेवल इन्शुरन्स को क्यों खरीदना चाहिए और इसके लाभ क्या है इत्यादि इत्यादि।

इन सभी के बारे में मैंने पिछले पोस्ट में डिटेल्स में बताया है। यदि आपने वह आर्टिकल नहीं पढ़ा है तो उसे जाकर पढ़िए तभी आप इस पोस्ट को अच्छे से रिलेट कर पाएंगे।

आज के इस पोस्ट में इस बात की चर्चा होगी की यदि आपने ट्रेवल प्लान बना लिया है और आपने ट्रेवल बीमा भी करवाने का निश्चय भी कर लिया है तो बजाज एलाइंज़ आपको कौन कौन से ऑफर्स और सुविधाएँ प्रदान करती है।

इसे पढ़ें – आखिर इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा करवाना

बजाज एलाइंज़ ट्रेवल इन्शुरन्स क्या है ? [What is Bajaj Allianz Travel Insurance]

बजाज एलाइंज़ एक भारतीय बीमा कम्पनी है। यह कंपनी अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के इन्शुरन्स उपलब्ध कराती है। जिनमे घर, कार, बाइक, ट्रेवल एवं मेडिकल इत्यादि चीज़ें शामिल है।

लेकिन आज के इस पोस्ट हम ट्रेवल इन्शुरन्स की बात कर रहे है तो मैं आपको बता दूँ की ट्रेवल इन्शुरन्स के मामले में बजाज एक बेहतरीन कम्पनी है।

बजाज की तरफ से समय समय पर अपने ग्राहकों को विभिन्न ऑफर्स भी उपलब्ध कराये जाते है।

बजाज एलाइंज़ के विभिन्न प्लान [ Bajaj Allianz Travel Insurance plans]

तो ये तो बात हो गयी ट्रेवल इन्शुरन्स की लेकिन यदि आप बजाज की ट्रेवल इन्शुरन्स लेने की सोच रहे है तो पहले आपको यह जानना होगा की किस प्रकार की सुविधाएँ या प्लान बजाज हमें मुहैया करता है।

बजाज अपने द्वारा मुख्यतः 4 क्षेत्रों में अपनी बीमा उपलब्ध करवाता है। यह 4 क्षेत्र इस प्रकार है –

bajaj-allianz-travel-insurance-in-hindi

आइये जानने का प्रयास करते है की इन इन्शुरन्स में क्या अंतर होता है और हमें इनमे से कौन सी बीमा लेना ज्यादा सही रहेगा।

इसे पढ़ें – इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा

2.1 अंतर्राष्ट्रीय यात्रा बीमा [International Visit Insurance]

जब कभी भी हम किसी अन्य देश की यात्रा पर होते है या जाने की सोच रहे होते है तब हमें इस इन्शुरन्स की जरूरत पड़ती है।

दुनिया के कुछ देश जैसे की यूरोपियन देश, अमेरिकन एवं खाड़ी देश अपने यहाँ पर आने वाले पर्यटकों या यात्रियों के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स करवाने पर जोर देती है

ऐसा वह जानबूझकर करती है ताकि उनके यहाँ पर आने वाले पर्यटक ना सिर्फ अपने आप को सुरक्षित महसूस करें बल्कि जरूरत पड़ने पर इस बीमे का इस्तेमाल वह अपनी चिकित्सा या फिर अन्य कार्यों में कर पाएं।

यदि आप भी किसी यूरोपीय देश जाने की सोच रहें तो एक बार जरूर यात्रा बीमा करवाएं। इसके अनेकों फायदें है।

2.2 घरेलू यात्रा बीमा [Domestic Visit Insurance]

हमारे देश में माध्यम वर्गीय परिवारों की संख्या काफी अधिक है और हम अपनी कमाई या धन का इस्तेमाल बड़े जाँच परख के बाद ही खर्च करते है।

ऐसे में अगर घूमने की बात होती है तो हम अपने आस पास के क्षेत्रों या फिर अन्य राज्यों की और रुख करते है।

ऐसे ही समय में हमें इस बीमा की जरूरत पड़ती है। इसका मतलब है की जब कभी भी आप घरेलु यात्रा करें तो जरूर यात्रा बीमा करवाएं।

इससे ना सिर्फ आपके जेब पर प्रभाव काम पड़ेगा बल्कि आप निश्चिन्त होकर यात्रा भी कर पाएंगे।

2.3 निगमित या कॉर्पोरेट यात्रा बीमा [Corporate Visit Insurance]

कॉर्पोरेट कार्यों यानी बिज़नेस, इस कार्य में काफी ज्यादा भागदौड़ लगी रहती है। ऐसे व्यक्तियों के लिए तो बार-बार यात्रा बीमा खरीदना भला कहाँ की समझदारी है।

इसीलिए बजाज ने अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए इस सेवा को जारी किया है। ताकि इस सेवा का लाभ वह उठा पाएं और बार-बार यात्रा बीमा के खर्चे से भी बच पाएं।

इस योजना के तहत लाभार्थी एक साल के लाभ और पॉलिसी कवरेज का आनंद ले सकते हैं, जिससे देश के भीतर और बाहर यात्रा करने की अनुमति मिलती है।

कॉर्पोरेट यात्रा बीमा योजना के तहत चिकित्सा, उड़ान में देरी, सामान खोने, विमान अपहरण इत्यादि के लिए बीमा दिया जाता है। यह काफी फायदेमंद है इसलिए इसे आप जरूर खरीदें।

2.4 स्टूडेंट यात्रा बीमा [Student Visit Insurance]

यह यात्रा बीमा अत्यंत काम की है खासकर मेरे जैसे युवाओं के लिए। इस बीमा को आप तभी खरीद पाएंगे जब आप किसी अन्य देश में पढ़ाई करने के उद्देश्य से जा रहे होंगे।

कनाडा जैसे देशों ने अपने यहाँ पर पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों के लिए विशेष सुचना निर्धारित कर रखी है।

इस बीमे की अवधि 2 साल की होती है। इस दौरान यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी या फिर हादसा होता है तब ये बीमा कम्पनी आपके साथ खड़ी होती है।

ट्रेवल इन्शुरन्स कैसे खरीदें [How to purchase Bajaj Allianz Travel Insurance step by step]

हमने अभी तक जाना की बजाज हमें कौन-कौन से प्लान हमें ऑफर करता है। अब आइये जानते है की हमें इस ट्रेवल इन्शुरन्स को खरीदना कैसे है –

bajaj-allianz-travel-insurance-in-hindi

Step-1 सबसे पहले आपको बजाज एलाइंज़ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आप अपने यात्रा के अनुसार चुनाव करना होगा।

Step-2 नाम भरें और अपने पालिसी को सबमिट करें।

Step-3 आपसे आपकी उम्र, यात्रा की आने जाने की तारीख, जिस जगह पर घूमने के लिए जा रहे है उस जगह का नाम और सबसे अंत में आपके एरिया का पिनकोड माँगा जायेगा।

Step-4 OTP को भरें और अगले पेज पर पहुंचने पर आपको अपनी यात्रा के अनुसार पेमेंट होगा।

bajaj-allianz-travel-insurance-in-hindi

Step-5 बधाई हो आपने अपनी यात्रा बीमा को सफलतापूर्वक खरीद लिया है। अब आप बेफिक्र होकर अपनी यात्रा करें बजाज एलाइंज़ आपके साथ है।

बजाज एलाइंज़ ट्रेवल इन्शुरन्स कैंसिल कैसे करें [How to cancel Bajaj Allianz Travel insurance]

मान लीजिये किसी निजी या अन्य कारणवश आपका प्लान कैंसिल हो जाता है।

तो आप क्या करेंगे ? क्या आपके पैसे वापस होंगे ? अगर होंगे तो कितने दिनों में वापस होंगे ? कौन कौन से दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी ? इत्यादि इत्यादि सवाल तो आपके मन में भी जरूर आये होंगे।

तो आइये जानते है हमारा ट्रेवल प्लान कैंसिल होने की स्थिति में हमें कैसे हमारे पैसे वापस होंगे इसके लिए बजाज ने कुछ नियम बनाये हैं –

  • यदि आपका स्वस्थ्य खर्च 500 $ से कम की है तो आप अपना इन्शुरन्स कैंसिल करा पाएंगे.

ट्रेवल इन्शुरन्स को कैंसिल करने के लिए आपसे कुछ दस्तावेज मांगे जायेंगे जो इस प्रकार है –

  • आपके द्वारा ख़रीदे गए पालिसी नंबर
  • उस देश का नाम जहाँ पर आप के साथ दुर्घटना हुयी है.
  • आपकी देखरेख करने वाले डॉक्टर का स्टेटमेंट. इत्यादि

यात्रा बीमा का क्लेम कैसे करें [How to claim Travel insurance]

यात्रा के दौरान हुए किसी भी प्रकार की क्षतिपूर्ति के लिए आपको अपनी बीमा कम्पनी को सूचित करना पड़ता है।

एक बार यह सुचना पहुंचने पर बीमा कंपनी आपके द्वारा करवाये गए यात्रा बीमा को जांचती है और कुछ कागजातों या दस्तावेजों को आपसे मांगती है ताकि यात्रा बीमा का दावा करने वाले की पुष्टि हो जाये।

बजाज एलाइंज़ ट्रेवल इन्शुरन्स क्या है ? और इसे कैसे खरीदें ?

यदि आपको भी यात्रा बीमा क्लेम करना है तो आपको नीचे दी गयी दस्तावेजों को अपनी बीमा कम्पनी को दिखाना होगा।

  • बीमा करवाने वाले व्यक्ति का नाम.
  • फ़ोन नंबर एवं ईमेल.
  • यदि आप विदेश यात्रा पर है तो आपसे पासपोर्ट माँगा जायेगा.
  • घटना स्थल के विषय में जानकारी मांगी जाएगी जैसे तिथि समय लोकेशन इत्यादि.
  • आपकी देखभाल करने वाले डॉक्टर का बयान.
  • यात्रा बीमा का नंबर जो की बीमा कागज के बाएं तरफ होता है.
  • घटना का विवरण जैसे की चोरी एक्सीडेंट वगैरह.

एक बार यह जानकारी सत्यापित हो जाने के बाद आपको, आपकी बीमा के अनुसार रकम आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाती है।

इन्शुरन्स कम्पनी कब आपके क्लेम को रिजेक्ट करती है ?

अच्छा हमने यह तो जान लिए की हमें ट्रेवल इन्शुरन्स कैसे क्लेम करना है लेकिन कुछ खास परिस्थति में ये बीमा कम्पनिया आपको ट्रेवल इन्शुरन्स का क्लेम देने से मना भी कर देती है।

आइये जानते है वह कौन कौन सी परिस्थितियां है जिनमे ये बीमा कम्पनी हमारे पैसों को वापस लौटने में असमर्थ है।

  • गृहयुद्ध आतंकवाद एवं युद्ध की स्थिति में.
  • आत्महत्या की स्थिति में.
  • घरेलु यात्रा में अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है तब बजाज कम्पनी आपके क्लेम को रिजेक्ट कर देगी.
  • यदि आप एडवेंचर स्पोर्ट्स खेलते है और इस दौरान आपको गंभीर चोटें आती है तब ऐसी स्थिति में ये बीमा कम्पनी आपके क्लेम को रिजेक्ट कर देगी.

अपनी यात्रा के दौरान आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना है। नहीं तो आप कितना भी क्लेम कर लें आपको पैसे नहीं मिलेंगे ये इनकी पालिसी है।

* मेरा अनुरोध है की पालिसी लेते समय एक बार आप जरूर चेक कर लें।

और पढ़ें –

सवाल जवाब [FAQ]

1. बजाज आलियांज ट्रैवल इंश्योरेंस विदेशों में अपने दावों का निपटान कैसे करता है ?

यदि विदेश में कोई घटना घटित होती है जो पॉलिसी के अंतर्गत आती है तो सभी खर्च चाहे चिकित्सा, सेवाएं, आतिथ्य, आदि कंपनी द्वारा भुगतान किया जाता है और कुछ स्थितियों में अग्रिम नकद भी प्रदान किया जाता है।

2. क्या मुझे डॉक्टर या अस्पताल को भुगतान करना होगा या बजाज आलियांज द्वारा उन्हें भुगतान किया जाएगा ?

नहीं, आपको डॉक्टर या अस्पताल के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा। ये सभी खर्च यात्रा बीमा में शामिल हैं और बजाज आलियांज द्वारा भुगतान किया जाएगा।

3. किसी दावे को निपटाने में कितना समय लगता है?

सभी जरुरी कार्यों और दस्तावेजों को पूरा करने के बाद, बीमाधारक की मृत्यु के मामले में नकद में दावे का निपटारा किया जाता है।

4. क्या मुझे एक ही यात्रा के लिए एक से अधिक पॉलिसी जारी की जा सकती हैं ?

नहीं ऐसा नहीं होता है।

5. मुझे ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी खरीदने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चहिये ?

कुछ भी नहीं चाहिए यदि आप ऑनलाइन खरीद रहे है तो आपको अपने वैरिफ़िएड जीमेल से साइन इन करके भुगतान कर दीजिये।

6. मैंने अपनी ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी को कैंसिल करवाया है क्या मुझे मेरे पैसे वापस मिलेंगे ?

हाँ बिलकुल लेकिन समय लगेगा। यह आपके सर्विस प्रोवाइडर पर भी निर्भर करता है की कितना समय में वह आपके पैसे रिफंड करेगा।

7. क्या यात्रा बीमा योजना पॉलिसी पूर्व-मौजूदा बीमारियों को कवर करती है?

नहीं, यात्रा बीमा योजनाओं में पहले से मौजूद बीमारियां जैसे मधुमेह, चिंता, मानसिक विकार, एचआईवी/एड्स,के विरुद्ध यात्रा करना शामिल नहीं है। यात्रा बीमा योजनाएँ किसी भी तथ्य और शर्तों को नहीं छिपाती हैं जो कवर नहीं हैं।

8. सब लिमिट क्या है ?

यात्रा बीमा में, सब सीमा का तात्पर्य उस सीमा से है जो बीमा कंपनी बीमाधारक को देने के लिए उत्तरदायी है। यह कवरेज राशि पर एक विशिष्ट सीमा है जो एक निश्चित प्रकार या नुकसान की सीमा को सीमित करती है।

9. क्या होगा यदि मैं प्रतिपूर्ति के लिए मूल दस्तावेज जमा करने में असमर्थ हूँ?

प्रतिपूर्ति के लिए मूल दस्तावेजों को जमा करना होता है या किसी भी मामले में कोई उन्हें जमा करने में असमर्थ होता है जैसे कि खो गया या नष्ट हो गया, तो प्रतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए इसकी प्रति की व्यवस्था करनी होगी या इसे नया बनाना होगा।

10. क्या दुर्घटना होने पर एफआईआर जरूरी है?

हां, दुर्घटना होने पर एफआईआर जरूरी है। यह दावे के लिए आवश्यक आवश्यक दस्तावेजों में से एक है और किसी को यह कहते हुए हलफनामा भी देना होगा कि कोई तीसरे पक्ष का दावा नहीं था, यदि ऐसा था, तो उसका भी खुलासा किया जाना चाहिए।

निष्कर्ष [Conclusion]

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यात्रा बीमा खरीदने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आयी होगी।

यदि फिर भी आपके मन में बजाज ट्रेवल इन्शुरन्स के बारे में किसी भी प्रकार का संदेह हो तो कमेंट में जरूर पूंछे। हमें आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा।

Leave a Comment