अमेरिका L1 वीसा क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें ? US L1 visa

अमेरिका दुनिया के उन चुनिंदा देशो में से एक है जहाँ पर प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग रोजगार एवं पर्यटन की तलाश में जाते है। चूँकि अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी का मालिक है तो जाहिर सी बात है उस करेंसी की वैल्यू भी काफी ज्यादा होगी। यही वजह है की दुनियाभर से लोग रोजगार और एक अच्छे भविष्य की तलाश में अमेरिका आने की भरसक प्रयास करते है।

किसी भी देश में प्रवेश के लिए वीसा एवं पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। बिना इस दस्तवेज के आप उस देश में प्रवेश नहीं कर सकते है। दोस्तों अमेरिका जाने के लिए आपको वीसा एवं पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।

आज के इस आर्टिकल में हम अमेरिकी L1 वीसा के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे और साथ ही साथ अमेरिकी वीसा मिलने में इतनी देर क्यों होती है इसकी भी चर्चा करेंगे। तो आइये जानते है अमरीकी L1 वीसा के बारे में।

अमेरिकी L1 वीसा क्या है ? [US L1 visa]

अमेरिका L1 वीसा क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें ? US L1 visa

US L1 visa एक रोजगार वीसा है जिसका प्रयोग आमतौर पर विदेश कर्मचारी या रोजगार की तलाश में जाने वाले व्यक्ति करते है। इस वीसा को नॉन इमिग्रेंट वीसा के नाम से भी जानते है।

यह वीसा आपको अमेरिका के किसी भी कंपनी में रोजगार के लिए योग्य बनती है। यदि आप अमेरिकी कंपनी के किसी विदेशी ब्रांच में काम करते है तो भी आप इस वीसा के लिए आवेदन करे सकते है।

अमेरिकी L1 वीसा दो प्रकार का होता है : L1-A वीसा और L1-B वीसा। आइये इन दोनों ही वीसा के बारे में विस्तारपूर्वक जानने का प्रयास करते है।

L1-A Visa

अमेरिका की कई सारी मल्टीनेशनल कम्पनिया है जो विदेशो में कार्यरत है। किसी भी सौंपने को चलने के लिए अधिकारीयों एवं प्रबंधको की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में अगर उन्हें इन कम्पनियों को छोड़कर अमेरिका स्थित मुख्या ब्रांच में आने के लिए इस वीसा की जरूरत पड़ती है। यदि आप अमेरिका के किसी कंपनी में अधिकारी या प्रबंधक है तो आपको इस L1-A वीसा की जरूरत पड़ेगी।

L1-B Visa

जैसा की ऊपर हमने बताया की L1-A वीसा की जरूरत अधिकारी एवं प्रबंधक को पड़ती है। चूंकी कम्पनी को सिर्फ और सिर्फ अधिकारी या फिर प्रबंधक नहीं चला सकते है इसके लिए आपको मजदूरों या एम्प्लोयी की जरूरत पड़ती है।

ऐसे में यदि अमेरिका के मुख्या शाखा में यदि आपको कार्य करने के लिए बुलावा आये तो आप इस L1-B वीसा की जरूरत पड़ती है। इस वीसा को आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर US L1 Visa के लिए आवेदन दे सकते है। यह वीसा मुख्यतः एम्प्लोयी के लिए ही बनाया गया है।

Read more : अमेरिकी मैरिज ग्रीन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी

अमेरिकी L1 वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज [ L1 visa usa requirements]

US L1 visa को प्राप्त करने के लिए आपको मुख्यतः 9 से 10 महत्वरपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। ये दस्तावेजों की लिस्ट इस प्रकार से है। इन्हे आप ध्यान से पढ़ें और अमेरिकी L1 वीसा अप्लाई करने से पहले आप इन दस्तावेजों को अपने पास रख लेवें।

Form-L-129 : इस फॉर्म को अमेरिकी स्थित कंपनी के अधिकारी या फिर प्रबंधक भरते है।

Form DS-160 : इस फॉर्म को L1 वीसा आवेदक खुद भरते है।

Valid passport : अमेरिकी L1 वीसा हो या फिर कोई और वीसा इसे प्राप्त करने के लिए आपके पास एक वैध पासपोर्ट होना बेहद जरुरी है। इस बात का भी ध्यान रखे की इस पासपोर्ट की वैधता 6 महीनो की हो यदि ऐसा नहीं है तो कृपया इसे जरूर रेनू करवा ले नहीं तो आगे चलकर आपको दिक्क्तों का सामना करना पढ़ सकते है।

Photographs : L1 वीसा आवेदक के पास दो पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए जिससे उसकी पहचान हो सके।

Employment documents : यह दस्तावेज बेहद महत्वपूर्ण है। यह दस्तावेज आपको यह बताता है की आपने विदेशी कंपनी में कार्य किया और अब अमेरिकी कंपनी में कार्य करने के प्रबल दावेदार है।

Education and training documents : L1 वीसा को अप्लाई करने से पहले इस दस्तवेज की खास जरूरत पड़ेगी। यह दस्तावेज आपके शिक्षा एवं उस कार्य को करने के लिए कहाँ से प्रशिक्षण लिया है इसके बारे में बतलाता है तो इस दस्तावेज को ख़ास तौर पर बनवा लें।

Business-Document : इस दस्तावेज का प्रयोग अमेरिकी कंपनी आपको सैलरी या वेतन देने के लिए करती है। कुल मिलकर यह दस्तावेज आपकी योग्यता को दर्शाती है।

Visa-Fees : अमेरिकी L1 वीसा आवेदकों को वीसा के लिए वीसा फीस जमा करनी होगी और यह फीस Non-Refundable होगी तो इस बात का खास ध्यान रखें।

Other-Documents : इस वीसा को अप्लाई करने के लिए आपके पास मेडिकल रिपोर्ट के साथ साथ PCC सर्टिफिकेट यानी पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट का होना बेहद जरुरी है।

Read this : ब्रिटेन और अमेरिका वीसा के लिए आवश्यक दस्तावेज

अमेरिकी L1 वीसा फीस [L1 visa usa cost]

आइये अब बात करते है अमेरिकी L1 वीसा फीस के बारे में। दोस्तों अमेरिकी L1 वीसा के आवेदन के समय कुछ अन्य प्रकार के भी फीस लगते है। यह फीस इस प्रकार है :

  • L-1A visa application fee: $805
  • L-1B visa application fee: $805
  • Fraud Prevention and Detection fee: $500
  • Border Security fee: $4,500

अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास [Indian embassy in USA]

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास [US embassy in India]

निष्कर्ष [Conclusion]

अमेरिका में रोजगार पाना किसी सपने से कम नहीं होता है। कई लोगो का तो अमेरिका घूमना भी एक सपना ही होता है शायद आपमें से भी कई लोगो का सपना होगा।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने अमेरिकी L1 वीसा के बारे में जाना है और साथ ही साथ इस वीसा के लिए जरुरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान की है। उम्मीद करता हूँ की यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा।

धन्यवाद !

Read more :

Disclaimer : All these information collected from US website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply US VISA

Leave a Comment