हवाई यात्रा के समय सावधानियां | Precautions while travelling in flight

हवाई यात्रा किसे नहीं पसंद है। खासकर हम युवाओं में तो इसका अच्छा खासा क्रेज देखने को मिलता है।

वैसे देखा जाये तो हवाई यात्रा ने हमारे समय को बचाने में काफी मदद की है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले है, हवाई यात्रा से संबधित तमाम प्रश्नो को।

जिसे हम पूरी समग्रता के साथ ढूंढने का प्रयास करेंगे ताकि जब कभी भी आप अपनी अगली हवाई यात्रा पर हो तो आपको किसी भी प्रकार की दुविधा या परेशानी का सामना ना करना पड़ें।

तो आइये देखते है उन तमाम बातों को जिन्हे आप फॉलो करके आप अपने हवाई यात्रा को आसान और मनोरंजक बना पायेगें।

घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा [Domestic & International flights]

दोस्तों हम सभी घरेलु और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही प्रकार की यात्रायें करते है।

घरेलु उड़ानों के साथ साथ आपको अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में भी कई प्रकार की बातो को मानना पड़ता है।

इन दोनों ही यात्राओं के बारे में नीचे कुछ जानकारियां दी गयी है जिन्हे पढ़कर आप, अपनी सुविधा के अनुसार अपनी यात्रा का चुनाव कर पाएंगे।

घरेलू हवाई यात्रा अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा
जब भी कभी हम एक राज्य से दूसरे राज्य में पर्यटन या अन्य किसी भी कार्य से जाते है तो यह यात्रा घरेलु यात्रा कहलाती है। जब कभी भी हम एक देश से दूसरे देश में किसी भी कारण से यात्रा करते है तो यह अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कहलाती है।
इस प्रकार की यात्राओं में हमें पासपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ती है। इस प्रकार की यात्राओं में हमें पासपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
सरकार द्वारा जारी किये दस्तावेज या फिर हमारी नागरिकता को सिद्ध करने वाले दस्तावेज ही काफी होते है। पुरे विश्व द्वारा स्वीकृत दस्तावेज यानी पासपोर्ट और जिस देश में जा रहे है उस देश की वीजा की जरूरत पड़ती है।
उदाहरण – एक राज्य से दूसरे राज्ये में यात्रा उदाहरण – एक देश से दूसरे देश जैसे अमेरिका और अन्य यूरोपियन देश

तो आइये देखते है घरेलु यात्रा और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरन हमें कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी है –

1. यात्रा योजना और टिकट का चुनाव

Precautions while travelling in flight | हवाई यात्रा के समय सावधानियां

आप अपने यात्रा के चुनाव का अच्छे से आकलन करें जैसे की कहाँ जाना है, कहाँ पर ठहरना है ? इत्यादि इत्यादि।

यदि हमने पहले से ही किसी यात्रा की योजना बना ली होती है तो हमें तैयारी के लिए काफी वक्त मिल जाता है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप उस जगह के बारे में निश्चिंत हो जाते है।

यह बिलकुल उसी प्रकार है जिस प्रकार से हम किसी भी ट्रेन का टिकट या रिजर्वेशन करवाते है।

साथ ही हम पहले से ही उस जगह की यात्रा टिकट ले पाते है जो असल में आम दिनों के मुकाबले सस्ता पड़ता है।

इसे पढ़ें – लाड खान मंदिर का इतिहास और उसकी वास्तुकला

2. बैगपैक

आमतौर पर लोग अपने बैगपैक पर ध्यान नहीं देते है। ध्यान नहीं दे पाने के कारण उनका सामान या लगेज काफी भरी होता है और तो उस पर आप बेवजह पैसे खर्चने पड़ते है।

Precautions while travelling in flight | हवाई यात्रा के समय सावधानियां

इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें की जिस जगह पर आपको जाना है उसी के मुताबिक आप अपने कपड़ों और अन्य संसाधन ही रखें।

सीमित संसाधन रहने के कारण आपका बैग काफी हल्का होगा और उसे ले आने, ले जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आप लोगों ने अक्सर देखा होगा की हमारे देश में जब भी कोई विदेशी पर्यटक आता है तो वह अपने कंधे पर अपना सारा सामान ढोता हुआ दिखाई देता है।

आपको लगता होगा की भला इतना भारी बैग वह अपने कंधे पर क्यों लादे टहल रहे है इससे अच्छा होता की वह अपना सामान किसी होटल में रख लेता।

लेकिन ऐसा नहीं है, वह अपने सामान के प्रति सचेत रहते है और तो और वह बेवजह चीज़ें अपने साथ नहीं ले जातें है ताकि यदि किसी भी प्रकार की आपदा आये तो उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं उठानी पड़ें।

तो इस बात का ध्यान रखें की जो भी जरुरी सामान हो उसे ही रखें बेवजह की वस्तुएं ना रखें।

इसे पढ़ें – सास बहु मंदिर का इतिहास और उसकी वास्तुकला

3. महत्वपूर्ण दस्तावेज की सूचि

किसी भी यात्रा के दौरन सबसे जरुरी होता है आपका दस्तावेज या डॉक्यूमेंट।

जब भी कभी आप किसी भी स्थल के पर्यटन के लिए जा रहे हो तो आप अपने पास सरकार द्वारा जारी किये दस्तावेज साथ ले जाएँ।

यह दस्तावेज ही आपको आपकी पहचान दिलाते है। उदाहरण – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पत्र इत्यादि।

वही यदि आप पहली बार अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कर रहे तो आपको भारत सरकार के साथ-साथ पुरे विश्व की सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त दस्तावेज यानी की पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।

यदि आप पासपोर्ट के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसे पढ़ें – पासपोर्ट क्या है और हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?

लेकिन ठहरिये यदि आपके पास पासपोर्ट है तो भी आप उस देश में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए आपको उस देश अनुमति लेनी पड़ेगी और कहना पड़ेगा की ” सरकार हम आपके देश में आ जाएँ “।

यदि उस देश के अफसर आपको आने की इजाजत देते है तभी आप उस देश में पर्यटन या फिर अन्य उद्देश्य की पूर्ति हेतु जा सकते है।

इसे ही हम वीजा के नाम से जानते है।

वीजा लेने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरुरी है। बिना पासपोर्ट के आपकी पहचान सिद्ध नहीं हो पायेगी और तो और आप यात्रा के लिए अयोग्य करार दिए जायेंगे।

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा ही बनवाने चाहिए।

लेकिन वीजा के लिए, आपको जिस देश में जाना है उस देश की अनुमति लेनी पड़ती है।

इसके लिए आपको उस देश की एम्बेसी में जाना पड़ता है।

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

4. स्वास्थ्य का ध्यान

यात्रा चाहे घरेलु हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय हो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान तो रखना ही चाहिए।

यदि हम शारीरिक रूप से फिट हो तभी तो इस यात्रा का लाभ उठा पाएंगे।

इसके लिए आप रोजाना पौष्टिक भोजन के साथ साथ हरी सब्जिया और फलों का प्रयोग करें।

इनका सेवन करने से ना सिर्फ हमारे शरीर में ताकत बनती बल्कि हम अपने दैनिक कार्यों में सफलता प्राप्त करते है।

इसलिए हमें अपने स्वस्थ्य पर जरूर ध्यान देना चाहिए।

खान-पान के साथ साथ आपको रोजाना कुछ ना कुछ शारीरिक कार्य करना है।

इस दौरन आप दौड़ लगा सकते है, रस्सी कूद सकते है, दण्डबैठक लगा सकते है।

कोरोना के कारण ज्यादातर देशों में उड़ने रद्द है लेकिन दुनिया के कुछ देश इस दिशा में कार्यरत है और वह अपने देश में आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ नए नियम बनाये है।

इन नियमो का पालन करके आप अपनी यात्रा को और भी अधिक सुरक्षित और आसान बना पाएंगे –

  • मास्क का प्रयोग करें
  • सार्वजनिक जगहों पर स्पर्श से बचें
  • कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लें
  • लोगो से २ गज की दुरी बनाये रखें
  • अपने खाद्य पदार्थ या पेय पदार्थ को अपने तक ही सिमित रखें
  • दूसरे व्यक्तियों के साथ मेलजोल काम बढ़ाएं इत्यादि

इसे पढ़ें – सऊदी वीसा के बारे में पूरी जानकारी

5. सीट का चुनाव

जी हाँ दोस्तों जब भी आप हवाई यात्रा करने की सोच रहे हो तो आप जरूर विंडो सीट ले।

Precautions while travelling in flight | हवाई यात्रा के समय सावधानियां

इसका सबसे बाद फायदा यह होता है की जब कभी भी आप अपनी किताबे और फ़ोन से बाहर आएंगे तो आपको बाहर की चीज़ें काफी आकर्षित करेंगी।

ऐसे में आप बाहर का नजारा देखने की कोशिश करेंगे और यदि आपके पास कोई खड़ूस यात्री बैठा हो तो शायद आप कोई प्रतिरोध भी ना करे पाएं।

इसलिए बेहतर है की आप प्लेन की विंडो सीट का चुनाव करें।

इसे पढ़ें – हवा महल का इतिहास और उसकी वास्तुकला

तो दोस्तों आज का आर्टिकल कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और यदि कोई सुझाव या फिर कोई महत्वपूर्ण बात छूट गयी तो हो हमें जरूर बताएं।

धन्यवाद !

2 thoughts on “हवाई यात्रा के समय सावधानियां | Precautions while travelling in flight”

  1. Bahut acchi jankari Diya aapane kyunki passport banane se lekar ke aur videsh pravas tak ki samast jankari aapane bahut acche tarike se de diya iske liye dhanyvad

    Reply

Leave a Comment