स्मार्ट पैकिंग टिप्स जो आपके यात्रा को और भी आसान कर दे | Bag packing

यात्रा किसे नहीं पसंद नहीं है ? हम रोजमर्रा के के कामो में इतने उलझ से जाते है की हमें अपने ऊपर ध्यान देने का भी समय नहीं मिल पता है।

ऐसे में यदि हम थोड़ा समय निकल कर कुछ दूर या फिर कही घूमने निकल पड़े तो न सिर्फ हमारा दिलो दिमाग तरोताजा हो जाता है बल्कि हमारी दिमागी क्षमता बढ़ जाती है और हम दुबारा से रिफ्रेश होकर अपने कामो में लग भी पाते है। साथ ही इसका परिणाम हमें हमारे कामो में भी दीखता है।

लेकिन सवाल ये है की घूमने का सिर्फ प्लान बनाने से ही क्या होगा ? इसके लिए तो कई सारी तैयारियां करनी पड़ती है जैसे की कपडे, खाने पिने की वस्तुएं, टिकट्स इत्यादि इत्यादि।

क्या इन तैयारियों के बिना भी हम यात्रा कर पाएंगे ? तो जवाब है हाँ बिलकुल। आप घूमने तो जा सकते है लेकिन आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है।

आज के इस आर्टिकल में हम स्मार्ट पैकिंग के कुछ टिप्स को जानेंगे जिससे हम यात्रा के समय अपने सामान का भी ध्यान रख पाएं बल्कि हम फिजूलखर्ची से बचे रहा पाएंगे। तो आइये जानते है उन टिप्स को जो हमे यात्रा के समय काफी मददगार साबित होंगी।

Read in English : Click here

सामान की लिस्ट तैयार करें [Make a proper packing list]

स्मार्ट पैकिंग टिप्स जो आपके यात्रा को और भी आसान कर दे | Bag packing

जी हाँ किसी भी जगह यात्रा करने से पहले हमें अपने साथ ले जाने वाली चीजों को खासतौर पर ध्यान देना होगा। कई बार यात्रा के समय में बेवजह गधे के सामान ढेर सारा सामान धोते रहते है, जिसकी हमें जरूरत भी नहीं होती है।

ऐसा आप बिलकुल भी ना करे। यात्रा के दौरान काम आ सकने वाली चीजों की एक लिस्ट बनाये ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें प्रयोग में लायी जा सके। इसके लिए आपको इंटरनेट की भी जरूरत पड़ेगी।

आप इंटरनेट की सहायता से उन जगहों पर जहाँ आप जाने वाले है उनकी एक प्रॉपर रिसर्च कर लें ताकि जब आप उस जगह पर जाये तो वो जगह आपो नयी ना लगे। इसके आलावा आप वहां के मौसम, खान पान, इत्यादि चीजों की भी गहराई से रिसर्च कर लें ताकि बेवजह के सामान को ले जाने से बचना पड़े।

मान लीजिये यदि आप अपनी यात्रा गर्मी के मौसम में करना चाहते है तो आपका काम एक एक जोड़ी टी शर्ट, बरमूडा, एक या दो जोड़ी जीन्स इत्यादि चीजों से भी काम चला पाएंगे। तो वही यदि आप ठण्ड के दिनों में यात्रा करना चाहते है तो आपको उस हिसाब से उन कपड़ो का चुनाव करना होगा ताकि आपको मौसम का विपरीत प्रभाव न झेलना पड़े नहीं तो यह आपके स्वस्थ्य पर गलत प्रभाव डालेगी।

तो समझदारीपूर्वक अपने सामान का चुनाव करे और उन्ही चीजों को अपनी यात्रा में शम्मिलित करें जिनकी आपको जरूरत पड़ने वाली है। फिजूल की चीजों को धोने से बचें।

इसे पढ़ें : सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल

अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के दौरान [For international flights]

Precautions while travelling in flight | हवाई यात्रा के समय सावधानियां

विदेशो में घूमना तो हर किसी का सपना होता है और ऐसे में यदि आपको यह सुनहरा मौका मिले तो आप क्या करेंगे ? कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। मान लीजिये आप किसी विदेशी सरजमीं पर जाने वाले तो ऐसे में आपकी स्मार्ट पैकिंग काफी मददगार साबित होने वाली है।

विदेश यात्रा के दौरान तो खासतौर पर आपको अपने लगेज का ध्यान रखना पड़ता है। यदि आपका लगेज या सामान निर्धारित मानक से ज्यादा पाया जाता है तो ऐसे में आपको अलग से एक्स्ट्रा पैसे देने पद सकता है तो इस बात का ख़ास ख्याल रखें। विदेशी यात्रा में जो चीजों जरुरी हो सिर्फ उन्हें ही अपने साथ ले जावें।

सामान से सम्बंधित जानकरी के लिए आप अपने एयरलाइन के आधिकारिक वेबसाइट पर से सीधे संपर्क कर सकते है और व्यक्तिगत तौर पर और भी अधिक जानकरी इकठा कर सकते है।

इसे पढ़ें : यात्रा के समय अपने गैजेट्स को कैसे सुरक्षित रखें ?

भारी सामान को नीचे रखें [Put heavy items in the bottom]

यात्रा के दौरान यदि हम अपने बैग या लगेज को सही ढंग से व्यवस्थित नहीं कर पाएंगे तो कही न कही ये हमें परेशानी देगी। इसलिए बेहतर है की आप बारी सामान जैसे की चमड़े के जूते, ठण्ड के कपड़े इत्यादि चीजों को अपने बैग के निचले हिस्से में ही तह बनाकर रखें।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका बैग या लगेज काफी स्टेबल रहता है और यात्रा के समय यह आपको बेवजह की चिंताओं से भी मुक्त करता है।

छोटे पैकेट जी हाँ यह सबसे जरुरी चीज है। यात्रा के समय में हमें इसकी आवश्यकता बार बार पड़ने वाली है। आप छोटे पैकेट्स का इस्तेमाल पैसे व जरुरी कागजातों को रखने के लिए कर सकते है। लेकिन इन पैकेट्स को आप रखेंगे कहाँ ?

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

छोटे-छोटे पैकेट्स को रखे [Use small packing cubes]

तो इसके लिए आपको अपने बैग के सबसे ऊपरी हिस्सें पर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर या फिर किसी निरिक्षण के दौरान पूछने पर आप बिना किसी परेशनी के उसे निकल पाए और अपने कागजात पुलिस या फिर अन्य अफसर को दिखा पाएं।

इसके आलावा आप इन छोटे छोटे पैकेट्स का इस्तेमाल रोजमर्रा के कामो के लिए भी कर पाएंगे। यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इन पैकेट्स का इस्तेमाल किस तरीके से करते है।

इसे पढ़ें : यात्रा करते समय कुछ सावधानियां

जरुरी दवाइयां [Important Medicines]

यात्रा के दौरान कई बार हमारे सर में दर्द या फिर पैरों में भी दर्द होना शुरू हो जाता है। ऐसे में यदि आप अपने साथ कुछ पैन किलर्स दवाइयां ले जायेंगे तो यह काफी लाभदायक रहेगा।

सके आलावा यदि आपको कोई खास परेशानियां है तो आप उन्हें भी ले जाएँ लेकिन ध्यान रखें इन दवाइयों को अपने बैग या लगेज के ऊपरी हिस्सों में ही रखने ताकी जरूरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सकें।

इसे पढ़ें : इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा

निष्कर्ष [Conclusion]

इस आर्टिकल में हमने यह जानने की कोशिश की की किस प्रकार से हम अपने बैग की पैकिंग करें ताकि हमारी यात्रा सुखद हो। आप इसमें बताये गए स्मार्ट पैकिंग के टिप्स को जरूर अपनाएं।

यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो उसे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें।

धन्यवाद !

Leave a Comment