दोस्तों हम सभी कही न कही अक्सर घूमने को जाते है। कभी परिवार को साथ लेकर तो कभी अकेले ही ।
लेकिन इस यात्रा के दौरान हम कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ जाता है। इसलिए कुछ precaution को ध्यान में रखकर यात्रा करें ।
दोस्तों आज के इस blog में , मैं आप लोगों को कुछ Tips share करूँगा जो आपकी यात्रा ( Journey ) को न सिर्फ सुखद बनाएगी बल्कि आपको Tension Free भी रखेगी।
please इन precaution को जरूर follow करें।
1. Decide your Destiny
दोस्तों कभी भी यदि आपका घूमने का मन करे तो सबसे पहले आप एक काम करें। आप उस जगह की List निकाले या देखें जहाँ आप जाना चाहते है ।
उसके बाद आप अपनी जरुरत के हिसाब से भी जगह का चुनाव करे। यानि की आप अकेले जाना चाहते है या फिर परिवार के साथ ।
यह छोटी छोटी बातें आपकी यात्रा को सुखद बना देंगी ।
for example – सारनाथ , दशाश्वमेध घाट, दुर्गा माता मंदिर संकट मोचन मंदिर इत्यादि जगहों पर आप परिवार के साथ जा सकते है।
यदि आपकी कोई Girlfriend है तो आप अस्सी घाट जा सकते है साथ ही सारनाथ , दशाश्वमेध घाट की भी ओर अपना रुख कर सकते है।
2. Place feedback
एक बार जगह फाइनल हो जाने के बाद आप उस जगह के बारे में लोगों से फीडबैक ले या फिर आप इसके लिए Google करें।
हो सके तो नजदीकी पुलिस स्टेशन और अन्य प्रकार की सुविधाओं की भी तलाश करें। precaution
For example – हो सके तो आप एक guide Hire कर लें जो आपको उस जगह की History , Geography सब कुछ बताये और है।
यदि वह गाइड , local हो तो यह सोने पर सुहागा होगा means बहुत बढियाँ रहेगा।
3. Take important documents
दोस्तों जगह का चुनाव हो जाने का बाद आप कुछ जरुरी प्रतिलिपियाँ (important documents) को रख ले यह Documents ही आपकी पहचान और मुसीबत दोनों से बचाएगी। precaution
for example – If you are traveling in INDIA/precaution
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
For example – If you are traveling in abroad /precaution
- Passport
- Travel insurance
- Air ticket
दोस्तों एक बात जो लोग अक्सर भूल जाते है वह यह है की लोग अपनी जरुरी डाक्यूमेंट्स का फोटोकॉपी करवा कर बैग में रख लेते है ।
पर मान लीजिये यदि आपका बैग ही चोरी हो जाता है तो आप क्या करेंगे ?
इसलिए मेरी सलाह है की आप Important Documents को स्कैन करके आप उसे अपने Google Drive या ऐसी ही अन्य जगह Store करके रख ले ।
इससे होगा क्या की जब भी आपका बैग , आपका फोन यदि खो जाता है तो आप अपने Gmail से Signup करके वापस से Documents को ला सकते है या अपने officer को दिखा सकते है।
4. Transport facility & Safety
दोस्तों जितना जरुरी किसी जगह का चुनाव करना होता है उतना ही जरुरी होता है Transport Facility का।
क्योंकि यदि उस जगह तक Transport Facility न हो तो घूमने में मजा नहीं आता।
Transport Facility को जांचने के लिए आप उस स्थान के Transport को जरूर जाँच ले।
for example – Railway stations Airports and Buses etc.
यदि आप अपनी पर्सनल कार या बाइक से जाते है तो आप निश्चिंत होकर जाइये।
Transportation Mode यानि बस या रेल का use करते हुए आपको अपने luggage’s की तरफ विशेष ध्यान देना होगा नहीं तो आप अपने luggage’s से हाथ धोएंगे ही बल्कि आपका experience भी ख़राब हो जायेगा।
चाहे वह जगह कितनी ही अच्छी क्यूँ न हो आप वह जाने से ignore करेंगे ।
और हाँ बार बार अपने पर्स को न खोले तो बेहतर होगा क्यूंकी आप नहीं जानते की कौन Thief (चोर) है।
online payment करने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें।
आप अपने पैसों को अलग अलग रखे ताकि कोई भी emergency हो तो आप उस परिस्थिति से निकल सके। उम्मीद है आप समझ गए होंगे।
ola cabs का use करते हुए खास ध्यान रखें। बैठने से पहले उस गाड़ी का नंबर उस ड्राइवर का नाम अच्छी तरह से नोट कर ले या उस information को अपने किसी जानने वाले को बता दे।
ola cabs में बैठने से अहले Boot (गाड़ी का डिक्की ) को अच्छे से बंद कर ले साथ ही Door lock और window lock कर लें।
5. Hotel safety
यदि आप कोई लम्बा Trip follow कर रहे हो तो संभव है की आप को किसी Hotel या lounge की जरुरत पड़े।
इसलिए आप अपनी Destiny के आप पास ही Hotels का चुनाव करे तो यह आपके लिए बेहतर होगा ।
यदि आपका होटल आपकी Destiny के पास ही है तो आपका समय बचेगा और है आप उस जगह के बारे में और अच्छे से जान पाएंगे और साथ ही आपको थकान भी नहीं होगी।
6. Packed some dry fruits
दोस्तों यदि आप किसी लम्बे Trip पर निकले है तो यह बेहद जरुरी हो जाता है की आप अपने साथ कुछ Dry Fruits साथ ले जाएँ।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की आपको बार – बार कुछ भी खाने के लिए खरीदना नहीं पड़ेगा और बाहर का खाना नहीं खाएंगे तो आपकी सेहत भी बनी रहेगी।
खाने के साथ साथ आप पानी की बोतल( water Bottle ) भी साथ ले लें क्यूंकि हर जगह तो आपको Bisleri , Aquafina , Kinley नहीं न मिलेगा ?
7. Don’t use public Wi-Fi
दोस्तों Traveling के वक्त Public Wi-Fi का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना है।
public Wi-Fi use करने पर phone या laptop वगैरह के Hack होने का खतरा बढ़ जाते है।
यदि फिर भी आप public Wi-Fi का इस्तेमाल करना चाहते है तो फ़ोन या लैपटॉप में VPN activate करके ही अपना gadget इस्तेमाल करें।
VPN का इस्तेमाल करके आप Hackers की नजर से भी बचेंगे और तो और आपका कीमती User data भी लीक होने का खतरा भी नहीं होगा।
8. Carry first aid kit
दोस्तों घूमने जाने से पहले आप please अपने bag में first aid box /kit जरूर रख ले क्यूंकि कोई नहीं जानता कब क्या हो जायेगा। इसलिए precaution सबसे जरुरी है।
इस kit में ज्यादा कुछ नहीं बल्कि paracetamol , Bandages ,Dettol वगैरह रख सकते है।
उम्मीद है आप हमारे द्वारा दी गयी precaution को ध्यान में रख कर अपनी यात्रा सुखद बनाएंगे।
आपकी यात्रा शुभ हो। धन्यवाद .