विदेश यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान | Foreign trip precautions

दोस्तों घूमना फिरना किसे नहीं अच्छा नहीं लगता है खासकर तब जब हम खुद इसके लिए मानसिक रूप से तैयार होते है.

घूमने फिरने से कही ना कही हमारे दिमाग का विकास होता है, वही हम दूसरी अन्य चीज़ों को भी करीब से देखते है जो शायद हमें कही और प्लेटफॉर्म पर ना दिखाई दे.

क्यूंकि हम इनमे खुद इन्वॉल्व हो जाते है. कई लोगों का तो विदेशों में भी घूमने का प्लान होता है लेकिन कुछ बेसिक जानकरी का आभाव और बजट इन दोनों की वजह से नहीं जा पाते है.

आजके इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे.दोस्तों यदि आपकी भी यह पहली यात्रा है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

ये जानकरी ना सिर्फ आपको सुरक्षित यात्रा करवाएगी बल्कि एक रेस्पॉन्सिबल ट्रवेलर भी बनायेगी. तो आइये देखते है उन महत्वपूर्ण बातों को –

अपनी डेस्टिनेशन को जाने [Plan your destination]

दोस्तों अपनी पहली विदेश यात्रा को खुशनुमा बनाने के लिए पहले आपको उस देश या जगह के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए.

विदेश यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान !

इंटरनेट के इस युगमे आज हमारे पास अनगिनत जानकरियां उपलब्ध है, जिनकी मदद से हम उस जगह पर जाए बिना भी उसके बारे में जानकारियाँ प्राप्त कर पाते है.

एक बार उस देश का चयन करने के बाद आपको वहां के पोलिटिकल माहौल को भी जानना बेहद जरुरी हो जाता है. उस देश के बारे में और अधिक जानकरी के लिए आप विदेश मंत्रालय के अधिकारीक वेबसाइट को देख सकतेहै. यह आपकी काफी मदद करेगा.

देश के कानून व्यस्था पर नजर [Law & order]

जिस देश में आप जा रहे है उस देश के क्या कानून व्यवस्था है और कौन कौन से प्रावधान होते है जिनसे हमें बचके रहना होता है उसकी जानकरी जरूर लें.

क्यूंकि अकसर ऐसा होता है की हम उस देश में चले तो जाते है लेकिन उनके नियम कानून का जानने का बिलकुल भी प्रयास नहीं करते है ऐसी स्थिति में हम उनके शिकार हो जातेहै.

विदेश यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान !

यदि आप किसी लफड़े में पड़ गए तो जाहिर सी बात है आपके पैसे तो जायेंगे ही साथ में आपका मूड भी ख़राब हो जायेगा. तो इस बात का जरूर ध्यान रखें.

आपको उस देश के कानून की किताब नहीं पढ़नी है बल्कि आपको मोटा-मोटा पता होना चाहिए ताकि, जरूरत पड़ने पर आप किसी भी परिस्थिति से निपट सकें.

कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज [Important documents]

किसी भी देश में एंट्री के लिए आपके पास पासपोर्ट और वीसा का होना बेहद जरुरी है. ये दस्तावेज आपकी पहचान बतलाते है मसलन आपका नाम क्या है ?आप किस देश के निवासी है ?आप उस देश में किस लिए आये है ?इत्यादि इत्यादि .

यदि आप पासपोर्ट के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इसे पढ़ें – पासपोर्ट क्या है और हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?

ये आर्टिकल ना सिर्फ आपकी जानकरी बढ़ाएगा बल्कि आपको इस दस्तावेज की इम्पोर्टेंसभी पता चलेगी. लेकिन ठहरिये यदि आपके पास पासपोर्ट है तो भी आप उस देश में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

इसके लिए आपको उस देश अनुमति लेनी पड़ेगी और कहना पड़ेगा की ” सरकार हम आपके देश में आ जाएँ “।

यदि उस देश के अफसर आपको आने की इजाजत देते है तभी आप उस देश में पर्यटन या फिर अन्य उद्देश्य की पूर्ति हेतु जा सकते है।इसे ही हम वीजा के नाम से जानते है।

वीजा लेने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना बेहद जरुरी है। बिना पासपोर्ट के आपकी पहचान सिद्ध नहीं हो पायेगी और तो और आप यात्रा के लिए अयोग्य करार दिए जायेंगे।

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा ही बनवाने चाहिए। लेकिन वीजा के लिए, आपको जिस देश में जाना है उस देश की अनुमति लेनी पड़ती है। इसके लिए आपको उस देश की एम्बेसीसंपर्क करना पड़ता है।

Read this : जानिए फर्स्ट क्लास, बिज़नेस क्लास और इकॉनमी क्लास फ्लाइट में अन्तर

बजट [Budget]

दोस्तों किसी भी देश की यात्रा करने से पहले आपको अपनी बजट पर खास ध्यान रखना होगा. सिर्फ विदेश ही नहीं बल्कि यदि आप क्षेत्रीय यात्रा भी कर रहे है तो आपको अपने बजट पर खास ध्यान रखना होगा.

जैसे की कितने रुपयों की जरूरत पड़ेगी ?कितना कैश रखना होता है ? कभी-कभी ऐसा भी होता है की हम जल्दी जल्दी में तो निकल पड़ते है लेकिन, अपने बजट पर ध्यान ही नहीं देते है जिसका सबसे बड़ा नुक्सान ये होता है की हम काफी ज्यादा फिजूलखर्ची करते जाते है जिनकी असल में हमें जरूरत भी नहीं होती है.

विदेश यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान !

विदेश यात्रा के दौरान सबसे महत्वपूर्ण होता है उनकी करेंसी क्यूंकि हमारी करेंसी उनके यहाँ पर नहीं चलती है. इसलिए आपको उस देश के करेंसी भी साथ ले लेनी है.

यह आपके यात्रा को एक अलग अनुभव देगा. ध्यान रहे इस करेंसी को आप सिर्फ और सिर्फ एयरपोर्ट पर स्थित ATM या फिर अपने बैंक से प्राप्त करें, किसी एजेंट के चक्कर में ना पड़ें क्यूंकि, एजेंट की गलती की सजा आपको ही भुगतनी पड़ेगी. आपका ट्रिप और मूड दोनों भी ख़राब हो जायेगातो इस बात का ख़ास ध्यान रखें.

अच्छा बजट की बात तो हो रही है और फ्लाइट टिकट्स की बात ना हो भला ऐसा संभव कहाँ. दोस्तों विदेश यात्रा सच मे काफी खर्चीला होता है इसलिए मेरी माने तो अपनी ट्रिप के 1 या 2 महीने पहले ही टिकट्स बुक कर लें.

इससे होगा क्या की आपको एक्स्ट्रा चार्जेज नहीं देने पड़ेंगे और यदि एक्स्ट्रा चार्जेज नहीं देने होंगेतो जाहिर सी बात है की वहां का टिकट हमें सस्ता मिलेगा. इसमें कोई राकेट साइंस नहीं है लेकिन फिर भी ऐन वक्त पर हम इन बातों को भूल जाते है.

इसे पढ़ें – यात्रा करते समय कुछ सावधानियां

यात्रा एवं चिकित्सा बीमा [Take insurance]

विदेश यात्रा हो या फिर घरेलु यात्रा आपको हमेश यात्रा एवं चिकित्सा बीमा जरूर खरीद लेना चाहिए. कई लोगसोचतेहैकि इस बीमा का क्या ही फायदा मैं तो भला-चंगा हूँ मुझे इसकी क्या ही जरूरत.

यदि आप भी उन्ही में से एक है तो कृपया आप इस बीमा को जरूर खरीद लें खासकर विदेश यात्रा के लिए. क्यूंकि कोई नहीं जनता है की कब किसके साथ कौन सी घटना घट जाये.

कई बार विदेशोंमें दुर्घटनाहोने पर चिकित्सा पर ही इतना खर्चाहो जाता है की लोगों को लोन लेने की नौबत आ जातीहै. इसलिए आप इन परेशानियों से बचे और एक अच्छी सी कंपनी से एक यात्रा एवं चिकित्सा बीमा जरूर खरीद लें. इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

Read this : इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा

घरेलु एवं विदेश यात्रा में बीमा कंपनियों का योगदान

आजकल जितना महत्व घरेलू यात्रा का उतना ही अधिक महत्व अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का है। यदि हमने इस यात्रा के दौरान यात्रा बीमा ख़रीदा है तो हमें कुछ बातों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आइये देखते है वह कौन कौन सी बाते है जिनसे हमें इस यात्रा बीमा का लाभ मिलेगा।

  • चिकित्सा सम्बंधित कारण –
    • भगवान ना करे की ऐसा आपके साथ कोई भी घटना घटित हो. लेकिन फिर भी यदि ऐसी किसी भी प्रकार की घटना घटती है तो सबसे पहले अपने यात्रा बीमा का लाभ उठायें और अपने स्वास्थ्य की देखभाल करें.
  • यदि आपका सामान खो जाये –
    • यात्रा के दौरान यदि आपका सामान चोरी हो जाता है या फिर किसी प्रकार से छूट जाता है तो आपको अपना यात्रा बीमा का लाभ अवश्य मिलेगा.
    • ऐसी स्थिति में आपको अपना यात्रा बीमा क्लेम करना होगा और आपको आपके बीमे के अनुसार पैसे मिल जायेंगे. जो कही ना कही आपके इस सामान की क्षतिपूर्ति का कार्य करेंगे.
  • यात्रा में देरी या प्लान स्थगित होने की स्थिति में –
    • मान लीजिये की आपका कोई यात्रा का प्रोग्राम है और अचानक ही किसी वजह से अपना यह प्रोग्राम स्थगित या कैंसिल करना चाहते है तो आप इसे बेशक कर पाएंगे.
    • यदि आपने इस दौरान यात्रा बीमा नहीं करवाया है तो आपको कुछ भी फायदा नहीं मिलेगा और शायद ही आपके टिकट के पैसे एयरलाइन्स वापस करें.
    • लेकिन यदि आपने यात्रा बीमा करवाया है तो आप बिलकुल निश्चिन्त रहें.
    • यात्रा स्थगित हो या फिर अगले महीने हो आपको कोई लोड लेने की जरूरत नहीं है .
    • क्यूंकि यदि आपने किसी भी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी से यात्रा बीमा करवाया है तब तो आपको आपके पैसे ना सिर्फ मुलेंगे बल्कि आप चाहे तो इसे अगले महीने के लिए भी एडवांस में रख पाएंगे. हैं ना मजेदार बात
  • कुछ देशों द्वारा इसे मंजूरी देना –
    • यदि आप विदेशों में यात्रा करना चाहते है तब तो आपको यह भी पता होगा की कुछ देश जैसे की यूरोपियन अमेरिकन एवं खाड़ी देश अपने यहाँ पर आने वाले पर्यटकों या यात्रियों के लिए यात्रा बीमा करवाने पर जोर देती है.
    • यहाँ तक की यदि आप उनके देश में जाने की इच्छा रखते है तो आपको वीजा के साथ साथ ट्रेवल इंश्योरेंस या यात्रा बीमा करवाना अनिवार्य है.
    • यदि आपने यात्रा बीमा नहीं करवाया है तो यह देश अपने यहाँ पर आने के लिए वीजा ही नहीं देंगे.
    • इसलिए बेहतर है की आप अपना यात्रा बीमा जरुर करवा लें. यह आपके ही फायदे की बात है.
  • पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के खो जाने पर –
    • यदि आप किसी देश में यात्रा कर रहे हो और अचानक से उस देश की पुलिस ने आपसे आपका पासपोर्ट मांग लिया तो जाहिर है आप उसे अपना पासपोर्ट और वीजा दिखाएंगे.
    • मान लीजिये की आपका पासपोर्ट और वीजा जैसे जरुरी कागजात ही सफर के दौरान खो जाएँ तो ? ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? क्यूंकि आपके रोने धोने से भी कुछ नहीं होगा.
    • ऐसी विपरीत एवं कठिन परिस्थिति में आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपने पासपोर्ट के खोने की रिपोर्ट लिखवानी होगी और साथ ही साथ अपने देश के दूतावास में संपर्क करना होगा.
    • यह दूतावास किसी भी देश की राजधानी में स्थित होता है.
    • हमारे प्यारे भारत देश में भी यह दूतावास नयी दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित है. यहाँ पर लगभग सभी देशों के दूतावास स्थित है.
    • तो यह बात हो गयी की आपका पासपोर्ट और वीजा खो जाये तो आप क्या करेंगे लेकिन ठहरिये जनाब आपने रिपोर्ट तो कर दी लेकिन उस दौरान आपके क्षतिपूर्ति का ख्याल रखने के लिए जो यात्रा बीमा लिया था उसे क्लेम करिये और आप बीमे के अनुसार ही आपको रकम मिल जाएगी.
    • तो देखा कितना बड़ा फायदा हुआ सिर्फ एक छोटा सा यात्रा बीमा करवाने का.
  • अन्य दुर्घटनाओं से बचाव के लिए –
    • मान लीजिये की आप फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक टूरिस्ट वीसा पर घूमने के लिए आये है और आपने एक कार भी ली है ताकि आप अच्छे से घूम सकें.
    • लेकिन यह कार किसी व्यक्ति के ऊपर चढ़ जाती है या किसी भी प्रकार की दुर्घटना घट जाती है तो ऐसे स्थिति में आप क्या करेंगे. यह अपना देश तो है नहीं की आप कहीं भी भाग निकलोगे ? ऐसी स्थति में यदि आपने यात्रा बीमा करवाया है तो आपको कुछ रहत मिलेगी.
    • इस रहत का कार्य ही ये बीमा कंपनियां करती है. इसलिए बेहतर होगा की जब कभी भी आप यात्रा करें फिर चाहे वह छोटी से छोटी हो या फिर विदेश यात्रा हो आप जरूर यात्रा बीमा करवायें.
    • यह आपकी सेहत के साथ साथ आपके परिवार के लीये भी लाभदायक सिद्ध होगा.

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

बैगपैक [Bag pack]

आमतौर पर लोग अपने बैगपैक पर ध्यान नहीं देते है। ध्यान नहीं दे पाने के कारण उनका सामान या लगेज काफी भरी होता है और तो उस पर आप बेवजह पैसे खर्चने पड़ते है।

इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें की जिस जगह पर आपको जाना है उसी के मुताबिक आप अपने कपड़ों और अन्य संसाधन ही रखें।

सीमित संसाधन रहने के कारण आपका बैग काफी हल्का होगा और उसे ले आने, ले जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी या दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आप लोगों ने अक्सर देखा होगा की हमारे देश में जब भी कोई विदेशी पर्यटक आता है तो वह अपने कंधे पर अपना सारा सामान ढोता हुआ दिखाई देता है।

आपको लगता होगा की भला इतना भारी बैग वह अपने कंधे पर क्यों लादे टहल रहे है इससे अच्छा होता की वह अपना सामान किसी होटल में रख लेता।

लेकिन ऐसा नहीं है, वह अपने सामान के प्रति सचेत रहते है और तो और वह बेवजह चीज़ें अपने साथ नहीं ले जातें है ताकि यदि किसी भी प्रकार की आपदा आये तो उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति नहीं उठानी पड़ें।

तो इस बात का ध्यान रखें की जो भी जरुरी सामान हो उसे ही रखें बेवजह की वस्तुएं ना रखें।

इसे पढ़ें – सऊदी अरब में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीसा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

निष्कर्ष [Conclusion]

विदेश यात्रा शब्द हमारे जेहन में आते ही कई सारी बाते घूम जाती है जैसे की सावधानियां, दस्तावेज, बैग में क्या ले जाना होगा ? और सबसे महत्वपूर्ण कितना खर्चा हो जायेगा ? इत्यादि इत्यादी.

यदि आपने इस आर्टिकलको पूरा पढ़ा होगा तो आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल गएहोंगे. लेकिन फिर भी किसी भी प्रकारकि कोई दिक्कत या परेशानी हो तो कमेंटमे जरूर पूछें.

Read this : सऊदी वीसा के बारे में पूरी जानकारी

सवाल जवाब [Some FAQ]

क्या सभी देशों के लिए ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी जरुरी है ?

जी नहीं लेकिन यदि आप अंटार्कटिका क्यूबा क़तर UAE, Ecuador रूस कुछ यूरोपियन देश अमेरिका तुर्की इत्यादि देशो में यात्रा के लिए जा रहे है तो यह आपके लिए बेहद जरुरी है नहीं तो आपको वीसा ही नहीं मिलेगा।

क्या मुझे एक ही यात्रा के लिए एक से अधिक पॉलिसी जारी की जा सकती हैं ?

नहीं ऐसा नहीं होता है।

मुझे अपनी ट्रेवल इन्शुरन्स पालिसी को कैंसिल करवाना है क्या करना होगा ?

अपने ट्रेवल इन्शुरन्स को कैंसिल करने के लिए आपको अपने पालिसी प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा। यात्रा रद्द होने की स्थिति में आपको अपने पासपोर्ट के साथ अपने प्रोवाइडर को दिखाना होगा। ध्यान रहे पालिसी खरीदने के 14 दिनों के भीतर ही आपको यह कार्य करना होगा।

पासपोर्ट क्या होता है ?

पासपोर्ट एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है जिसके जरिये हम किसी भी देश में घूमने फिरने या फिर बिज़नेस के सिलसिले में आ-जा सकते है. यह एक तरह का पहचान पत्र होता है.

Passport खोने के बाद क्या करें ?

सबसे पहले अपने पासपोर्ट खोने की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे उसके बाद एम्बेसी में जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवदेन करें.

यदि मुझे इंग्लैंड जाना है तो मेरे लिए कौन सी फ्लाइट क्लास बेहतर रहेगी ?

इंग्लैंड एक यूरोपीय देश है और हम एशिया महद्वीप में रहते है। समय और दुरी के हिसाब से देखा जाये तो हम कह सकते है की आपको फर्स्ट क्लास सुविधा का इस्तेमाल करें।

Leave a Comment