5 reasons for why air travel is expensive | प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है।

दोस्तों हवाई यात्रा (air travel) को महंगा करने वाली कुछ प्रमुख चीज़े होती है जिनमे विमान का ईंधन, विमान की लागत या खर्चा, विमान के कर्मचारी जैसे की पायलट उसका staff और Airport के members की salary वगैरह देने का खर्च इत्यादि।

तो आज हम हवाई यात्रा के महंगे होने के विभिन्न करने को समझने का प्रयास करेंगे।

1. Airport maintenance

Airport का रखखाव करना कोई छोटी बात नहीं है इसके लिए ज्यादा income  की जरुरत होती है।

इसके लिए कम्पनिया Tickets की बिक्री करवाती है पर इससे तो उनका खर्चा तो निकलेगा नहीं इसलिए वह luxury चीज़ों पर ज्यादा Tax लगाकर अपना व्यवसाय चलती है।

5 reasons for why air travel is expensive | प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है।

इस वजह से हवाई यात्रा यानि air travel महंगा पड़ता है।

2. Salary of Airport staff

Airport में बहुत सारे कर्मचारी जैसे की विमान का Pilot, co-pilot, staff members, peon securities etc. कार्य करते है। इन सभी की सैलरी अन्य परिवहन के कर्मचारियों की तुलना में अधिक होता है।

इन सभी कर्मचारियों की salary देने में भी काफी अधिक धन खर्च होता है इसलिए ये विमान companyअपने द्वारा दी जाने वाली प्रमुख सुविधाओं में Tax की वृद्धि करती है।

3. Airplane fuel

दोस्तों एयरप्लेन में दो तरह के ईंधन का प्रयोग होता है –

  1. aviation turbine fuel
  2. aviation fuel

इन दोनों के अंदर pure kerosene oil का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रमुख reason है इसका melting point 65 degree Celsius और boiling point 200-300 degree Celsius।

5 reasons for why air travel is expensive | प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है।

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है की प्लेन के अंदर ज्यादा हीट होने की स्थिति में भी इसमें आग जल्दी नहीं पकड़ती है।

यदि कोई प्लेन लगातार 10 घंटे की उड़न भरता है तब वह 3600 गैलन या 1.5 लाख लीटर ईंधन का प्रयोग करता है

4. Food stall in airports

airports पर आपको विभिन्न प्रकार की दुकाने देखने को मिलती है। इन दुकानों पर व्यक्ति अपनी मनपसंद चोजो को आर्डर करके खा सकता है।

यह दुकाने इन्ही companies की होती है और इन्ही से वह मोटा धन भी वसूलती है।

5 reasons for why air travel is expensive | प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है।

Fact-

भारत में हवाई सफर अभी भी अमीरों के सुविधा की चीज़ बनी हुयी है। अगर कोई गरीब व्यक्ति हवाई सफर करता है तो उसके पास उतना पैसा नहीं होता जिससे वह इतना महंगा खाना खा सकें।

इसमें उस दुकान वाले की भी गलती नहीं है क्यूंकि सरकार द्वारा उस दुकान का tender उसे काफी ज्यादा पैसे खर्च करके मिला है साथ ही दुकान का किराया भी सरकार वसूलती है।

दुकानदार अपना किराया और मुनाफा दोनों निकलना चाहता है जिससे बाजार की चीज़ Airport के अंदर 4-5 गुना अधिक करके देना पड़ता है।

दुकानदार के पैसा निकलने के चक्कर में बिचारा आम आदमी कैसे उस दुकान पर कुछ खा-पी सकता है।

coupon’s and some offers

हवाई यात्रा में जहाज के अंदर कई प्रकार की स्कीम्स चलती रहती है। इन स्कीम्स और कूपन्स में लकी नम्बर निकलने पर आपको एयरपोर्ट्स के दुकानों में वस्तुओ पर आकर्षक छूट मिलती है।

ये सभी तरीके है जिनसे यह कंपनियां मुनाफा कमेटी है।

5. Tips for air travel

दोस्तों यदि आप भी सस्ते में हवाई यात्रा करना चाहते है तो इन बातो को जरूर follow करें –

  • अपनी यात्रा के काम से काम १.५-२ महीने पहले टिकट खरीद ले जिससे आपको यह टिकट्स सस्ती दरों पर उपलब्ध होती है.
  • शाम ६ से लेकर १२ बजे तक की फ्लाइट्स सस्ती होती है.
  • टिकट्स बुक करने से पहले आप एक बार एयरपोर्ट की साइट पर जरूर crosscheck कर लें

इन्हे भी पढ़ें –
Precautions to be taken while traveling | यात्रा करते समय कुछ सावधानियां
10 Tips for solo motorcycle ride in 2021 | solo ride in Hindi
10 Tips for family road trip in 2021 | Family trip in Hindi

Leave a Comment