दोस्तों गर्मिंयों की छुट्टियां हो या फिर किसी त्यौहार पर मिलने वाली छुट्टियां इस छुट्टियों को मनाने के उद्देश्य से हम एक जगह से दूसरे जगह यात्रा करते है।

अक्सर हम यात्रा करते समय इस छोटी सी चीज़ के महत्व को नजरअंदाज कर देते है। हम सोचते है की क्या ही हो जायेगा एक छोटा सा यात्रा बीमा लेकर।

लेकिन ऐसा नहीं है। यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षा और उस क्षतिपूर्ति को पूरा करने का काम करती है यह यात्रा बीमा।

आजकल जितना महत्व घरेलू यात्रा का उतना ही अधिक महत्व अंतर्राष्ट्रीय यात्रा का है।

यदि हमने इस यात्रा के दौरान यात्रा बीमा ख़रीदा है तो हमें कुछ बातों के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।