थाईलैंड दक्षिण एशिया का एक खूबसूरत देश है जहाँ एक तरफ खूबसूरत और हसीं वादियां मिलेंगी तो वही दूसरी तरह बुद्ध धर्म से सम्बंधित एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारत.

थाईलैंड सरकार अपने यहाँ पर आने वाले विदेशी नारिकों के लिए मुख्यतः 9 प्रकार के वीसा को उपलब्ध करवाता है. ये वीसा इस प्रकार है :

वीसा आन अराइवल, वीसा का ही एक सरलतम रूप है जिसमे की आपको उस देश में पहुंचने के बाद दिया जाता है.

आमतौर पर आप जब कभी भी किसी देश की यात्रा के लिए निकलते है तो आपको पहले से ही वीसा को अप्लाई करना पड़ता है, और जब तक आपका वीसा क्लियर नहीं हो जाता है तब तक आपको इंतज़ार करना पड़ता है.

लेकिन वीसा आन अराइवल के मामले में ऐसा नहीं होता है. आप बिंदास होकरके उस देश जैसे की थाईलैंड में आइये और एयरपोर्ट पर ही आप वीसा आन अराइवल फॉर्म भरें और अपने निकल पड़ें इस खूबसूरत देश की यात्रा पर.

दोस्तों यदि आप भी वीसा फॉर्म के झंझट से बचाना चाहते है तो आप थाईलैंड ऑनलाइन ई-विसा [ Thai e visa ]प्राप्त करने के लिए आपको थाईलैंड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा.