भारत में सूफी संत और भक्ति आंदोलन के पश्चात् भारत में कई संप्रदाय स्थापित हुए और तो और इन महान संतों और सूफी द्वारा लोगों को अपने भगवान या मोक्ष प्राप्ति के साधन को भी आसान भाषा में बतलाने लगे।
जिसका परिणाम यह हुआ की भारतवर्ष के आम नागरिक से लेकर राजाओं में भी भगवान् के प्रति सम्मान ने जगह बनायीं।
शेख चिल्ली का मकबरा भारत के हरियाणा राज्य के थानेसर में स्थित है।
इस मकबरे का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहां के बड़े पुत्र दारा शिकोह के द्वारा किया गया था।
शेख चिल्ली एक सूफी संत थे । उनका पूरा नाम अब्दुल-करीम-अब्द-उर-रज्जाक [Abdul-karim abd-ur-Razak] था।
शेख चिल्ली के मकबरे का निर्माण लाल बलुआ पत्थर से हुआ है।
इस मकबरे के निर्माण में फ़ारसी वास्तुकला का प्रयोग किया गया है साथ इस इस मकबरे के दीवारों पर फूल पत्त्तों की सुन्दर कलाकृतियां भी बनायीं गयी है।
शेखचिल्ली के मकबरे के बारे में और अधिक जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें