यह एक ऐसा certificate होता है जिसकी मदद है Indian embassy किसी भी नागरिक को passport जारी करता है. जब कभी भी आप passport के लिए online आवेदन देते है तब यह verification आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन द्वारा किया जाता है.
इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की यह verification सिर्फ एक बार ही होता है. जब कभी भी आप विदेशो में लम्बे समय तक जाते है जैसे की Employment visa, Residential visa या फिर long term के लिए जब जाते है तब एक बार फिर से भारतीय दूतावास एक verification करवाती है और एक certificate भी इशू करवाती है जिसे हम पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट या PCC Form के नाम से जानते है.