पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें | PCC form

जब कभी भी आपने passport के लिए online आवेदन दिया होगा तब आप इस term यानी की पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट के बारे में जरूर सुना ही होगा.

यह एक ऐसा certificate होता है जिसकी मदद है Indian embassy किसी भी नागरिक को passport जारी करता है. जब कभी भी आप passport के लिए online आवेदन देते है तब यह verification आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन द्वारा किया जाता है.

दोस्तों यह पुलिस वेरिफिकेशन ना सिर्फ भारतीय दूतावास करवाती है बल्कि दुनियाभर की embassies अपने यहाँ पर इसे करवाती है.