दोस्तों यूँ तो दुबई के पास में एक से बढ़कर एक नगीने है जिनका पूरी दुनिया में कोई मुकाबला ही नहीं फिर चाहे बात दुनिया की सबसे लम्बी इमारत बुर्ज खलीफा की हो या फिर पाम-अल-जुमेराह की.
अब तो इस लिस्टमे एक और नगीना जुड़ गया है जिसे हम म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर के नाम से जानते है. यह म्यूजियम 23 Feb से सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है.