दोस्तों UAE गल्फ का एकलौता ऐसा देश है जिसने अपने लगातार विकास के जरीये पूरी दुनिया को चौंका सा दिया है.

एक समय यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ रेत ही रेत ही थी और आज यहाँ पर दुनिया भर से लोग व्यवसाय रोजगार एवं पर्यटन के लिए खींचे चले आ रहे है.

दोस्तों यूँ तो दुबई के पास में एक से बढ़कर एक नगीने है जिनका पूरी दुनिया में कोई मुकाबला ही नहीं फिर चाहे बात दुनिया की सबसे लम्बी इमारत बुर्ज खलीफा की हो या फिर पाम-अल-जुमेराह की.

अब तो इस लिस्टमे एक और नगीना जुड़ गया है जिसे हम म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर के नाम से जानते है. यह म्यूजियम 23 Feb से सभी लोगों के लिए खोल दिया गया है.

यूँ तो यह एक गोलाकार इमारत है लेकिन इसके हिस्से कुछ ना कुछ बातों की और इशारा भी कर रहे है जैसे कि - इसका गोलाकार भाग मानवता को दर्शाती है तो वही इसका बेस यानी की इमारत का निचला हिस्सा हमारी पृथ्वी को प्रदर्शित कर रहा है और इस इमारत का बीच वाला भाग शुन्य को प्रदर्शित कर रहा है.

यह म्यूजियम सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक पुरे सप्ताह खुला रहेगा.

दोस्तों इस म्यूजियम इमारत तक पहुंचने के लिए आप दुबई मेट्रो या फिर दुबई बस सर्विस की भी सहायता ले सकते है. यहां से आप सीधे ही इस इमारत तक पहुँच जायेंगे.

 म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर  ईमारत के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें