राजस्थान अपने शाही महलों और किलो के माध्यम से पर्यटकों के मन में बस चूका है। यहाँ पर एक से बढ़कर एक किले और महल मौजूद है जो उस दौर की गाथा सुनाते है।
मेहरानगढ किला का निर्माण जोधपुर के राजा राव जोधा ने करवाया था, उनके पिता का नाम राजा रणमल था। राव जोधा अपने पिता की 24 वि संतान थे।
वही इस किले में प्रवेश शुल्क की बात करें तो यदि आप भारतीय नागरिक है तो आपको 200 रूपये देने पड़ते है।
यदि आप एक विद्यार्थी है तो आपको 100 रूपये प्रवेश शुल्क देने पड़ते है।