कुवैत सरकार अपने यहाँ पर आने वाले व्यक्तियों को मुख्यतः 5 प्रकार के वीसा को उपलब्ध करवाते है। यह कुवैत वीसा इस प्रकार है -
– पर्यटन ई-वीसा – विजिट वीसा – रेडिडेन्स वीसा – ट्रांजिट वीसा – एंट्रेंस वीसा
कुवैत में ज्यादातर लोग बिज़नेस, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य पर्टयन, कृषि, उद्योग इत्यादि में कार्य करने के लिए जॉब की तलाश में जाते है।