इस महल को राजपूत शैली में बनाया गया था। इस महल में, मेहराब बुर्जे छतरियां और तो और सीढ़ीदार संरचाये है जो इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है।
इस महल को पांच मंजिलो का बनवाया गया था लेकिन इस महल की चार मंजिले तो पानी में ही डूबी रहती है जबकि इसकी सबसे ऊपरी मंजिल ही दिखाई देती है।
जलमहल को देखने का सबसे अच्छा समय नवम्बर से फरवरी का होता है क्यूंकि तब यहां पर बारिश भी समाप्ति पर होती है और वैसे भी राजस्थान में बारिश बेहद न्यूनतम स्तर पर ही होती है।
जलमहल के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
राजस्थान के विभिन्न किलों के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च करें