भारत अपने आजादी का ७५ वा वर्षगांठ मना रहा है. देश के इस उपलब्धि पर देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पुरे देश को शुभकामनाये दी गयी

देश के आजादी में अनेकों वीरों ने अपनी प्राणो की आहुति देकर देश को अंग्रेजों से स्वंत्रता दिलाई.

Cloud Banner

– इन स्वंतंत्र सेनानियों में सुभाषचंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद एवं गाँधी जी प्रमुख रूप से थे

गाँधी जी द्वारा चलाये गए असहयोग आंदोलन का पुरे भारतवर्ष ने सहयोग किया जिसके परिणामस्वरूप हमें आजादी मिली

Cloud Banner

देश के 75 वी वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री जी द्वारा पुरे भारतवर्ष में हर घर तिरंगा नामका प्रोग्राम चलाया गया है.

इस बार आजादी का अमृत महोत्सव नाम से एक और इनिशियेटिव चलाया गया है.

Cloud Banner

आजादी के इस पवन अवसर पर पुरे भारतवर्ष में लोग तिरंगा लेकर सड़को पर भारत माता की जय का नारा लगते हुए सेलिब्रेट कर रहे थे

इसके आलावा लोगों से यह भी अपील की गयी थी की तिरंगा के साथ एक सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करें.

Cloud Banner

Thank you everyone