दोस्तों ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना अपने आप में एक जटिल प्रक्रिया है, खासकर दुबई के मामले में.
कुल मिलकर सीधी बात यह है की दुबई का ड्राइविंग लाइसेंस यदि आपको प्राप्त करना है तो आपको दुबई के ही आधिकारिक ड्राइविंग स्कूल में दाखिला लेना होगा और वही पर ट्रेनिंग के पश्चात आपको ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा.
दुबई सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 5 आधिकारिक संस्थानो को चुना है.
– पासपोर्ट एवं रेजिडेंट वीसा की एक फोटो कॉपी– वैध अमीरात पहचान पत्र की फोटो कॉपी– पासपोर्ट साइज फोटो जो आपने हाल फिलहाल जब भी खिंचवाई हो.– आपके आँखों का टेस्ट रिपोर्ट– Non Objection Certificate