संयुक्त राज्य अमेरिका यानी दुनिया की महाशक्ति. एक ऐसा देश जिसके रहन-सहन, उसके दर्शनीय स्थल और तो और उसके culture के बारे में क्या ही कहने.

इस देश की currency यानी US Dollar का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला ही नहीं है.

ग्रीन कार्ड एक official document है जिसके माध्यम से आप अमेरिका में legally रूप से रह सकते है अपना business खोल सकते है और तो और आप अपनी property भी खरीद एवं बेच सकते है.

कुल मिलकर यह card आपको American citizen जैसा अधिकार देता है.

लेकिन यह ग्रीन कार्ड आपको वोट देने के अधिकार से वंचित रखता है. Green card के प्राप्त करने के कुछ सालों के बाद ही आपको American citizen प्राप्त होती है.

ग्रीन कार्ड को हम Permanent resident card या lawful permanent resident के रूप में भी जानते है.

यह card बाकि अन्य देशो द्वारा दिए जाने वाले permanent resident जैसे ही होता है बस फर्क इतना होता है की इस document को अमेरिका में Green card के नाम से पुकारा जाता है.

ग्रीन कार्ड को भी कई category में बांटा गया है. कुल 5 प्रकार के तरीकों से आप Green card प्राप्त कर सकते है. यह category इस प्रकार है -

अमेरिकन महिला पुरुष से शादी रोजगार वीसा  शरणार्थी वीसा  लाटरी वीसा  इन्वेस्टमेंट वीसा 

For more information read this article