दोस्तों इस दुनिया में शायद ही कोई इंसान हो जिसने कभी फ्रांस का नाम ना सुना हो. यह वह देश है जिसे किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है. दुनियाभर से लोग इस देश में पर्यटन, जॉब और बिज़नेस इत्यादि के लिए आते रहते है.

असल में फ्रांस की इकॉनमी यानी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर ही निर्भर है. एक आकड़े के मुताबिक फ्रांस में वर्ष 2019 में कुल 9 मिलियन यानी 90 लाख पर्यटक फ्रांस में पर्यटन के लिए आये हुए थे.

दोस्तों फ्रांस में जॉब पाना अपने आप में एक मुश्किल काम है. यदि आप में वह टैलेंट और वह बात है जो आपको दूसरों से अलग बनती है तभी आप इस देश के वर्क वीसा के लिए अप्लाई करें.

फ्रांस वर्त्तमान में यूरोपियन संघ का सदस्यता ग्रहण किये हुए है. जिस प्रकार से कोई भी देश आपने देश में आने वाले व्यक्तियों के अपेक्षा अपने नागरिकों को वरीयता देता है फिर चाहे वह मेडिकल, पर्यटन या फिर बिज़नेस का ही क्षेत्र हो.

चूँकि फ्रांस यूरोपियन संघ का सदस्य्ता ग्रहण किये हुए है तो ऐसी स्थिति में जो भी व्यक्ति फ्रांस में नौकरी के लिए आवेदन देते है तो उन्हें फ्रांस के साथ साथ बाकी के 26 राष्ट्रों में नौकरी करने के सामान अवसर भी प्राप्त होते है. जिसे हम शेनेगन वीसा के नाम से भी जानते है.

फ्रांस मुख्यतः पर्यटन एवं फैशन सम्बन्धी उत्पादों के लिए जाना जाता है और इस सेक्टर में बाकियों के मुकाबले मेंन पावर की जरुरत सबसे ज्यादा होती है. जाहिर सी बात है इस सेक्टर में तमाम नौकरियां आपका इंतज़ार कर रही है.