जिस देश में आप जा रहे है उस देश के क्या कानून व्यवस्था है और कौन कौन से प्रावधान होते है जिनसे हमें बचके रहना होता है उसकी जानकरी जरूर लें.
किसी भी देश में एंट्री के लिए आपके पास पासपोर्ट और वीसा का होना बेहद जरुरी है. ये दस्तावेज आपकी पहचान बतलाते है मसलन आपका नाम क्या है ?आप किस देश के निवासी है ?आप उस देश में किस लिए आये है ?इत्यादि इत्यादि .
दोस्तों किसी भी देश की यात्रा करने से पहले आपको अपनी बजट पर खास ध्यान रखना होगा. सिर्फ विदेश ही नहीं बल्कि यदि आप क्षेत्रीय यात्रा भी कर रहे है तो आपको अपने बजट पर खास ध्यान रखना होगा.