जैसा की हम सभी जानते है की 2019 में कोरोना के कारण पूरी अर्थव्यवस्था चौपट सी हो गयी थी. कल-कारखाने बंद थे, प्रोडक्शन बंद थे, पर्यटक घूमने फिरने नहीं जासकते थे.

लेकिन इतनी परेशानियों और दिक्कतों के बावजूद दुबई सरकार ने वह कार्य किया जिसने सभी को चौका सा दिया.

असल में गोल्डन वीसा उन व्यक्तियों के लाया गया था जो की टैलेंटेड हो और तो और उनके कार्य से दुबई के भविष्य को एक रास्ता मिले.

यही कार्य अब दुबई सरकार भी कर रही है फर्क सिर्फ इतना है की अमेरिका हमेशा के लिए बुलाता है, वही दुबई सरकार केवल 5-10 वर्षों के लिए ही यह कार्य कर रही है. भविष्य में यह आजीवन भी हो सकता है.