जिस प्रकार से हमारे यहाँ पर भारतीय रेल में सफर के लिए हम अपनी सुविधानुसार इन क्लास को चुनते है उसी प्रकार से जब हम हवाई जहाज में यात्रा करते है तो हमें अपनी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हवाई जहाज के विभिन्न क्लास को चुनते है।

भारत सहित पुरे विश्वभर में कई एयरलाइन्स अपनी सुविधाएँ अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है।

फर्स्ट क्लास का केबिन हवाई जहाज के सबसे आगे वाले हिस्से में होता है.

फर्स्ट क्लास के पीछे ही बिज़नेस क्लास की केबिन होती है

प्लैन के सबसे पिछले वाले हिस्से में इकॉनमी क्लास की केबिन होती है

फर्स्ट क्लास में आपको काफी सारी जगह मिलती है आप चाहे तो इसमें सो भी सकते है।

इसमें आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा का ख्याल कम ही रखा जाता है।

छोटी दुरी की यात्रा के लिए सही रहेगा

Read this post

To joined us

Pocketexplorer.in