वर्त्तमान समय में हम सभी एक ऐसी दुनिया में जी रहे है जहाँ किसी भी घटना के होने एवं उसे एक महाद्वीप से दूसरे महाद्वीप तक पहुंचने मे पलक झपकने जितना ही वक्त लगता है. ये सब कैसे संभव होता है ?
सोशल मीडिया की इसी खूबसूरती को देखते हुए कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लोगों तक आसानी से पहुंचने लगी है. यदि आपकोभी सोशल मीडिया काफी पसंद है या फिर आपकी इस फील्ड में रूचि है है निश्चित ही यह जानकरी आपके बेहद कामगार साबित होगी.