क्या आपने कभी हवाई जहाज में यात्रा की है ? यदि की होगी तो आपको पता होगा की इनमे यात्रियों के बैठने के लिए अलग अलग क्लास या कक्ष बने होते है।

भारत सहित पुरे विश्वभर में कई एयरलाइन्स अपनी सुविधाएँ अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है।

ये एयरलाइन्स इन सुविधाओं को अलग-अलग क्लास या कक्षा के माध्यम से सुनिश्चित करती है। इसे ही फ्लाइट क्लास के नाम से जाना जाता है। इसकी स्थिति नीचे दिए गए चित्र के अनुसार होती है।

First class flight  Premium economy class  Business class  Economy class