कुवैत सरकार अपने यहाँ पर आने वाले विदेशी व्यक्ति या ऐसे कामगार जो रोजगार कि तलाश में कुवैत आना चाहते है उन्हें एक विशेष प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध करवाता है जिसे हम कुवैत वर्क वीसा के नाम से जानते है.

इसके आलावा यहाँ पर कुवैत देश की प्रतिष्ठित कंपनी जैसे की कुवैत पेट्रोलियम कारपोरेशन, इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कुवैत, यूनाइटेड गल्फ कंस्टक्शन, गल्फ ड्रिलिंग मेंटेनन्स जैसे दिग्गज कंपनियां लोगों को रोजगार देने के मामले में अग्रणीय है.

दोस्तों मैंने यूट्यूब पर कुवैत से संबधित या फिर यूँ कहुं की ऐसे लोगों को देखा जो एजेंट की बातों में आकर अपना कीमती समय और पैसे दोनों गवांया साथ ही जब वह कुवैत आये तो उन्हें ऐसी जगह पर छोड़ दिया गया जहाँ पर एक कमरे में 20 - 20 लोग रह रहे थे.

यह काफी दुखदायी था. मेरा मानना है की यदि आपके पास जानकारी है तो कोई भी एजेंट आपको धोखा नही दे सकता है. ये एजेंट आपकी नादानियों का फायदा उठाते है और आपसे मोटा पैसे वसूलते है.

चाहे आप कुवैत जा रहे हो या फिर दुबई एक बात हमेशा याद रखें की आपका नॉलेज ही हमेशा आपका साथी रहता है इसलिए जितना हो सके उतना आप उसके बारे में पता लगाने की कोशिश करें और बिना किसी एजेंट के सहयोग से आप अपने ड्रीम जॉब को हासिल करके दिखाए.

वीसा और पासपोर्ट से सम्बंधित विषयों पर जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करें

Pocketexplorer.in