असम और मेघालय के बीच बीते कई वर्षो से टकराव की स्थिति रही है.

इन दोनों राज्यों के कई बार दिल्ली से स्पेशल टीम के जरिये और आधिकारिक बयानों के बावजूद कभी भी शांति स्थापित नहीं हो पायी है.

वैसे मैं आपको बता दूँ की असम और मेघालय राज्यों के बीच सीमा का विवाद काफी पुराना है.

हाल ही में एक खबरके मुताबिक मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की एक मीटिंग हो सकती है जिसमे ये दोनों नेता इस सीमा विवाद को सुलझाने में एक दूसरे की मदद करेंगे.

अब यह मीटिंग कितना कारगर साबित होगी या नहीं भी होगी ये देखने वाली बात होगी.

इस सीमा समझौते के तहत असम को १८.५१ वर्ग किमी और मेघालय को १८.२८ वर्ग किमी का पूर्ण नियंत्रण मिलना है.

Thank for watchng