इस देश की currency यानी US Dollar का पूरी दुनिया में कोई मुकाबला ही नहीं है. यह दुनिया की सबसे stable currency है. एक तरफ जहाँ हमारी currency Rupees दिन-प्रति दिन कमजोर होती चली जा रही है तो वह अमेरिकी dollar दिन-प्रतिदिन अपने नयी मुकाम पर पहुंच रही है.
यही reason है की दुनिया भर से काम की तलाश में लोग यहाँ आने की कोशिश करते है. कुछ लोग तो सिर्फ काम करने और पैसे कमाना ही उद्देश्य होता है तो कुछ लोगों की यहाँ की life style इतनी पसंद आती है की बस यही बाकी का जीवन बिताने की इच्छा जताने लगते है.
America भी काफी चालाक देश है. यह अपने यहाँ पर दुनियाभर के सबसे प्रतिभाशाली एवं बड़े बिजनेसमैन को अपने यहाँ पर एक विशेष proposal के अनुसार अपने यहाँ बुलाता है और उन्हें काफी ज्यादा कीमत देकर यही पर रहने के लिए मना भी लेता है.
ग्रीन कार्ड एक official document है जिसके माध्यम से आप अमेरिका में legally रूप से रह सकते है अपना business खोल सकते है और तो और आप अपनी property भी खरीद एवं बेच सकते है. कुल मिलकर यह card आपको American citizen जैसा अधिकार देता है.
लेकिन यह ग्रीन कार्ड आपको वोट देने के अधिकार से वंचित रखता है. Green card के प्राप्त करने के कुछ सालों के बाद ही आपको American citizen प्राप्त होती है. कुछ एक मामलों में तो आपको अमेरिकन नागरिको को जो सुविधाएँ एवं अधिकार प्राप्त है उन्हें भी दिया जाता है.
ग्रीन कार्ड को हम Permanent resident card या lawful permanent resident के रूप में भी जानते है. यह card बाकि अन्य देशो द्वारा दिए जाने वाले permanent resident जैसे ही होता है बस फर्क इतना होता है की इस document को अमेरिका में Green card के नाम से पुकारा जाता है.
यह अपने आप में सबसे ख़ास वीसा होता है. इस वीसा के अंतर्गत हजारों की संख्या में विभिन्न देशो के नागरिकोंको एक साथ लाटरी प्रक्रिया के जरिये ग्रीन कार्ड बांटे जाते है. मुख्यतः इस dvlottery में ऐसे देश जो बेहद गरीब देशो की श्रेणी में आते है उन्हें ही इस लाटरी वीसा का अधिकारी माना या समझा जाता है.
इस वीसा को Diversity immigrant visa के नाम से भी जाना जाता है. यह visa अमेरिकी सरकार द्वारा The Diversity Immigrant Visa Program (DV Program) OR Electronic Diversity Program या E-DV के तहत दिया जाता है.