उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा हाल ही में VFS-Global का नया कार्यालय खोला गया है। यह कार्यालय उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुली है। इसके माध्यम से अब उत्तर प्रदेश के निवासी विदेशो में घूमने व्यपार करने एवं अन्य गतिविधियों के लिए आसानी से जा सकेंगे।
उत्तर प्रदेश से प्रतिवर्ष हजारो की संख्या में खाड़ी देशो में कार्य करने के लिए जाते रहे हैं। इसके लिए उन्हें कई बार महीनो इंतज़ार करना पड़ता रहता था। पासपोर्ट से लेकर वीसा मिलने तक के सभी कार्यों के लिए उन्हें काफी जायदा मशक्कत करनी पड़ती थी।
लेकिन अब प्रदेश में वीसा एवं पासपोर्ट को लेकर चिंताएं मिटनी वाली है क्यूंकि श्री योगीआदित्यनाथ जी के द्वारा VFS-Global का नया कार्यालय सभी के लिए खोल दिया गया है।
VFS-Global के द्वारा आप जर्मनी हंगरी इटली और स्विट्ज़रलैंड के लिए सीधे वीसा को ले पाएंगे। ध्यान रहे की इस कार्यालय को आप ऑनलाइन भी विजिट कर सकते है और तो और घर बैठे ही बैठे वीसा के लिए आवेदन दे पाएंगे।
कैसे करना है आवेदन ?
वीसा के लिए आवेदन देने के लिए आपको VGS-Global के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ पर आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा।
यदि आपके पास पहले से ही पासपोर्ट है तो आपको सीधे ही apply-for-visa बटन पर क्लीक करना है उसके पश्चात आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेगा जहाँ पार आपसे वीसा एप्लीकेशन के लिए जरुरी कागजातों और फीस के बारे में पूछा जाएगा।
इन सभी जानकारियों को सही सही भरने के पश्चात् आपको वीसा एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करके पैमेंट करना होगा उसके पश्चात सप्ताह भर के अंदर ही आप को आपके ईमेल पर एक ईमेल जो की VFS-Global के तरफ से आया होगा उसे चेक करना होगा और उसे डाउनलोड एवं प्रिंट करवाकर अपने गंतव्य की और जा सकते है।
इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी
लखनऊ स्थित VFS-Global के बारे में जानकारी
Address | 1st Floor, Alambagh Bus Terminal, Alambagh, Lucknow, Uttar Pradesh 226005 |
Service fee | 1946₹ |