यूके ग्रेजुएट वीसा क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें | UK graduate visa

दोस्तों विदेशो में पढ़ाई करना हर किसी का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए वो दिन रात जी तोड़कर मेहनत करते है ताकि उस देश में वो अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.

यदि हम Indian express की बातकरें तो पता चलता है की प्रतिवर्ष हमारे देश [भारत] से 2,61,406 स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी करने विदेशो में जाते है.

यह संख्या कही ना कही हमें हमारे देश के education system के असफलताओं को दर्शाता है. विदेशो में पढ़ाई करने गए student यह जानते है की जिस भी course को वह पूरा करने जा रहे है वो ना सिर्फ उनके बारे में पूरी जानकरी देगा बल्कि यह उनके जीवनयापन के लिए भी काफी मददगार साबित होगा.

दोस्तों आज के इस article में हम United kingdom यानी की ब्रिटैन में आप शिक्षा कैसे प्राप्त करेंगे ? इस बारे में बात करेंगे.

इसके साथ ही साथ हम इस visa को प्राप्त करने के Official rules and regulations को भी समझने का प्रयास करेंगे. तो आइये चलते है united kingdom में पढ़ाई करने

ग्रेजुएट वीसा क्या होता है ? [UK graduate visa]

ग्रेजुएट वीसा होता क्या है ? आइये पहले इसके बारे में जानने का प्रयास करते है.

जब कभी भी आप अपनी पढ़ाई यूनाइटेड किंगडम में पूरी कर लेते है तो ज्यादातर लोग अपने देश वापस आ जाते है लेकिन यूनाइटेड किंगडम आपको अपने यहाँ पर लगभग 2 सालों के लिए अतिरिक्त रहने की अनुमति देता है.

यह जो रहने की फैसिलिटी मिल रही है ना इस वीसा की खासियत है. ऐसा तभी संभव है जब आपके पास ग्रेजुएट वीसा होगा.

इस इस दौरान आप चाहे तो अपनी योग्यता अनुसार जॉब ढूढ़ सकते है और अपना जीवनयापन कर सकते है.

इसे पढ़ें : यात्रा करते समय कुछ सावधानियां

कुछ महतपूर्ण बात [Some important information about PSW UK]

दोस्तों यदि आपकी फॅमिली या फॅमिली मेंबर यूरोपियन यूनियन के किसी भी देश या फिर नॉर्वे स्वीडेन आइसलैंड इत्यादि देशो में भी रहते हो तो भी आप Free EU Settlement Scheme के तहत UK graduate visa को प्राप्त सकते है.

इसके आलावा यदि आपको किसी ने स्पोंसर किया है तो भी आप UK graduate visa को प्राप्त कर सकते है.

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

ग्रेजुएट वीसा के लिए योग्यता [UK graduate visa eligibility]

ग्रेजुएट वीसा के बारे में इतनी सारी जानकारी के बाद आइये अब हम बात करते है इसके eligibility यानी की योग्यता की. वह कौन कौन सी योग्यताये है जिससे हम UK graduate visa को प्राप्त कर सकते है.

  • UK graduate visa को प्राप्त करने के लिए आपको united kingdom में ही निवास होना चाहिए यानी की इस वीसा को आप ब्रिटैन में रहते हुए ही प्राप्त कर सकते है बाहर से नहीं.
  • चूँकि आप ब्रिटैन में रह रहे है तो जाहिर सी बात है की आप किसी ना किसी visa का लाभ अवश्य उठा रहे होंगे. चूँकि हम पढ़ाई करने के लिए UK आये है तो जाहिर सी बात है हमारे पास UK student visa होगा. इस वीसा के सहयोग से आप UK graduate visa को प्राप्त कर पाएंगे. बस ध्यान इस बात का रहे की आपके student visa की अवधि समाप्त ना हुयी हो.
  • जब आप अपनी डिग्री या पढ़ाई किसी university से पूरी कर लेते है तो फिर आपकी university home office को बतलाती है की आपने इस degree को प्राप्त कर लिए है और आप UK graduate visa के लिए eligible है.

इसे पढ़ें – सऊदी वीसा शुल्क के बारे में पूरी जानकारी

ग्रेजुएट वीसा के लिए जरुरी दस्तावेज [UK post study work visa 2021 requirements]

यूके ग्रेजुएट वीसा की एलिजिबिलिटी के बाद आइये अब उन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के बारे में जानने का प्रयास करते है जिनकी जरूरत हमें पड़नी वाली है.

यूके ग्रेजुएट वीसा क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें | UK graduate visa
  • आपका passport या फिर ऐसा document जिससे आपकी nationality यानी की राष्ट्रीयता का पता चलता हो.
  • Biometric residence permit (BRP) का होना बेहद जरुरी है.
  • आपके Confirmation of Acceptance for Studies (CAS)..का reference no. बेहद जरुरी है. इसे जरूर note कर के रख लेवें.
  • proof of your relationship 
  • उस sponsor का नाम जिनके through आप.uk में पढ़ाई के लिए आये है.
  • आपके documents English याफिर welsh में ही होने चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो आपको किसी certified translation की जरुरत पड़ने वाली है.

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

ग्रेजुएट वीसा के लिए आवेदन [How to apply UK graduate visa]

दोस्तों post study visa UK के लिए आप केवल और केवल online mode से ही आवेदन दे पाएंगे. इस visa को प्राप्त करने के लिए आपको official website पर जाना होगा. Official website पर जाने के लिए निचे click करें.

इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?

वीसा फीस [PSW visa fees UK]

Application fee £715
Healthcare surcharge/Year For 1st Yrs = £624
For 2nd Yrs = £1,248
For 3rd Yrs = £1,872
For more informationClick here

भारत स्थित यूनाइटेड किंगडम एम्बेसी का पता [UK embassy in India]

AddressShantipath, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021
Opening time24 Hrs
Official websiteClick here
Phone no01124192100

UK Embassy Map

निष्कर्ष [Conclusion]

दोस्तों विदेशो में पढ़ने का हर किसी का सपना होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए आज का यह article लिखा गया है. इस article में UK graduate visa क्या है और इसे कैसे प्राप्त करते है ?

इत्यादि चिजों के बारे में पूरी जानकरी देने की कोशिश कि गयी है, लेकिन फिर भी यदि कुछ छूट गया हो तो प्लीज उसे आप comment section मे जरूर बताएं.

धन्यवाद !

इसे पढ़ें : पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें

सवाल जवाब [Some FAQ]

ग्रेजुएट वीसा क्या होता है ?

जब आप UK में अपनी डिग्री पूरी कर लेते है तो आप ग्रेजुएट वीसा के लिए योग्य हो जाते है. ऐसी स्थिति में आप इस वीसा के मदद से लगभग 2 सालो तक यूनाइटेड किंगडम में रह पाएंगे और अपने लिए अपनीं योग्यतानुसार जॉब भी ढूंढ सकते है.

ग्रेजुएट वीसा कैसे प्राप्त कर सकते है ?

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

ग्रेजुएट वीसा क्या स्टूडेंट वीसा से अलग होता है ?

हां

ग्रेजुएशन वीसा की फीस क्या है ?

 £715 OR around 60k

ग्रेजुएशन वीसा को प्राप्त करने के लिए जरुरी शर्ते क्या है ?

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

इस वीसा को प्राप्त करने के लिए किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पडने वाली है ?

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

स्टूडेंन्ट वीसा प्राप्त करने लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

16 Yrs old

पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या होता है ?

यह एक तरह से पुलिस वेरिफिकेशन होता है. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको पासपोर्ट दिया जाता है.

वीसा क्या होता है ?

यह एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जिसका प्रयोग हम विदेशी धरती पर घूमने फिरने बिज़नेस करने एवं अन्य कर्यों के लिए करते है. बिना इस कागजातके आप उस देश में प्रवेश नहीं मिलेगा.

पासपोर्ट खोने के बाद क्या करें ?

पासपोर्ट खोने के तुरंत बाद ही आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होगा और पासपोर्ट खोने की रिपोर्ट लिखनी होगी. उसके बाद आपको इंडियन एम्बेसी या आप जिस देश के नागरिक है उस देश के एम्बेसी में जाकर पुनः आवेदन देना होगा.

Disclaimer :

All these information collected form UK Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply United kingdom Visa

Leave a Comment