थाईलैंड दक्षिण एशिया का एक खूबसूरत देश है जहाँ एक तरफ खूबसूरत और हसीं वादियां मिलेंगी तो वही दूसरी तरह बुद्ध धर्म से सम्बंधित एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारत.
थाईलैंड को प्राचीन समय में सियाम नाम से जाना जाता था. इस देश की खूबसूरती का अंदाजा आप इस प्रकार से लगा सकते है की इसे इसकी खूबसूरती के कारण पर्यटकों ने इसे लैंड ऑफ़ स्माइल्स का नाम दिया है.
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम इसी देश की यात्रा पर चलने वाले है. यदि आप इस खूबसूरत देश की यात्रा करना चाहते है या फिर आपका भावी योजना है तो इस आर्टिकल को अंत तकजरूर पढ़ें.
उम्मीद है आपको आपकेसारे सवालों के जवाब भी प्राप्त हो जायेंगे.
थाईलैंड सरकार द्वारा दिया जाने वाला वीसा [Thailand visa for Indians]
थाईलैंड सरकार अपने यहाँ पर आने वाले विदेशी नारिकों के लिए मुख्यतः 9 प्रकार के वीसा को उपलब्ध करवाता है. ये वीसा इस प्रकार है :
Tourist visa | Long stay visa |
Non-Immigrant visa-O | Non-Immigrant visa-F |
Smart visa | Non-Immigrant visa-ED |
Business and investor visa | Diplomatic OR Official visa |
Transit visa | Official website |
थाईलैंड वीसा आन अराइवल क्या है ? [Thailand visa on arrival]
वीसा आन अराइवल, वीसा का ही एक सरलतम रूप है जिसमे की आपको उस देश में पहुंचने के बाद दिया जाता है.
आमतौर पर आप जब कभी भी किसी देश की यात्रा के लिए निकलते है तो आपको पहले से ही वीसा को अप्लाई करना पड़ता है, और जब तक आपका वीसा क्लियर नहीं हो जाता है तब तक आपको इंतज़ार करना पड़ता है.
लेकिन वीसा आन अराइवल के मामले में ऐसा नहीं होता है. आप बिंदास होकरके उस देश जैसे की थाईलैंड में आइये और एयरपोर्ट पर ही आप वीसा आन अराइवल फॉर्म भरें और अपने निकल पड़ें इस खूबसूरत देश की यात्रा पर.
एक बार जब आपकी फ्लाइट थाईलैंड लैंड हो जाये तब आपको सबसे पहला काम करना है और वो है – वीसा आन अराइवल का फॉर्म लेना है. यह फॉर्म आपको एयरपोर्ट के परिसर में ही मिल जायेगा.
इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरें और उसे जमा करें. इस दौरान वह आपसे इस वीसा का शुल्क भी मांगेंगे जिसे आपको केवल और केवल थाई बहत यानी उनकी ही करेंसी में देनी होती है.
यदि आपके पास थाई बहत करेंसी नहीं है तो आप परेशां ना होइएगा आपको एयरपोर्ट के परिसर में ही करेंसी एक्सचेंज काउंटर पर जाकर आपने जो भी करेंसी लायी होगी उसीके अकॉर्डिंग आपको थाई बहत करेंसी दिया जायेगा.
लेकिन एक बात ध्यान रहेकि यदि आपके पास युस डालर है तो आपको अच्छे रेट पर मनी एक्सचेंज कर पाएंगे. अन्य करेंसी के साथ थोड़ा ऊपरनीचे रेट चलता रहताहै.
इसे पढ़ें – पासपोर्ट क्या है और हमें इसकी जरूरत क्यों पड़ती है ?
थाई वीसा के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूचि [Thailand visa requirements]
थाईलैंड वीसा प्राप्त करने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. इन्हे ध्यान से अपने पास रख लें ताकि जरूरत होने पर उसे आधिकारिक लोगों को दिखा सकें.
- 6 महीने की वैधता के साथ आपके पास अधिकारीक पासपोर्ट होने चाहिए. साथ ही साथ पासपोर्ट के प्रथम और अंतिम पेज की फोटोकॉपी होनी चाहिए.
- वीसा फॉर्म एवं वीसा फी रिसिप्ट
- २ कलर फोटो
- फ्लाइट टिकट
- होटल का पता जहाँ पर आप ठहरें वाले है.
- बैंक पासबुक एवं बैंक स्टेटमेंट
- और इमिग्रेशन कार्ड
Read this : जानिए फर्स्ट क्लास, बिज़नेस क्लास और इकॉनमी क्लास फ्लाइट में अन्तर
थाईलैंड ऑनलाइन ई-विसा को कैसे प्राप्त करें [Thai visa application]
दोस्तों यदि आप भी वीसा फॉर्म के झंझट से बचाना चाहते है तो आप थाईलैंड ऑनलाइन ई-विसा [ Thai e visa ]प्राप्त करने के लिए आपको थाईलैंड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा.
यह वीसा भारत समेत दुनिया के 18 देशों के नागरिकों के लिए थाईलैंड सरकार उपलब्ध करवाती है.आइये देखते है थाईलैंड ऑनलाइन ई-विसा के प्रोसेस को –
Step : 1 सबसे पहले आपको थाईलैंड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसे आप निचे इमेज में देख सकते है. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले एक अकाउंट ओपन करना होगा. जहाँ आपसे आपका ईमेल मोबाइल नो और किस देश के निवासी है के बारे में जानकरी मांगी जाएगी. इन्हे भरने के बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें और दूसरे पेज पर जाएँ.
Step : 2 अकाउंट ओपन करने के बाद आपसे अगले पेज में आपको डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे की पासपोर्ट, वीसा, DOB इत्यादि-इत्यादि. फॉर्म को भरे और अगले पेज पर आपसे वीसा शुल्क माँगा जायेगा जिसे आप नेटबैंकिंग के जरिये पे कर सकते है.
Step : 3 एक बार जब आपका थाईलैंड ऑनलाइन ई-विसा को कैसे प्राप्त करें फॉर्म सबमिट हो जाये तब आपको लगातार आपको वीसा स्टेटस चेक करते रहना होगा. इसके लिए मैंने निचे लिंक दिया हुआ है –
Apply for e visa Thailand | Click here |
Track status | Click here |
How to apply | Click here |
इसे पढ़ें – यात्रा करते समय कुछ सावधानियां
निष्कर्ष [Conclusion]
दोस्तों थाईलैंड दक्षिण एशिया का एक खूबसूरत देश जहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में सैलानी पर्यटन के लिए आते है. यह देश सस्ता होने के कारन भारतीय सैलानियों का लगातार भ्रमण होता रहता है.
इसके आलावा इस देश में लोकेशन अच्छी होने की वजहसे बॉलीवुड, हॉलीवुड इत्यादि के द्वारा फिल्मों की शूटिंग भी चलती रहती है.
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको थाईलैंड वीसा एप्लीकेशन फॉर्म से लेकर पहुंचने तक की सभी जानकरी दी है.
उम्मीद है आपको यह बेहद पसंद आया होगा. दोस्तों इसमें मैंने सिर्फ और सिर्फ थाईलैंड वीसा पर ही फोकस किया है अगले आनेवाले आर्टिकल में मैं वीसा के अन्य प्रकार जैसे की टूरिस्ट वीसा, वर्क विसा, इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकरी लेकर के उपस्थित होऊंगा.
धन्यवाद !
Read this : इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा
भारत स्थित थाईलैंड दूतावास का पता [Thailand : embassy address and contact]
Address | 56 N, Nyaya Marg, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021 |
[email protected] | |
Phone no. | 02-572-8442 OR 065-205-4247 OR 065-205-4248 OR 065-205-4249 |
Opening hours | 9 am – 5 pm |
Official website | Click here |
थाईलैंड एम्बेसी का मैप [Thailand embassy]
सवाल जवाब [Some FAQ]
इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. आपको पूरा प्रोसेस समझ में आ जायेगा.
किसी भी देश का दूतावास उसके राजधानी में स्थित होता है. भारत में यह राजधानी दिल्ली में स्थित है.
वीसा आन अराइवल, वीसा का ही एक सरलतम रूप है जिसमे की आपको उस देश में पहुंचने के बाद दिया जाता है.
सबसे पहले अपने पासपोर्ट खोने की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे उसके बाद एम्बेसी में जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवदेन करें.
पासपोर्ट एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है जिसके जरिये हम किसी भी देश में घूमने फिरने या फिर बिज़नेस के सिलसिले में आ-जा सकते है. यह एक तरह का पहचान पत्र होता है.
पासपोर्ट रेनू कराने के लिए आपको Passportindia के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा.
10 Yrs
Disclaimer :
All these information collected form Thailand Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply Thailand Visa