थाईलैंड स्थित फी फी आइलैंड : जाने से पहले इन बातों का रखे ख़ास ध्यान

यूँ तो दुनियाभर में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट स्थल है, लेकिन इन सभी में सबसे अलग स्थान है तो वो है सिर्फ और सिर्फ समुद्र किनारे के खूबसूरत नज़ारे का या फिर किसी आइलैंड का।

इन स्थानों पर जाकर आप प्रकृति के नए रोमांच एवं अद्भुत नज़ारे को निहार सकते है। आइलैंड एवं समुद्री तटों का अपना ही मजा है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे ही पर्यटकों के बिच में प्रसिद्द एक आइलैंड के बारे में चर्चा करेंगे। यह आइलैंड प्रकृति के उस अनोखे एवं रोमांचक अनुभव को आपसे साझा करते है जिसे केवल और केवल कल्पना मात्रा ही मानते चले आये होंगे।

यह बेहतरीन आइलैंड थाईलैंड में स्थित है। थाईलैंड को हम सफ़ेद हाथियों के देश के रूप में भी जानते है। यदि आप भी उन चुनिंदा पर्यटकों में से है जिन्हे समुद्र तट काफी रोमांचित करता है तो स्वागत है आप सभी का एक और अनोखे एवं रोमांचक आर्टिकल में।

Read in English : Click here

फी फी आइलैंड कहाँ स्थित है ? [Phi Phi island location]

थाईलैंड स्थित फी फी आइलैंड : जाने से पहले इन बातों का रखे ख़ास ध्यान

फी फी आइलैंड थाईलैंड में स्थित है। यह पुरे दक्षिण एशियायी देशो में स्थित आइलैंड में सबसे खूबसूरत एवं रोमांचक है। इस आइलैंड की खूबसूरती का अंदजा आप इस बात से लगा सकते है की इस दुनियाभर से इस आइलैंड को देखने के लिए अच्छी खासी पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।

वर्ष 2000 में आयी एक हॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म The-Beache की शूटिंग इसी फी फी आइलैंड पर हुयी थी। इस फिल्म में प्रसिद्द कलाकार लेओनार्दो डीकैप्रिओ का एक अहम् योगदान रहा था। फी फी आइलैंड को को फी फी आइलैंड के नाम से भी पुकारते या जानते है।

यह द्वीप 6 अन्य द्वीपों के समूहों में से एक है। इन द्वीपों पर जाने के लिए ढेर सारी निजी पर्यटन संस्थान द्वारा पर्यटकों को स्पेशल नाव एवं स्पीडबोट द्वारा भ्रमण के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।

आप चाहे तो खुद से ही सारा कार्य कर सकते है लेकिन मेरा मानिये तो आप इन संस्थानों की मदद से बेहतर ढंग से इस बेहतरीन आइलैंड की खूबसूरती को निहार पाएंगे।

एक विशेष बात का ख़ास ख्याल रखें जब भी आप इन निजी पर्यटन संस्थानों से सेवाएं ले तो आप इंटरनेट की मदद से अन्य संस्थानों द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे सुविधाओं पर भी ध्यान जरूर से दें।

Read this : कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

फी फी आइलैंड तक कैसे पहुचें ? [How to reach Phi Phi Island]

थाईलैंड स्थित फी फी आइलैंड : जाने से पहले इन बातों का रखे ख़ास ध्यान

फी फी आइलैंड पहुंचने के लिए आपको थाईलैंड आना होगा। लेकिन रुकिए जरा थाईलैंड आने के लिए कुछ जरुरी कागजात जैसे की पासपोर्ट एवं वीसा का प्रबंध जरूर करे।

कुछ देशो को छोड़ दिया जाये तो अधिकतर देशो के पर्यटकों को थाईलैंड वीसा आन अर्रिवाल की सुविधा मुहैया करवाता है। तो जब भी आपका हॉलिडे का प्लान थाईलैंड के लिए बने तो एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर चेक कर लें।

जरुरी कागजातों को साथ लेकर आप फ्लाइट से डायरेक्ट थाईलैंड आ सकते है। दुनियभर से थाईलैंड हवाई यात्रा के लिए डायरेक्ट कनेक्ट है। थाईलैंड आने से पहले ही आपको अपने होटल्स को भी बुक करना होगा, ताकि आप वहां आराम कर पाएं।

थाईलैंड पहुँचने के बाद आपको किसी अच्छे एवं भरोसेमंद पर्यटन संस्था से संपर्क करना होगा जो आपको फी फी आइलैंड तक पहुचायेगी। इस दौरान इस संस्था द्वारा दी जाने वाली सुविधओं का भी ख़ास ख्याल रखें।

Read this : अमेरिकी मैरिज ग्रीन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी

नजदीकी होटल [Koh phi phi hotels]

यूँ तो आपको थाईलैंड में अच्छे होटल्स तो जरूर मिल जायेंगे लेकिन आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैंने कुछ होटल्स की लिस्ट यहाँ दी है आप चाहे तो इन्हे एक बार जरूर क्रॉस चेक कर सकते है।

इन होटल्स की कीमत घटती बढाती रहती है तो आप जब भी किसी होटल को बुक करे तो उसे एक बार अन्य वेबसाइट पर जरूर चेक कर लेवें।

Read this : ब्रिटेन और अमेरिका वीसा के लिए आवश्यक दस्तावेज

Hotel NamePrice in $Locations
Phi Phi Banayan Villa66.43Click here
Ibiza House33.00Click here
Phi Phi CoCo Beach Resort162.30Click here
Mama Beach Residence74.92Click here
Villa 360216.07Click here

फी फी आइलैंड की लोकेशन [Phi Phi island location]

निष्कर्ष [Conclusion]

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। यदि आपके मन में फी फी आइलैंड से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो उसे जरूर कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

धन्यवाद !

Read This : स्मार्ट पैकिंग टिप्स जो आपके यात्रा को और भी आसान कर दे

सवाल जवाब [Some FAQ]

फी फी आइलैंड कहाँ पर स्थित है ?

थाईलैंड

इस आइलैंड तक पहुंचने में कितना खर्चा आएगा ?

ये आपके बजट पर निर्भर करता है।

यह आइलैंड इतना फेमस क्यों है ?

बेहरतीन समुद्री तट एवं अद्भुत नज़ारे के लिए यह दुनिभरके पर्टकों के बिच में प्रसिद्ध है।

क्या एक दिन काफी है इस खूबसूरत आइलैंड को देखने एवं घूमने के लिए ?

जी बिलकुल

क्या हम इस खूबसूरत समुद्री तट पर स्नान कर सकते है ?

शायद लेकिन सिक्योरिटी से एक बार जरूर पूछना होगा नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा

इस आइलैंड की जनसख्या कितनी है ?

2013 की जनगड़ना के अनुसार इस आइलैंड की कुल आबादी मात्रा 2500 है।

Disclaimer : All these information collected form various official Thailand tourism website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you go.

Leave a Comment