Ramappa temple | रामप्पा मंदिर शामिल हुआ विश्व विरासत स्थल की सूचि में

प्राचीन भारत में एक से बढ़कर एक योद्धा हुए है जिन्होंने ना सिर्फ अपने बाहुबल से राज किया बल्कि अपने द्वारा कला और संस्कृति का भी विकास किया। उनके द्वारा बनवाये गए विभिन्न स्मारकों ने ना सिर्फ भारतवर्ष को गौरवान्वित किया है बल्कि विदेशों में भी काफी नाम कमाया है फिर चाहे बात ताजमहल, कुतुबमीनार,की हो या फिर खजुराहों के मंदिर। इन प्राचीन स्मारकों के जरिए उन राजाओं और राजवंशों ने अपना नाम इतिहास में अमर कर लिया है।

Read more