all about Meenakshi Amman Temple | मीनाक्षी मंदिर का इतिहास
मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु राज्य के ऐतिहासिक शहर मदुरै में स्थित है। इस मंदिर की स्थापना दक्षिण भारत से सर्वाधिक शक्तिशाली राजवंशों में से एक पंड्या वंश ने की थी।
यह मंदिर लगभग 2500 वर्ष पुराना है। इतने वर्षों के बीत जाने के बाद भी यह मंदिर अपनी पुरानी भव्यता और कलाकारी समाहित किये हुए है। जो इसे काफी रोचक बनता है।