दोस्तों, आज के इस दौर में ज्यादातर लोग Solo ride करना पसंद करते है इसका प्रमुख कारण है की लोग किसी भी बिना किसी रूकावट के चीज़ों को देखना पसंद करते है।
Solo ride का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आप अपनी मर्ज़ी के मालिक होते है। जिस भी जगह को explore करना हो हम explore करते है जहाँ मर्ज़ी आये हम खाते -पीते है। यही कारण है की ज्यादातर लोग Solo riding करते है ।
दोस्तों आज की इस post में आप लोगों को कुछ जरुरी tips and tricks बताऊंगा जो आपके solo riding bike के लिए बहुत जरुरी है।
Post के सबसे अंत में मैंने कुछ सावधानियाँ (precations) भी बताई है जिन्हे आप follow करके आप अपनी Solo bike ride को एक यादगार Solo ride बना सकते है तो please अंत में उन instruction’s को जरूर follow करें।
1. Decide your destiny
यदि आप अपनी First Solo bike riding को यादगार बनाना चाहते है तो सबसे पहले आप अपनी पसंदीदी जगह या जिस भी जगह आपको जानी है उस जगह के बारे में आप पहले जानिए।वहां का Environment कैसा है? वहां के लोग कैसे है? आपके घर से कितनी दुरी पर है? वगैरह वगैरह
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी Destiny को निर्धारित करें की आपको जान कहां पर है?
जब आप उस प्लस को decide कर ले तब उस जगह के बारें में internet से कुछ जरुरी चीजें जैसे – उसकी location और सबसे जरुरी बात उस जगह का feedback जरूर पढ़ें।
2. Bag pack
एक बार जब आपकी destiny फाइनल हो जाये तब आप अपने Bag pack की तरफ ध्यान दीजिये। आप सिर्फ उन्ही चीज़ों को ले जाएँ जिन्हे आपकी जरुरत हो ऐसा न हो की जिस चीज़ की जरुरत नहीं उसे भी आप ले जाएँ।
यदि आप फ़िज़ूल की चीज़ें ले जायेंगे तो आपका जगह और पेट्रोल दोनों ही खर्च होगा जो एक Solo rider के लिए अच्छी बात नहीं है।
ट्रेवल के दौरान आप कितने दिनों तक बाहर रहेंगे उसकी एक list बनाइए उसके बाद ही अपना Bag pack कीजिये।
2.1 Dry fruits and some juice
Solo ride के दौरान हमें अपनी जिम्मेदारी खुद उठानी पड़ती है। इस दौरान हमे भूख भी लगाती है इसलिए bag में Dry fruits और कुछ juice के packets को जरूर रख ले।
Dry fruits और Juice packets को रखने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप बाहर का खाना खाने से बचेंगे और अपनी सेहत का भी ध्यान रख पाएंगे।
2.2 Clothes
दोस्तों आप जिस स्थान के लिए जा रहे है उस जगह की weather के अनुसार ही कपड़ों का चुनाव करें। जैसे यदि लद्दाख के लिए जा रहे हैं तो आपको ऊनि कपडे और Lather jackets जरूर ले जाये।
यदि Southern area में जा रहे हो तो आप shirt और t-shirt ले जा सकते है यह जगह के चुनाव पर Depend करता है।
2.3 Power Bank
Solo ride में यदि आपका फ़ोन Discharge हो जाये तो आप क्या करेंगे? संभव है आप किसी ऐसे जगह को ढूंढेंगे जहाँ आपको मदद मिल सके इसलिए बेहतर है की आप powerBank , adopter इन चीज़ों को ले कर जाये।
आजकल के powerbanks में Torch का भी option आता है कोशिश करें की आपके पास भी ऐसा ही powerbank हो।
ऐसे पोवेबैंक न सिर्फ आपके फ़ोन को charge करेंगे बल्कि रात में रौशनी या Torch का भी काम हो पायेगा
2.4 Diary
अपने बैग में Diary जरूर रख ले लेकिन रखने से पहले इसमें अपनी Details और Important contact phone No. को जरूर Note कर ले।
इस डायरी को आप अलग से किसी Easy स्थान पर रख ले ताकि जब आपको इसकी जरुरत हो तब आपको पुरे बैग के सामानो को निकालने की जरुरत न पड़े।
2.5 First aid kit
Solo ride के वक्त हम अकेले होते है इस दौरान हमारे आस-पास कोई हमारी मदद के लिए नहीं होता है, हमे खुद ही अपनी मदद करनी पड़ती है ।
इसलिए emergency के लिए First aid kit जरूर साथ ले ले । इस kit में ज्यादा कुछ नहीं बस कुछ Medicines जैसे की Paracetamol ,Dettol ,Betadine और कुछ Bandages रख ले । इसे भूले नहीं ।
2.6 Tool kit
अपने बैग में Toolkit जरूर रख ले क्यूंकि रास्तें यदि आपकी बाइक में कोई भी problem आये तो उसे आप ठीक कर सकें।
Toolkit का उसे कैसे करे इसके लिए आप YouTube पर video देखकर सीख सकते है।
2.7 Extra key
आपको अपने bag में extra key साथ लेकर चले क्यूंकि यदि बाइक की चाभी खो गयी तब तो आपको भगवान ही बचाएगा। इसलिए extra key साथ जरूर ले कर चलें।
2.8 Bike documents
दोस्तों हमें अपनी बाइक के सभी documents साथ लेकर चलने है ताकि traffic police हमारा चालान न कर सके।
नीचे कुछ Bike documents की list है उन्हें जरूर से अपने बैग में रख लें और है उन्हें ऐसी जगह रखें जहाँ से उन्हें निकालना भी आसान हो। ऐसा न हो की पुरे बैग को ही ख़ाली करना पड़ जाये।
और सबसे जरुरी बात आपकी Insurance paper और Pollution certificate Expire न हो रहा हो। यदि ऐसा है तो उसे Renew करवा लें।
1. Driving License | |
2. Registration certificate | |
3. Insurance paper | |
4. Pollution under control certificate |
3. Bike maintenance
दोस्तों Solo ride के वक्त आपका सबसे ज्यादा साथ आपकी Bike देती है इसलिए अपनी बाइक को proper तरीके से maintained करवाएं।
उसके clutch wire, engine oil, break pads, break oil, chain, fuel gage, Tire pressure, side view mirrors, spark plugs को जरूर check करवा ले। उसे अपने Mechanic के भरोसे न छोड़े खुद check करे।
यदि बाइक का कोई भी पार्ट आपको लगता है की काम चल जायेगा तो उसे आप जरूर change करवा ले नहीं तो रास्तें में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।
सबसे ज्यादा जरुरी बात आप अपने बाइक में side view mirrors, जरूर लगाएं ताकि आपको Road cross करते समय बार बार मुड़कर पीछे देखना न पड़े।
4. Share location with your family and friends
दोस्तों अपनी Real location अपने family और दोस्तों को हमेश update करते रहे इससे आपकी family निश्चिंत रहेगी और उनके बार बार call करने की वजह से irritate नहीं होने और आप tension free ride कर पाएंगे।
5. Early start and early stop
Solo ride के वक्त आपको ध्यान रखना है की आप ज्यादा दुरी तय न करें। कोशिश करें की आप Maximum 500 K.M या इससे कम की दुरी ही तय करें।
ऐसा न हो की जोश-जोश में आप पहले दिन ज्यादा दूर चले गए और बुरी तरह से थक गए। ऐसा करने पर आपका मन ऊब जायेगा और वापस लौट आएंगे।
आपको ऐसा नहीं करना है आपको रोज एक क्रम के अनुसार ride करनी है जिससे आप थकें भी नहीं और आपके स्वास्थ्य पर जायदा effect न पड़े।
और हाँ सबसे जरुरी बात रात में Travel बिलकुल भी न करें। यदि रात में में ride करेंगे तो खतरा थोड़ा बढ़ जाता है, इस बात का ख्याल रखें की आप सेफ हों।
कोशिश करें अर्ली मॉर्निंग में सोलो राइड करें। क्यूंकि इस वक्त न तो आपको ट्रैफिक मिलेगा और न ही कोई अन्य परेशानी होगी।
सुबह के वक्त राइड करने पर आप ज्यादा दूर तक जा पाएंगे और मौसम तो साथ देगा ही। solo ride के दौरान कोशिश करें की आप पूरी नींद ले । पूरी नींद लेने की वजह से आप अगले दिन पर अच्छे से focus के पाएंगे।
6. Keep an eye on signboard
Travel के वक्त जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते है हम थोड़ा लापरवाह हो जाते है, हम सोचते है की फ़ोन में तो Google maps है ही रास्ता भटकने पर देख लिया जायेगा।
लेकिन हर बार ऐसा हो यह तो जरुरी नहीं, क्या पता आप Remote area में हो जहाँ आपके फ़ोन में कोई नेटवर्क ही न तो ? ऐसे में आप क्या करेंगे। इसीलिए रास्ते में पड़ने वाले सभी signboard हो हमें पढ़ते हुए जाना है ताकि जरुरत के हिसाब से हम आगे बढ़ सकें।
7. Use go-pro camera
दोस्तों travel के दौरान संभव है की हम बोरियत होने लगे। बोर होने पर हमें entertainment की जरुरत होती है ताकि हम फिर से चार्ज हो सके।
कुछ लोग music का सुझाव देते है पर मेरे हिसाब से कोई भी व्यक्ति कितना music सुनेगा। 2-3 घंटे बाद वह फिर से बोर होने लगेगा। ऐसे में वह क्या करेगा? मैं बताता हूँ न आप क्या करेंगे।
आप go-pro camera का इस्तेमाल कर सकते है इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की इसमें आपकी यादें save होती रहेंगी। जब भी आप अपने क़रीबीओ या परिवार को दिखाएंगे तो आपकी यादें फिर से ताज़ी हो जाएँगी।
go-pro camera के जरिये आप उसमे बातें करते हुए जाते है जो मेरे हिसाब से आपको बोर तो बिलकुल भी नहीं करेगी।
जगह-जगह रुक कर वहां के पेड़, पर्वत, नदियां, झरने इन सभी को देखकर आप उनके बारें में बता सकते है।
images click कर सकते है। हो सके तो आप nature को महसूस करने की कोशिश करें। उम्मीद है मेरा सुझाव आपकी बोरियत को दूर भगा देगा।
8. Wear Riding gears
दोस्तों जब भी आप solo ride के लिए निकले आपकी प्राथमिकता होनी चहिये की आप safe रहो। यदि आप safe रहोगे तभी ride का मजा ले पाएंगे।
इसके लिए आपको proper तरीके से अपने Riding gears जैसी की – Gloves, shoes, googles, Helmet ets पहने ताकि कोई भी emergency होने पर आप safe रहे।
यदि आपके पास Riding gears नहीं है तो अपने दोस्तों से help लीजिये। बिना Riding gears के travelling करना खतरे से कम नहीं है।
9. Use some apps
some apps which helps you when you ride-
1. TripAdvisor | |
2. Pack point | |
3. Google maps | |
4. Google translate |
10. Be a learner
दोस्तों आपको ride करते वक्त अपने में नहीं खो जाना है। आप riding को एक task मानकर कभी भी ride न करें आप जहाँ भी जाएँ वहां के locals के साथ बातचीत जरूर करें उनसे जो भी चीज़ें सिखने लायक हो जरूर सीखें।
अक्सर लोग अपने ही धुन में राइड करते चले जाते है। मेरा मानना है की यदि आप ride के लिए समय निकाले है तो पूरी तरह से उसे enjoy करें। उस लम्हे को जियें। उसे ख़राब न होने दें।
वहां के locals के साथ बातचीत करने से वह की कई अनोखी बातों का पता चलता है और तो और हमें मदद की जरुरत पड़ने पर वह मदद के लिए आगे भी आते है।