सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों सऊदी अरब से सम्बंधित एक और पोस्ट में आप सभी का स्वागत है.

पिछले पोस्ट में हमलोगोंने सऊदी अरब द्वारा दिए जाने वाले वीसा और उसके सम्बंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर गौर किया था.

यदि आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो उसे पहले जरूर पढ़ें उसके बात ही इस पोस्ट को पढ़ें .आपको ज्यादा समझ में आएगा.

तो साथियों आजके इस पोस्ट में हम सभी जानेंगेकी किस प्रकार से हम सऊदी में पर्यटन केलिए जा सकते है और उसके लिए हमें किनकीं बातों का ध्यान रखना है.

तो आइये देखते है की हमें सऊदी पर्यटन वीसा के लिए आवेदन कैसे देना है ? और किन-किन बातों का ध्यान रखना है?

पर्यटन वीसा क्या होता है ?

जब कोई व्यक्ति किसी अन्य देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों उनके प्राचीन इमारतों तथा अन्य प्रकार की रोमांचक गतिविधियों के लिए जाता है तो उसे पर्यटक कहते है.

प्रत्येक देश अपने यहाँ पर आने वाले इन पर्यटकों के लिए एक विशेष प्रकार का दस्तावेज उपलबध करवाता है जिसे हम सभी पर्यटन वीसा के नाम से जानते है.

इस पोस्ट को अंग्रेजी में पढ़ेंClick here

सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में पूरी जानकारी

यदि आप भी किसी देश के महत्वपूर्ण स्थलों या फिर अन्य रोमांचक गतिविधयों के लिए जाना चाहते है तो आपको एक वैध पर्यटन वीसा की जरूरत पड़ेगी।

इसलिए मैंने आप सभी घुमन्तु लोगों के लिए इस पोस्ट को पूरी जानकरी के साथ प्रस्तुत कर रहा हूँ .

आगे हमलोग जानेंगे की कैसे हमें सऊदी पर्यटन वीसा के लिए आवेदन देना है और साथ ही किन-किन बातों का ध्यान भी रखना है –

सऊदी पर्यटन वीसा के लिए जरुरी शर्तें

नीचे कुछ महत्वपूर्ण बाते या यूँ कहें की शर्तें दी हुयी है जिन्हे आपको मन्ना होगा नहीं तो आपको पर्यटन वीसा मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है.

इसलिए बेहतर है की आप इन महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यानपूर्वक देखे और आवेदन देने से पहले पूरी तरह से तैयार हो.

  • सऊदी पर्यटन वीसा का आवेदन देते समय आपकी उम्र 18 साल होनी ही चाहिए. यदि आप 18 साल के नहीं है तो आप इस आवेदन को नहीं दे सकते है. लेकिन यदि आप अपने परिवारजन के साथ पर्यटन के लिए जा रहे है तो आपको शायद इस वीजा की जरूरत ना पड़े.
  • आपके पास एक वैध पासपोर्ट होना जरुरी है.
  • यदि आपके पासपोर्ट की वैधता में हफ्ते या कुछ दिन ही बाकी है तो उसे जरूर रेनू करवा लें या अपने पासपोर्ट की वैधता को बढ़वा लें.
  • पर्यटन वीसा का आवेदन दस्तावेज होना जरुरी है. इसकी जरूरत तब पड़ेगी जब आप उस देश के लिए रवाना होंगे तो इस बात का ध्यान रखें
  • RTPCR-टेस्ट के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. इस टेस्ट को जरूर करवा लें
  • वैक्सीन सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी रख लें. यदि आपके पास वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं है तो आप कोविन पोर्टलपर जाकर इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लें
  • सऊदी पर्यटन वीसा के लिए आपको लगभग 3 महीने का एक वैध वीसा उपलब्ध करवाया जाता है. उसे आप बाद में बढ़वा भी सकते है.
  • जिस देश में आप जा रहे है उस देश के किसी भी होटल में आपको बुकिंग करवानी जरुरी है यदि आपका परिवार वहां रहता है तो कोई बात नहीं आप नहीं भी करवाएंगे तो भी चलेगा

इसे पढ़ें – सऊदी वीसा शुल्क के बारे में पूरी जानकारी

सऊदी पर्यटन वीसा कैसे प्राप्त करें

उम्मीद करता हूँ की आपने ऊपर दी हुयी सारी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ा और समझा होगा

दोस्तों सऊदी पर्यटन वीसा के लिए आपके पास दो विकल्प होते है – पहले है – ऑफलाइन और दूसरा है – ऑनलाइन

जब से कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया पर छाया रहा तबसे ही ज्यादातर लोग अपने कार्यों को घर से करने को प्राथमिकता देते है.

ऐसे स्थिति में यदि आप ऑफलाइन आवेदन देने के इक्छुक है तो आपको वीसा मिलने में काफी समय लग जायेगा और साथ ही आपका कीमती समय भी जाया होगा.

इसलिए बेहतर है की आप सऊदी पार्यटन वीसा के लिए ऑनलाइन ही आवेदन दें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. अब मुझे ऑनलाइन आवेदन के बारे में ज्यादा कुछ तो बताने की जरूरत तो नहीं है क्यूँकि आप ज्यादा समझदार है

एक बात और जो मैं तरीका आपको बताने वाला हूँ शायद वह आपको पसंद ना आये . इसके लिए आप अन्य किसी एजेंट या फिर खुद किसी वेबसाइट पर आवेदन दे सकते है.

वीसा संबधी मामलों में VFS-Global एवं Akbartravels काफी प्रसिद्ध है

तो आइये देखते है की आपको आवेदन कैसे देना है ?

Step – 1

सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में गूगल सर्च करना होगा और उसके बाद सर्च बार में VFS-Global टाइप करके एंटर बटन प्रेस करना होगा

सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में पूरी जानकारी

Step – 2

गूगल में सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ जानकारिया आएंगी जिन्हे आप इमेज में दिखाए गए आधार पर आगे जाना होगा

जैसे ही आप इस वेबसाइट पर आएंगे आपके सामने कुछ जानकारियों का एक home, about, covid-19, book covid test, visas, passport services, tourism services tabs बनाया गया है

सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में पूरी जानकारी

आपको नाम के इस visas, evisa and permits tab पर क्लिक करना होगा

Step – 3

जब आप वीसा तब पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ विशेष बाते दी गयी होती है जिन्हे आप पढ़ सकते है और साथ ही जब आप इसे पढ़ ले तो आगे प्रोसीड करें

सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में पूरी जानकारी

इन सारी जानकारियों को पढ़ने के बात आपको Ready to apply Button पर क्लीक करना होगा

Step – 4

जैसे ही आप इस बटन पर क्लीक करेंगे तो आपको एक नया इंटरफ़ेस खुलता है.

सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में पूरी जानकारी

जिसमे आपसे ersonal details_ Occupation_ Contact data_ Document_ and last Travel data_जानकारी मांगी जाती है. आप इन्हे ध्यान से पढ़ें और फिर आवेदन करें

इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार

सऊदी पर्यटन वीसा शुल्क

S.NVisa TypeDurationFee
1Tourist Visa1 YearsSAR 376
2Tourist VisaMore then 1 YearsSAR 751

सऊदी अरब में स्थित भारतीय दूतावास का पता

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

सऊदी अरब में भारत के महावाणिज्य दूतावास का पता

इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में सऊदी जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

निष्कर्ष

तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी और यदि आपके मन में सऊदी पर्यटन वीसा के बारे में कोई भी सवाल हो तो उसे जरूर कमेंट में पूछें

धन्यवाद !

इसे पढ़ें – जानिए फर्स्ट क्लास, बिज़नेस क्लास और इकॉनमी क्लास फ्लाइट में अन्तर

सवाल जवाब

सऊदी पर्यटन वीसा के लिए कितनी उम्र होनी जरुरी है ?

18 वर्ष

भारतीय दूतावास सऊदी के किस राज्य में स्थित है ?

Riyadh

मेरे पास बिज़नेस वीसा है क्या मैं सऊदी जा सकता हूँ ?

हाँ बिलकुल

सऊदी पर्यटन वीसा की वैधता कितने दिनों की होती है ?

90 दिन

सऊदी पर्यटन वीसा कैसे प्राप्त कर सकते है ?

सऊदी पर्यटन वीसा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन के आलावा किसी अच्छे एजेंट से संपर्क कर सकते है. आपका काम हो जायेगा

सऊदी टूरिस्ट वीसा का शुल्क क्या है ?

SR 376

Disclaimer

All these information collected form VFS-Global, Akbartrvels.com & Saudi Website. This is inform you that pocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply Saudi VISA

Leave a Comment