पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें | PCC form

जब कभी भी आपने passport के लिए online आवेदन दिया होगा तब आप इस term यानी की पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट के बारे में जरूर सुना ही होगा.

बिना इस सर्टिफिकेट के आपको Passport & visa जारी नहीं किया जायेगा. यह passport & visa प्राप्त करने में अहम् रोल अदा करता है. इसलिए यदि आपको बिना किसी रूकावट के passport & visa चाहिए तो इस certificate के लिए आपको online or offline आवेदन देना होगा.

आज का यह पोस्ट इसी certificate पर आधारित है. इसमें हम passport के online आवेदन के साथ-साथ पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट को कैसे प्राप्त करते है इसके बारे में जानेंगे.

साथ ही साथ हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे की विदेश यात्रा में इस certificate का कितना योगदान होता है.

पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या होता है ? [Police clearance certificate]

यह एक ऐसा certificate होता है जिसकी मदद है Indian embassy किसी भी नागरिक को passport जारी करता है. जब कभी भी आप passport के लिए online आवेदन देते है तब यह verification आपके नजदीकी पुलिस स्टेशन द्वारा किया जाता है.

इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है की यह verification सिर्फ एक बार ही होता है. जब कभी भी आप विदेशो में लम्बे समय तक जाते है जैसे की Employment visa, Residential visa या फिर long term के लिए जब जाते है तब एक बार फिर से भारतीय दूतावास एक verification करवाती है और एक certificate भी इशू करवाती है जिसे हम पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट या PCC Form के नाम से जानते है.

पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें | PCC form

दोस्तों यह पुलिस वेरिफिकेशन ना सिर्फ भारतीय दूतावास करवाती है बल्कि दुनियाभर की embassies अपने यहाँ पर इसे करवाती है.

अच्छा तो यह बात हो गयी है की passport के वक्त या फिर विदेशो में जाते वक्त ही इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा की मैं तो इसी देश का नागरिक हूँ तो फिर इसकी क्या जरूरत ?

असल मे भारतीय दूतावास इस verification के जरिये यह पता लगाने की कोशिश करती है की जिसे वह passport एवं अन्य अनुमति देने जा रही है वह बन्दा सही तो है ना ! उसके ऊपर कोई गंभीर आरोप तो नहीं ना है जिसकी वजह से वह देश छोड़कर भागने की फ़िराक़ में हो ! इत्यादि इत्यादि.

यह कार्य दुनियाभर की सरकारें अपने यहाँ बदमाश प्रवृती के लोगों को आने एवं जाने से रोकती है. यदि आपके खिलाफ कोई भी आरोप पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको पुलिस की तरफ से clearance नहीं दिया जाता है और आपको देश को छोड़कर जाने की अनुमति भी नहीं दी जाती है.

एक बार जब आपके ऊपर लगे आरोप गलत साबित हो जाते है तो ऐसी स्थिति में आपके यहाँ की local police आपको clearance दे देती है, तो फिर उसके बाद भारतीय दूतावास आपके सारे डॉक्यूमेंट को जांचती है और उसके के बाद ही आपको जाने की आज्ञा देती है.

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट के लिए जरुरी दस्तावेज [Police clearance requirements]

ये तो बात हो गयी की पासपोर्ट के वक्त हमें इस verification की जरूरत पड़ने वाली है. लेकिन इस verification के लिए कौन कौन से documents की जरूरत पड़ने वाली है ? आइये पता करते है .

पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें | PCC form
  1. सबसे महतपूर्ण है आपका passport इसके बिना तो विदेश यात्रा संभव ही नहीं है. लेकिन पासपोर्ट होने से काम नहीं बनेगा बल्कि आपके पासपोर्ट की validity 6 months की होनी चाहिए यदि नहीं है उसे renew जरूर करवालें. आपको अपने पासपोर्ट के front और back की photocopy भी submit करनी होगी.
  2. आपका address-prof यानी आप जहाँ रहते है उसका कोई ना कोई valid prof होगा वह लगेगा. इसके लिए आप अपना bank-passbook, Aadhar-card, Driving-license-card इत्यादि महत्वपूर्ण दस्तावेजों को दिखा सकते है.
  3. मान लीजिये आप रोजगार की तलाश में किसी देश में जा रहे हो तो आपको उस देश की कंपनी से एक contract-sign किया होगा. उसकी एक प्रति या photocopy जरूर निकलवा लेवें.
  4. वीसा

इन सभी दस्तावेजों को लेकर आप Indian embassy या फिर online ही अप्लाई कर सकते है. यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आपको online पसंद है या फिर offline.

लेकिन कई बार ऐसा होता है की यह verification हो नहीं पता है. हम इस उम्मीदमे बैठे रहतेहै की अब होगा तब होगा लेकिन यह verification नहीं हो पानेकी वजह से हमारा विदेश जाने का सपना धरा का धरा रह जाता है.

ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? दोस्तों जब कभी भी आपको लगे की इस verification में ज्यादा वक्त लग रहा तो आप Indian embassy जरूर जाए और अपने सारे documents भी लेते जाए.

यदि कोई गड़बड़ी हुयी होगी तो भारतीय दूतावास के कर्मचारी आपको बताएँगे. यदि गड़बड़ी आपकी तरफ से हुयी होगी तो आपको उसे सुधारनी होगी और फिर से वेरिफिकेशन के लिए आवेदन देना होगा. उम्मीद है इस बार आपका काम बन जायेगा.

इसे पढ़ें – सऊदी वीसा शुल्क के बारे में पूरी जानकारी

ऑनलाइन आवेदन [Police verification certificate online]

दोस्तों पहले के मुकाबले अब passport बनवाना काफी आसान और कम खर्चीला हो गया है. इस दिशा में सुषमा स्वराज जी की बदौलत ही यह संभव हो पाया है.

पहले जहाँ इसके लिए लाइन लगनी पड़ती थी वही अब इसके लिए आपको सिर्फ एक internet connection और थोड़ी सी जानकारी ही चाहिए और आप बड़े ही आसानी के साथ passport के लिए आवदेन दे सकते है.

आइये देखते है police verification certificate को प्राप्त करने के लिए online आवेदन कैसे देना होता है ?

Step – 1 सबसे पहले आपको official passport website पर जाना होगा. आप अपने phone या फिर computer पर google open करे और साथ ही इस वेबसाइट को खोलें – Passportindia.gov.in

पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या है और इसे कैसे प्राप्त करें | PCC form

Step – 2 इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए आपकेपास एक Emai.id और Phone no. की जरूरत पड़ेगी. सबसे जरुरी बात आपको इसी Email.id और Phone no. एक Massage आयेगा तो आपको सावधानी पूर्वक रजिस्ट्रेशन करें.

जब आप रजिस्ट्रेशन के लिए जायेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा. पहले आपको CPV-Delhi और दूसरा passport का ऑप्शन दिखलाई देगा.

CPV-Delhi का मतलब counselor passport and visa division होता है – इस प्रकार का दस्तावेज केवल और केवल राजदूत (Diplomat) ही करते है या फिर सरकारी कार्य के लिए जाने वाले कर्मचारियों के लिए होता है.

यदि आप राजदूत नहीं है तो फिर हमें दूसरे ऑप्शन को चुनना होगा

पासपोर्ट ऑप्शन को चुनने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके सामने nearest passport office details ऑप्शन दिखेगा

इस ऑप्शन को चुनने के बाद आपसे आपके बारे में कुछ जानकरी मांगी जाएगी जैसे की your name, surname, Birth date, Email.id, Phone no इत्यादि

जैसे ही आप ईमेल ऑप्शन पर आएंगे तो आपसे ” Do you want your Login Id to be same as E-mail Id? ” पूछा जायेगा.

आप इसे अपने email के साथ ही लिंक कर दें ताकि भविष्य में आपको बार बार email और password के लिए परेशां ना होना पड़ें.

इसके बाद आपको अपना password चुनना होगा. यह पासवर्ड आपको Numerical + Alphabetical दोनों को ही मिक्स करके लिखना होगा इसके बाद आपको इस registration को सबमिट करना होगा.

Step – 3 रजिस्ट्रेशन कम्पलीट होने के बाद आपको एक email आया होगा. आप अपने email को ओपन करें उसमे आपको एक link दिखाई देगा. इस लिंक पर आपको click करना होगा.

यह लिंक एक हफ्ते तक ही वैध होता है इसलिए बेहतर होगा की आप जल्द से जल्द इस link पर click करके आगे के प्रोसीजर को follow करें.

Step – 4 इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया window open होगा साथ ही लिखा होगा – “Your account has been activated successfully “

इसके बाद आपको Click here पर क्लिक करना होगा.

Step – 5 अगले पेज में आपके सामने पासपोर्ट से सम्बंधित कुछ निर्देश दिए गए है. आप इस फोटो को देखें.

Step – 6 मैं यह मानकर यह चलता हूँ की आप पहली बार पासपोर्ट के लिए आवदेन दे रहे है. आप इस “Apply for fresh passport/reissue of passport” ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.

लेकिन ठहरिये यदि आपके पहले से ही passport है एवं आप police verification certificate चाहते है तो फिर second option पर click करें.

जैसी ही आप second option यानी की police clearance certificate पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जहाँ पर police clearance certificate form पाने के दो तरीके शेयर किये गए है. पहला है online mode और दूसरा है offline mode .दोनोंही तरीके best है आप अपने सहूलियत के हिसाबसे इसे चुने.

यदि आपने online mode चुना होगा तो आपको एक नए पेज पर ले जाया जायेगा जहाँ आपसे कुछ और details पूछी जाएगी. जैसी की आपका राज्य एवं जिले का नाम.

ये जानकारी fill करते ही आपके सामने एक और page खुलेगा जहाँ आपसे आपके passport की details जैसे की कब जारी किया गया ? पासपोर्ट की expiry date ? place of issue , जिस देश में जा रहे है उस country को select करना होगा उसके बाद आप वहां क्यों जा रहे इसका purpose बतलाना होगा उसके बाद form को proceed या next button पर क्लिक करें

लेकिन यदि आपने offline mode चुना होगा तो आपको एक PDF file download करनी होगी और उसे सावधानीपूर्वक भरकर उसे embassy में जमा करना होगा. यह pdf आप यहाँ से download कर सकते है- Click here

Step – 7 यदि आपने ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट किया होगा तो नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Pay and Schedule Appointment” नाम का एक लिंक मिलेगा. इस लिंक पर click करते ही आपके सामने एक payment gateway खुलेगा जहाँ आपको अपने police verification fees के लिए payment करनी होगी. इसके लिए आप Credit card, Debit card या फिर Net banking का भी प्रयोग कर पाएंगे.

Step – 8 पैमेंट करने के बाद आपको Print Application Receipt बटन पर क्लिक करके download कर लेना है. बस हो गया आपका काम. अब आपको कुछ हफ़्तों तक verification के इंतजार करना है.

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको हरी झंडी दी जाएगी और फिर जिस देश में आप घूमने काम करने या फिर जिस भी कार्य से जाना चाह रहे थे वहां जा पाएंगे.

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

Indian embassy contact number1800-258-1800 
Police verification status checkClick here
Character certificate online applyClick here
Police clearance certificate application formDownload
Track application status Click here

इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार

निष्कर्ष [Conclusion]

विदेशों की यात्रा किसे नहीं पसंद है और ऐसे में अगर हमारे सभी Documents एवं verification टाइम से complete हो जाए तो फिर सोने पे सुहागे से कम नहीं.

लेकिन कई बार हमारे गलतियोंकी वजह से यह verification काफी लेट भी हो जाता है जिस वजह से हमें अपनी flight cancel करनी पड़ जाती है इसके आलावा कई अन्य परेशानियां भी खड़ी हो जाती है जिस वजह से हमारी foreign trip का मजा किरकिरा हो जाता है.

दोस्तों इसी बात का ध्यान रखते हुए मैंने इस पोस्ट में वह सारी बाते बताई है जो आपको foreign trip करवाने में काफी मददगार साबित होंगी.

जिसमे पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट काफी महत्वपूर्ण है. उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आयी होंगी. यदि इस पोस्ट में कोई भी चीज छूट गयी हो या फिर कोई कमी रह गयी हो तो कृपया उसे comment section मे जरूर लिखें. इसके आलावा आप अपना अनुभव भी share कर सकते है. धन्यवाद !

इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?

भारतीय दूतावास का पता [Indian embassy in Delhi address]

सवाल जवाब [Some FAQ]

पुलिस क्लीरेंस सर्टिफिकेट क्या होता है ?

यह एक तरह से पुलिस वेरिफिकेशन होता है. वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको पासपोर्ट दिया जाता है.

मुझ पर एक केस चल रहा है. क्या मुझे पासपोर्ट प्राप्त करने में कोई प्रॉब्लम आ सकती है ?

यदि आपने कोई गंभीर अपराध नहीं किया है और आप विदेशो में भागने की कोशिश नहीं कर रहे है तो पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं. इसके बाद ही आपको पासपोर्ट प्राप्त हो पायेगा.

पासपोर्ट बनवाने के बाद क्या वीसा भी बनवाना पड़ता है ?

कुछ देशो को छोड़कर.

वीसा क्या होता है ?

यह एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जिसका प्रयोग हम विदेशी धरती पर घूमने फिरने बिज़नेस करने एवं अन्य कर्यों के लिए करते है. बिना इस कागजातके आप उस देश में प्रवेश नहीं मिलेगा.

पीसीसी-ऑनलाइन आवेदन कैसे देते है ?

इसके लिए आपको इस पोस्ट को पढ़ें.

पीसीसी सर्टिफिकेट का स्टेटस कैसे चेक करते है ?

इसके लिए आप पासपोर्ट इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है. यह पूर्णतः निःशुल्क है.

पासपोर्ट खोने के बाद क्या करें ?

पासपोर्ट खोने के तुरंत बाद ही आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना होगा और पासपोर्ट खोने की रिपोर्ट लिखनी होगी. उसके बाद आपको इंडियन एम्बेसी या आप जिस देश के नागरिक है उस देश के एम्बेसी में जाकर पुनः आवेदन देना होगा.

मेरे पास पासपोर्ट नहीं है क्या मैं विदेश यात्रा कर सकता हूँ ?

मित्र पासपोर्ट बनवाने का यही तो उद्देश्य होता है. यह आपकी नागरिकता को बतलाता है. इसके बिना आप किसी भी देश में प्रवेश नहीं प्राप्त कर पाएंगे.

मुझे पासपोर्ट का आवेदन दिए हुए ६ महीने हो गए है और अभी तक पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है. मुझे क्या करना चाहिए ?

इसके लिए आपको पासपोर्ट ऑफिस पहुँच कर अपने आवेदन के बारे में बताना होगा. आपका काम हो जायेगा.

बिना पीसीसी सर्टिफिकेट के क्या पासपोर्ट मिल सकता है ?

नहीं . बिना पुलिस वेरिफिकेशन के आपको पासपोर्ट नहीं मिल सकता है.

Disclaimer :

All these information collected from official Indian embassy website. This is inform you that pocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply.

important Tags : police clearance, police clearance requirements, police clearance online application, police character certificate, police clearance certificate online, police verification status check, police verification certificate status , character certificate online apply, criminal record certificate

Leave a Comment