सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल |Solo travel

घूमना फिरना किसे नहीं पसंद है. खासकर तब जब आप अपने कार्यो से पूरी तरह मुक्त हो चुके हो. स्कूल और कॉलेज के boring lecture हो या फिर boss की बकचोदी इन सभी से छुटकारापाने के लिए हम सभी कही न कही घूमने फिरने निकलते ही है ताकि हमारा दिल और दिमाग पूरी तरह से तरोताजा हो सके.

कभी कभी हम घूमने फिरने के लिए अकेले ही निकल पड़ते है जो की आजकल के समय में एक नया ट्रेंड सा आ गया है. इसे ही सोलो यात्रा या फिर solo travel के नाम से जानते है. दोस्तों आज का यह आर्टिकल male एवं female solo travel को मानकर ही यह article लिखा गया है.

दोस्तों आज के इस article में हम इसी बात की चर्चा करेंगे की कैसे आप अपने solo travel को यादगार बना सकते है लेकिन ठहिरए, आप अपने travel को तो यादगार बनाइये ही साथ ही साथी आपको कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना होगा, और वह बाते कौन कौन सी है तो उसके लिए आपको इस article को पूरा पड़ना होगा.

अपनी यात्रा के बारे में अपने करीबियों को बताये [Share your location]

कई बार ऐसा होता है की हम घूमने फिरने के लिए तो निकल पड़ते है लेकिन हमने अपनी destination को decide नहीं किया होता है बस यही सोच कर निकल पड़ते है की यहाँ भी घूम लेंगे और वहां भी घूम लेंगे. लेकिन दोस्तों ऐसा आप बिलकुल भी ना करें.

सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल |Solo travel

आप अपनी पूरी यात्रा के दौरान किन किन जगहों से होकर गुजरने वाली है उसकी एक proper list बनाये और कोशिश करें की जायदा भटकें नहीं, और सबसे महत्वपूर्ण बात आपके हर एक गतिविधि की जानकारी आपके फ्रेंड या फिर आपके परिवार वालों को पता होनी चाहिए.

जब कभी भी आप किसी destination पर पहुचें तो कोशिश करें आप अपनी location अपने friends या फिर करीबियों को शेयर करें ताकि वह भी निश्चिन्त रहे और आप भी यात्रा का भरपूर मजा उठा पाएं.

इसे पढ़ें : प्रमुख बातें जो हवाई यात्रा को महंगा बनती है

कपड़ो का चुनाव [Clothe selection]

हालाँकि यह आपका पूरा अधिकार है की आपको क्या पहनना है और क्या नहीं ? लेकिन यदि आप घूमने फिरने निकली है तो आपको comfortable कपडे ही पहनने चाहिए. रीज़न मैं बताता हूं.

सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल |Solo travel

कई बार ऐसा होता है की हमें हिली एरिया में touring के लिए जाना होता है और ऐसे में अगर आप comfortable कपडे नहीं पहनोगे तो आप hilly area का touring आप नहीं कर पाएंगे आपने आप को दोषी करार डेंगे.

जोकी शै नहीं है. यात्रा के दौरान कोशिश करें कम से कम कपड़े ले जाने की. उतने ही कपड़े ले जाएँ जितने की जरूरत हो. बेवहजह कपडे ले जाने का मतलब की आपका बैग पैक भरी हो जायेगा जो की कही से भी सही नहीं है.

इसे पढ़ें : हवाई यात्रा के समय सावधानियां

अपने सामान का ध्यान रखें [Carry your Bag pack]

ट्रेवल के दौरान हम अकसर किसी खूबसूरत location को देखकर उसे निहारने लग जाते है और यह भी भूल जाते है की हमारे साथ कौन-कौन है. इसमें आपकी कोई गलती नहीं होती है बल्कि वह location इतना खूबसूरत होता है जिस वजह से हमारे पैर अपने आप ही उस जगह की और चलने लगते है.

जब जगह ही इतनी खूबसूरत होगी तो जाहिर सी बात है की photo click करना तो बनता है. आप फोटो जरूर क्लिक करें लेकिन आप अपने लगेज के साथ ही रहे ताकि आपका सामान भी सुरक्षित रह पाएं और आप बिना टेंशन के आगे की यात्रा भी पूरी कर पाएं.

इसे पढ़ें : इतना जरुरी क्यों होता है यात्रा बीमा

मोबाइल फ़ोन [Your smartphone]

mobile phones तो हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग सा बन चुके है. इसके बिना तो आज की दुनिया कल्पना से परे है. अक्सर हमलोग अच्छे क्वालिटी का smartphone purchase करते है ताकि वह लम्बे समय तक तो साथ निभाए ही साथ ही साथ उससे हम बेहतरीन photos भी click कर पाएं.

चूँकि आप यात्रा के लिए निकले है तो ऐसे में कोशिश करें की आपक फ़ोन पूरी तरह से चार्ज हो और अपने साथ एक और power source जैसे की power bank भी साथ ले लेवें.

सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल |Solo travel

कुल मिलकर यह बात है की आपका फ़ोन हमेशा चार्ज होना चहिये. अच्छा कभी कभी हम एक location से दूसरे location की तरफ जाने के लिए public service यानी की बस या फिर ऑटो का सहारा लेते है. जोर लेना चाहिए क्यूंकि इनके बिना हम अपनी यात्रा के विभिन्न पड़ाव पर कैसे पहुंचेंगे.

बस या फिर ऑटो में travel करते समय आपको यदि driver या फिर passenger की कोई भी गतिविधि संदिघ्ध लगे तो ऐसे में आप किसी अच्छे फ्रेंड को कॉल करके बतिया सकती है, और सामने वालेका ध्यान भी भटकाने में काफी हद तक सफल भी हो सकती है.

इसके साथ ही साथ आप जिस भी ऑटो या बस में ट्रेवल कर रही है तो उसकी फोटो जरूर क्लिक करें.

इसे पढ़ें : यात्रा करते समय कुछ सावधानियां

डायरी एवं पेन [Pen & Diary]

वैसे यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप Diary और pen रखना चाहती है या फिर नहीं लेकिन मेरी माने तो यात्रा के दौरान कभी कभी हमें इसकी जरूरत पड़ने ही वाली है.

कई बार ऐसा होता है की हमारा दिल किसी खूबसूरत सी चीज देखकर खुद ब खुद लिखने की और बढ़ता चला जाता है और ऐसे में यदि हमारे पास पेन और डायरी नहीं होगी तो हम फ़ोन की तरफ दौड़ेंगे जो की सही बात नहीं है.

क्या आप ने राहुल सांकृत्यायन का नाम सुना है ? वह एक बेहतरीन travel stories लिखते थे. आप भी अपने यात्रा के बेहतरीन पल को एक यादगार पल बना सकते है.

सबसे महत्वपूर्ण बात आपको अपने इस डायरी में ना सिर्फ अपने बारे में जानकारी लिखनी है बल्कि आपको अपने family members और friends के भी बारे में लिखना है ताकि मुसीबत के वक्त आपके family members और friends को contact किया जा सके.

इसे पढ़ें : दुबई रेसिडेंट वीसा के बारे में पूरी जानकारी

पैसे [Budget]

आइये अब बात करते है पैसो की. यह सबसे महत्वपूर्ण भाग है हमारी यात्रा का. किसी भी destination का चुनाव हमारे budget पर निर्भर करता है.

यदि हमारा बजट टाइट है तो हम सिमित जगहों पर ही घूमने के लिए जाते है और यदि हमारा बजट अच्छा खासा है तो हम कई अन्य जगहों पर भी घूमने निकल पड़ते है.

सोलो ट्रेवल के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल |Solo travel

लेकिन यहाँ सवाल सिर्फ पैसों की नहीं है बल्कि हमें पैसों को किस तरीके से मैनेज करना है और तो और हमें बिना किसी की नजरों में आये अपनी यात्रा भी पूरी कर लेनी है.

क्यूंकि अक्सर अनजान लोगों को चोर और लुटेरे प्रवित्तिके लोग लूट लेते है और ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा एक FIR ही दे पाएंगे फिर उसके बाद यह पुलिस पर निर्भर करता है की हमारा पैसा और समान कब तक हमें वापस प्राप्त हो पायेगा.

वैसे इस Situation में फसने से अच्छा है की हम पहले से ही तैयार बैठे हो. मेरा कहनेका मतलब यह है की आपको अपने पैसे अलग-अलग जगहों पर रखने होंगे साथ ही साथ यदि आप थोड़े से ही कैश रखें तो बेहतर होगा.

यदि आपके पास cash कम होगा तो खोने की भी चिंता नहीं होगी और हम टेंशन को ही भुलाने तो इतनी दूर यात्रा पर निकले है. लेकिन कम cash भी आपकी परेशानी का सबब बन सकता है.

क्या पता आपके पास cash की कमी हो और दुकानदार सिर्फ और सिर्फ कैश पर ही काम करता हो. ऐसे में आपको उस destination के बारे में पूरी जानकारी जुटा लेनी चाहिए और साथ ही साथ उस destination के बारे में लोगों के विचार जरूर पढ़ें. यह tips आपकी यात्रा को और भी मजेदार बना देगा.

इसे पढ़ें : म्यूजियम ऑफ़ दी फ्यूचर ! जानिए क्यों है इतना खास

जूलरी या गहने कम से कम पहने [solo woman trip]

यात्रा के दौरान अक्सर हम यह देखते है की बहुत सी महिलाये अपने साथ jewelry भी साथ ले जाती है जो की आपको चोरों के निशाने पर लाने के लिए काफी है.

यदि आप यात्रा के लिए निकले हो तो आपको jewelry की क्या जरूरत ?आप बिना जूलरी के भी तो यात्रा कर पाएंगे. यदि आपको लगता है की आपको जूलरी ले जाना ही चाहिए तो आप जरूर ले जाएँ लेकिन इसका पूरा ध्यान भी रखें.

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

सीट का चुनाव [Seat selection]

सीट का चुनाव तो सबसे महत्वपूर्ण है यदि आपका destination काफी दूर है तो आपको अपने सीट का चुनाव उसी ढंग से करना होगा. कोशिश रहे की आपका सीट में कुशन अच्छी हो और गद्देदार भी.

यदि आपका सीट comfortable है तो ठीक नहीं तो आपको अपने destination पर उतरते ही कई सारे दर्द उठने प्रारम्भ हो जायेंगे. जिसमे पीठ का दर्द तो नार्मल सी बात है.

यदि आप एक female solo traveler है तब तो आपको ना सिर्फ सीट का चुनाव अच्छे से करना है बल्कि आपको यह भी देखना है की आपके compartment में सिर्फ और सिर्फ बॉयज या मेंस है तो आप अपना सीट T.T से कहकर उसे बदलवा दें.

यदि आप ऑटो या बस से ट्रेवल कर रही है तो बेहतर होगा की आप दूसरी किसी ऑटो या बस का इंतज़ार करें.लेकिन यदि आपको लगता है की नहीं इसी बस या ट्रैन से मुझे जाना है तो आप ऊपर दिए गए सुझाव पर भी जरूर विचार करें.

इसे पढ़ें : दुबई गोल्डन वीसा के बारे में पूरी जानकारी

निष्कर्ष [conclusion]

दोस्तों यात्रा करना अपने आप एक task होता है जिसे हम पूरा करके अपने तन एवं मन को फिर से तरोताजा कर पाते है. इसी यात्रा का एक पार्ट है solo travel.

जब आप बिना किसी के साथ घूमने के लिए निकलते है तो यह यात्रा सोलो यात्रा कहलाती है. आज के समय में दुनियाभर से लोग solo travel के लिए आते-जाते रहते है.

इस ट्रेवलिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपको कोई रोकने टोकने वाला नहीं होता है. यह आपके ऊपर देपेंद करता है की आपको उस destination को किस प्रकार से पूरा करना है.

खैर यह तो बात हो गयी solo travel की. लेकिन solo travel के दौरान कई बार हम मुसीबत में भी पड जाते है.

आपको उस मुसीबत से कैसे बचना है यह बात इस आर्टिकल में हमने समझायी है. उम्मीद करता हूँ की यह आर्टिकल आपके यात्रा में मददगार साबित होगा. धन्यवाद !

इसे पढ़ें : यात्रा के समय अपने गैजेट्स को कैसे सुरक्षित रखें ?

सवाल जवाब [Some FAQ]

सोलो यात्रा क्या होती है ?

जब आप अपने डेस्टिनेशन की और अकेले ही निकल पड़ते है तो उस यात्रा को सोलो यात्रा या सोलो ट्रेवल के नाम से जानी जाती है.

सोलो यात्रा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ?

इसके लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें.

क्या दूसरे देशों में हम सोलो ट्रेवल कर सकते है ?

हाँ बिलकुल

विदेशो में सोलो ट्रेवल के दौरान किन किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ?

यदि आप विदेशो में सोलो ट्रेवल करना चाहते है तो आपको पासपोर्ट एवं वीसा की जरूरत पड़ेगी.

पासपोर्ट क्या होता है ?

पासपोर्ट एक ऐसा सरकारी दस्तावेज होता है जिसके जरिये हम किसी भी देश में घूमने फिरने या फिर बिज़नेस के सिलसिले में आ-जा सकते है. यह एक तरह का पहचान पत्र होता है.

Passport खोने के बाद क्या करें ?

सबसे पहले अपने पासपोर्ट खोने की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन में दे उसके बाद एम्बेसी में जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवदेन करें.

वीसा की जरूरत क्यों पड़ती है ?

वीसा एक आधिकारिक दस्तावेज होता है जो आपको उस देश में आने की आज्ञा देता है.

क्या मैं अपनी बाइक से घूमने निकल सकता हूँ ?

इसके लिए मुझे किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ने वाली है ? चूँकि आप अपनी बाइक से सफर के लिए निकले है तो सबसे जरुरी दस्तावेज है – ड्राइविंग लाइसेंस और साथ ही आपको अपने साथ अपनी बाइक के कागजात जैसे की बाइक की स्लिप इन्सुरेंस इत्यादि को भी साथ रख लेवें.

यात्रा के दौरान सामान खोने पर क्या करें ?

यात्रा के दौरान सामान खोने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन जाये और रिपोर्ट दर्ज करवाए.

क्या यात्रा के लिए पासपोर्ट जरुरी है ?

यदि आप घरेलु यात्रा यानी देश में ही ट्रेवल कर रहे है तो आपको पासपोर्ट की जरूरत ही नहीं है हाँ आप अपने साथ अपना ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड या पैन कार्ड रख सकते है.

Leave a Comment