विरुपाक्ष मंदिर की इतिहास और स्थापत्य कला के बारे में जानिए

1. विरुपाक्ष मंदिर कहाँ पर स्थित है ? [virupaksha temple location]

विरुपाक्ष मंदिर कर्नाटक राज्य के हम्पी में स्थित है। यह मंदिर हिन्दुओ के प्रिय आराध्य भगवान शिव का है।

इस मंदिर में भगवान् शिव जी को उनके ही एक रूप यानि विरुपाक्ष के रूप में पूजा जाता है।

इस मंदिर की वास्तुकला और इसकी सुंदरता को देखते हुए वर्ष इसे UNESCO द्वारा विश्व विरासत की सूचि में रखा गया था। इस मंदिर को “पंपापटी” के नाम से भी जाना जाता है।

2. विरुपाक्ष मंदिर का इतिहास क्या है ? [Virupaksha Temple History]

विरुपाक्ष मंदिर हम्पी शहर का सबसे प्राचीन मंदिरों या यु कहें की प्राचीन इमारतों में से एक है जिसके निर्माण में विजयनगर साम्राज्य के सम्राट राजा कृष्णा देव राय जी का अहम योगदान रहा था।

वर्ष 1509 मे उन्होंने इस मंदिर में गोपुरम का निर्माण करवाया था।

हम्पी स्थित इस मंदिर का निर्माण विक्रमादित्य द्वितीय जी की महारानी लोकमहादेवी द्वारा बनवाया गया था।

3. विरुपाक्ष मंदिर की स्थापत्य कला [Virupaksha temple architecture]

यह मंदिर हम्पी शहर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है। जिसकी ऊंचाई 50 मीटर है।

इस मंदिर के अंदर काफी छोटे छोटे अन्य मंदिर है जो मुख्य मंदिर से भी बहुत प्राचीन है।

यहां पर भगवान शिव जी के सवारी यानि नंदी जी और उनके पुत्र गणेश जी की भी मूर्ति स्थापित है।

साथ ही इस मंदिर में नरसिंह जी की प्रतिमा भी सम्मिलित है जिसकी ऊंचाई है- 6.7 मीटर है।

यह मन्दिर द्रविण शैली में बनायीं गयी है और तो और इसे बनाने के लिए ईंट और चुने के मिश्रण प्रयोग किया गया था।

विरुपाक्ष मन्दिर का एक बड़ा हिस्सा पानी के अंदर है जिस वजह से यहाँ पर कोई नहीं जा सकता है।

4. परिवहन सुविधा [How to reach Virupaksha temple]

नजदीकी रेलवे सुविधाहोस्पेट रेलवे स्टेशन 13 किमी
नजदीकी हवाई अड्डा बेलगाउम हवाई अड्डा271 किमी

5. विरुपाक्ष मंदिर की फोटो [Virupaksha Temple photo]

Leave a Comment