कुवैत वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण ना जाने कितने ही लोगों ने अपने परिवारजन एवं अपनी नौकरियों को गँवा दिया है।

ऐसी स्थति में अब उनके पास कार्य करने के लिए ना ही नौकरी है और ना ही पैसा, तो वह क्या करें।

भारत सरकार भी इस क्षेत्र में कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है जिसके कारण लोगों का जीवन स्तर दिन प्रतिदिन और भी ख़राब होता चला जा रहा है।

इस बिगड़ती परिस्थिति में हमारे पास केवल और केवल एक ही विकल्प दिखाई पड़ता है और वह विदेशो में जाने का।

चूँकि विदेशों में स्किल्ड लेबर की हमेशा से ही कमी रही है तो ऐसी स्थिति में हमें कोई न कोई जॉब तो मिल ही जाएगी।

दोस्तों आज के इस पोस्ट हम कुवैत की यात्रा पर जाने वाले है। यदि आप कुवैत में नौकरी या फिर पर्यटन की तलाश में जा रहे है तो आपका स्वागत है।

इस पोस्ट में हम कुवैत वीसा से लेकर नौकरी करने एवं पैसे भेजने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।

Table of Contents

1. कुवैत सरकार द्वारा दिया जाने वाला वीजा [Types of visa in Kuwait ]

दोस्तों, कुवैत मध्य एशिया का एक खूबसूरत देश है। प्रतिवर्ष हमारे देश से हजारों की संख्या में लोग जॉब की तलाश में किसी ना किसी मध्य एशियाई देश में जाते है।

इस देश की करेंसी यानी कुवैती दीनार, दुनिया के किसी भी देश की करेंसी से काफी ज्यादा महँगी है। यदि हम बात करें कुवैती दीनार की तो, 1 कुवैती दीनार में 245.53 रूपये आते है, जो की काफी ज्यादा है।

कुवैत वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians

आइये जानते है कुवैत सरकार अपने यहाँ पर आने वाले पर्यटकों या कर्मचारियों को किस प्रकार से वीसा मुहैया करवाता है।

कुवैत सरकार अपने यहाँ पर आने वाले व्यक्तियों को मुख्यतः 5 प्रकार के वीसा को उपलब्ध करवाते है। यह कुवैत वीसा इस प्रकार है –

  • पर्यटन ई-वीसा
  • विजिट वीसा
  • रेडिडेन्स वीसा
  • ट्रांजिट वीसा
  • एंट्रेंस वीसा

आइये एक-एक करके जानते है इन वीजा के बारे में, ताकि जब कभी भी हम कुवैत वीसा के लिए अप्लाई करें, तो हमें किसी भी प्रकार की दिक्क्तों का सामना ना करना पड़ें।

इसे पढ़ें काम के सिलसिले में दुबई जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

1.1 पर्यटन ई-वीसा  [Kuwait tourist e-visa]

ऐसे व्यक्ति जो किसी भी देश में पर्यटन यानी उस देश के महत्वपूर्ण धरोहरों को देखने के लिए जाते है उन्हें इस टूरिस्ट वीजा या पर्यटन वीसा को दिया जाता है।

आप जानकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे की अधिकांश देशों की जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान अगर किसी चीज का है तो वह है – पर्यटन।

कुवैत में ज्यादातर लोग नौकरी की तलाश में जाते है लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल भी यह नहीं है की कुवैत में कोई भी दर्शनीय स्थल नहीं है।

कुवैत वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians

कुवैत की राजधानी जिसे हम कुवैत सिटी के नाम से जानते है वह दुनिया की सबसे खुबसुरत शहरों में शुमार है।

इसके आलावा दुबई की तर्ज पर यहाँ पर पार्क, होटल, ऐतिहासिक धरोहर, और म्यूजियम के आलावा भी और भी बहुत कुछ देखने लायक है।

इसे पढ़ें – जानिए क्या होता वीसा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है ?

1.2 विजिट वीसा [Kuwait visit visa]

इस प्रकार की कुवैत वीसा का प्रयोग आमतौर पर वह लोग करते है जो उस देश में इलाज या फिर सेमिनार या फिर अन्य किसी विशेष कारणवश जाते है।

1.3 रेजिडेंट वीसा [Kuwait resident visa]

इस कुवैत वीजा का प्रयोग आम तौर पर सरकारें अपने देश में पर्यटन और अपनी देश की जीडीपी को बढ़ने के लिए करती है।

इस वीजा का प्रयोग करके कोई भी व्यक्ति उस देश में लम्बे समय तक एक मेहमान की भांति रह सकता है। इस वीजा की अवधि 2 – 3 सालों से लेकर 10 सालों तक की होती है।

इस प्रकार का वीजा मध्य एशियाई देश के साथ अन्य देश भी उपलब्ध करवाते है – दक्षिण अमेरिकी देश, ब्रिटेन इत्यादि।

इसे पढ़ें यात्रा बीमा क्या होता है और इसकी जरूरत हमें क्यों पड़ती है ?

1.4 ट्रांजिट वीसा [Kuwait transit visa]

यह कुवैत वीजा का एक खास प्रारूप है। यह एक ऐसा वीज़ा है जो बहुत कम अवधि के लिए वैध होता है।

इस वीजा को मुख्य्तः आपकी राष्ट्रीयता और जिस देश में आप जा रहे है उसे देखते हुए इस वीजा को दिया जाता है।

2. भारतीयों के लिए कुवैत वर्क वीसा [Kuwait work visa for Indians]

कुवैत वीसा के बारे में इतनी सारी जानकारी के बाद अब हम बात करते है – नौकरी की।

आखिर इस पोस्ट को लिखने का यही तो एकमात्र उद्देश्य था।

तो आइये जानते है वह कौन कौन सा प्रोसेस है जिसकी बदौलत हमें कुवैत में नौकरी मिलेगी या यूँ कहें की हमें नौकरी के लिए कहाँ पर या किस कम्पनी में अप्लाई करना होगा ? समय कितना लगेगा ? इत्यादि इत्यादि।

कुवैत वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians

कुवैत में ज्यादातर लोग बिज़नेस, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य पर्टयन, कृषि, उद्योग इत्यादि में कार्य करने के लिए जॉब की तलाश में जाते है।

इसके आलावा यहाँ लेबर या मजदूरों की भी भारी डिमांड होती है। तो जाहिर है आप किसी ना किस जॉब सेक्टर में फिट हो पाएंगे।

मान लीजिये की मैं एक ड्राइवर हूँ और मुझे कुवैत में ड्राइवर के सिलसिले में जॉब ढूंढनी है, तो मुझे क्या करना होगा ? आइये देखते है –

इसे पढ़ें – विदेशों में पढ़ना चाहते है तो इसे जरूर पढ़ें

STEP – 1

सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर में गूगल ओपन करना होगा

STEP – 2 –

चूँकि मुझे कुवैत में ड्राइवर की जॉब ढूंढनी तो इसके लिए मुझे गूगल पर Kuwait job portal सर्च करना होगा.

STEP – 3 –

आप देखेंगे की आपके सामने ढेरों विकल्प दिखालयी पड़ेंगे जो आपको कुवैत में जॉब के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाते है. यह बिलकुल उसी प्रकार है जिस प्रकार से हमारे देश में कोई जॉब ढूंढते है.

कुवैत वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians

STEP – 4 –

इसके बाद आपको इनमे से कोई भी वेबसाइट ओपन करनी है और अपनी योग्यता के अनुसार जॉब को ढूंढना है. मान लीजिये मैंने इस वेबसाइट पर क्लीक किया.

STEP – 5 –

इसके बाद आपको इमेज में दिखाए गए विकल्पों के आधार पर अपनी जॉब को ढूंढना है और अप्लाई करना है.

ऊपर दिए गए विकल्पों में आप किसी का भी चुनाव कर सकते है, यह जरुरी नहीं है की मैंने जिस वेबसाइट पर क्लिक किया है उसी से आपका कार्य होगा।

सबसे जरुरी बात इस वेबसाइट पर आपको कुछ निजी जानकारियां दी गयी है जिनका प्रयोग आप सिर्फ वैध तरीके से ही करें, अन्यथा आप दिक्कत में भी पड़ सकते है। बाकी आप खुद समझदार है।

इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में सऊदी जाना चाहते है तो इसे जरूर देखें

3. कुवैत वीजा के लिए अप्लाई कैसे करें ? [kuwait visa for indian]

दोस्तों, यह तो बात हो गयी कुवैत में कैसे जॉब ढूंढते है। आइये अब हम जानते है की की कुवैत वीसा के लिए हमें कहाँ पर अप्लाई करना होगा। मेरा मतलब है की कुवैत वीसा के लिए हमें कहाँ पर जाना होगा ?

किसी भी देश में पर्यटन या फिर व्यापार के उद्देश्य की पूर्ति के लिए, उसी देश की राजधानी में उस देश का एक प्रतिनिधि मौजूद होता है जिसे हम आम भाषा में एम्बेसी या दूतावास के नाम से जानते है।

तो बस हमारा काम हो गया। यदि आप दूतावास के माध्यम से वीसा लेना चाहते है तो भी आप ले पाएंगे। वही एक दूसरी सुविधा होती है जिसे हम ऑनलाइन प्रक्रिया के नाम से जानते है।

इसे पढ़ें – जानिए फर्स्ट क्लास, बिज़नेस क्लास और इकॉनमी क्लास फ्लाइट में अन्तर

3.1 ऑनलाइन प्रक्रिया [How to apply Kuwait visa Online]

ऑनलाइन कुवैत वीजा काफी आसान प्रक्रिया है। इसमें आपको मुख्यतः 4 चरण को पूरा करना पड़ता है।

  • ऑनलाइन आवेदन
  • दस्तावेजों को जमा करना
  • वीजा की प्राप्ति

3.1.1 ऑनलाइन आवेदन How to get online UAE visa

ऑनलाइन आवेदन देते समय आपको नाम, पता, जन्म,स्थान इत्यादि विशेष बातों को ध्यान में रखना होता है। आवेदन करने के पश्चात हमे दूसरे चरण कुछ जरुरी दस्तावेजों को सबमिट करना होता है।

3.1.2 दस्तावेजों को जमा करना [Submit documents]

ऑनलाइन आवेदन देने के पश्चात अब बारी आती है विभिन्न दस्तावजों को जमा करने की।

इसके लिए आपके पास नवीनतम फोटो साथ इसका फॉर्मेट JPEG में होना चाहिए। वही फोटो 10-KB से 300-KB के बीच में होने चाहिए।

इस बात का ध्यान रखें की जिस फॉर्मेट में आपसे फोटो माँगा गया है उसी फॉर्मेट में देने का प्रयास करें।

3.1.3 साक्षात्कार [Kuwait visa status]

हममे से ज्यादातर लोग इंटरव्यू से काफी घबरा से जाते है। ध्यान रखें आपको घबराना नहीं है नहीं तो आपका सपना सपना ही रह जायेगा।

असल में दूतावास में बैठे अधिकारी यह जानने की कोशिश करते है की आप उस देश में जाकर करने क्या वाले है ?

यह उनकी ड्यूटी होती है। तो आप घबराएं नहीं और आराम से जवाब देने की कोशिश करें।

Apply Online Paper visa form
Check visa statusPrint final form

3.2 ऑफलाइन प्रक्रिया [How to apply Kuwait visa Offline]

ऑफलाइन कुवैत वीजा प्राप्त करने के लिए आपको दिल्ली स्थित कुवैत दूतावास से संपर्क करना होगा। जहाँ पर आपसे कुछ जरुरी डिटेल्स मांगी जायेंगे और आपको फॉर्म जमा कर लिया जायेगा।

फॉर्म भरने के बाद आपसे वीजा के लिए शुल्क माँगा जायेगा। जहाँ पर आपको अपने वीजा के अनुसार शुल्क देना होगा। यह शुल्क आप या तो कुवैत दीनार या फिर रुपया किसी भी करेंसी में दे सकते है।

यदि आपने ऊपर दिया गए कुछ निर्देशों का पालन करते है तो संभव है की आपका काम जल्द ही हो जायेगा।

4. कुवैत वीजा के लिए जरुरी दस्तावेज [Kuwait visit visa rule]

विदेश यात्रा करने से पूर्व कोई भी देश आपके बारे में कुछ जानकारियां मांगता है।

इसका सबसे बड़ा कारण होता यह होता है की यदि आप उस देश में किसी कारणवश फसें रह गए, जैसा की पिछले लॉकडाउन के वक्त हुआ था, तो आपके बारे में आपके देश के दूतावास से संपर्क कर पाएंगे और आपको सुरक्षित वहां से निकलने में भी मदद करते है।

इसलिए आप अपने बारे में पूरी जानकारी सही-सही उपलब्ध करवाए अन्यथा आपका कुवैत वीसा रद्द भी हो सकता है। नीचे कुछ जानकारियां दी गयी है आप उन्हें जरूर फॉलो करें –

कुवैत वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians
  • आपके पास भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पासपोर्ट होना चाहिए.
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो अपने पास रखें
  • यदि आप काम के सिलसिले में जा रहे हो तो आपके पास कंपनी से एक वैध सर्टिफिकेट या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी.
  • मेडिकल टेस्ट जरूर करवा लें और उसे अपने पास संभलकर रखें
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी जरूर कराये ताकि समय की बचत हो सके और संभव हो तो आप इसे दिखा पाएं
  • यह फोटो 6 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
  • आपके पास कुवैत वीजा का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होना चाहिए जिसे अपने हाल-फिलहाल जब भी भरा होगा.
  • हवाई यात्रा का टिकट होना चाहिए.
  • आपका स्थायी निवास सबंधी दस्तावेज
  • संभव हो तो आप अपने बैंक स्टेटमेंट जरूर रख लें.
  • यदि विवाह हुआ है तो मैरिज सर्टिफिकेट साथ लें लेवें.
  • इसके अलावा आप अपना हेल्थ इन्सुरेंस भी करवा लें.
  • अलग-अलग वीजा के लिए संभव है की कुछ अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़े. तो आप वेबसाइट से जरूर संपर्क करें.

4.1 कुवैत वीसा फीस [Kuwait visa fee in Indian rupees]

दस्तावेजों के बाद अब हम बात करते है वीसा शुल्क की। दोस्तों कुवैत में प्रवेश के लिए अलग-अलग वीसा के अनुसार ही अलग-अलग प्रवेश शुल्क भी लिया जाता है।

इसलिए आप नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखें और जब कभी भी आप कुवैत वीसा के लिए अप्लाई करें तो आपको अपने वीसा के अनुसार लिए जाने वाले प्रवेश शुल्क के बारे में अवगत रहें।

S.NVisa TypeTime periodFees in KD
1Tourist Visa6 Months31
2Business Visa 1 Year37
3Entry Visa6 – 12 Months25 – 37
4Employment or Project Visa 6 – 12 Months 37 – 61
5Student Visa1 Year25
6Medical Visa 6 – 12 Months 25 – 37
7Conference Visa 6 – 12 Months 25
8Journalist Visa6 Months25
9Research Visa 6 – 12 Months 25 – 37
10Missionary Visa 6 – 12 Months 25 – 37
11Mountaineering Visa 6 – 12 Months 25 – 37
12Transit Visa15 Days Only7
13Singapore Nationals6 Months8
14Pakistani nationals*1
15Bangladeshi Nationals
16Argentina NationalsOnly for Tourist, Transit BasisFree
17DPR Korea Nationals * Free
18Jamaica Nationals * Free
19Maldives Nationals * Free
20Mauritius Nationals * Free
21Mongolia Nationals * Free
22South Africa Nationals * Free
23Uruguay Nationals * Free
24Afghanistan Nationals*Free
25Myanmar Nationals * Free

दोस्तों ऊपर के टेबल में आपको वीसा से सम्बंधित प्रवेश शुल्क के बारे में बताया गया है, जहाँ पर KD का मतलब है – कुवैती दीनार

यानी 1-KD 3.3 $ के बराबर होता है। यदि हम भारतीय रूपये में एक्सचेंज करें तो यह आज के हिसाब से 245.12 रूपये होते है और 1-KD में कुल 31*245.12 = 7598.12 ₹ होते है। [ यहाँ पर 31-KD कुवैत दीनार टूरिस्ट वीसा के लिए लिया गया है / 09/01/2022]

आप और अधिक जानकारी के लिए Embassy-of-India-Kuwait से सम्पर्क कर सकते है।

5. कुवैत वीजा मिलने के बाद की तैयारी [kuwait visa news for indian]

कुवैत वीजा मिलने के पश्चात हमे कुछ अन्य बातों का पालन करना होता है जिससे हम सुरक्षित तो पहुंच जाएँ और हमें किसी भी प्रकार की दिक्क्तों का सामना न करना पड़ें।

इन परेशानियों से बचने के लिए कुवैत सरकार द्वारा कुछ दिशा निर्देश दिया गए है आप इनका पालन जरूर करें –

इसके आलावा यदि आपको अपने बैगपैक में कौन कौन सी चीज़ें ले जानी है और किस प्रकार और कौन कौन सी सावधानी बरतनी है। इस बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

यदि आपको फिर भी कुवैत वीसा से संबधित कोई भी परेशानी आये तो कमेंट में जरूर बताएं।

इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार

6. भारत स्थित कुवैत दूतावास का पता [Kuwait : embassy address & Contact]

जैसा की मैंने ऊपर भी बतलाया है की किसी भी देश का दूतावास उसी देश की राजधानी में ही स्थित होता है।

हमारे देश में भी कुवैत का दूतावास नयी दिल्ली की चाणक्यपुरी में स्थित है। यही पर दुनिया के अन्य दूतावास भी मौजूद है।

जब कभी भी आप विदेश की यात्रा पर जाने की सोचें तो एक बार जरूर उस देश के दूतावास से संपर्क कर लें।

कुवैत वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians
Kuwait Embassy in India Address : Tenzing Norgay Marg, Chanakyapuri, New Delhi, Delhi 110021
Kuwait Consulate Address :  Ground Floor, Vaswani Mansions, No. 120 Dinsha Vachha Road, Opp K.C College, Churchgate, Mumbai, Maharashtra 400020
Kuwait Embassy : Diplomatic Enclave, Arabian Gulf Street, P.O. Box 1450, Safat-13015, Kuwait.

इसके के आलावा आप सोशल मीडिया से भी कुवैत सरकार या कुवैत दूतावास से संपर्क कर पाएंगे –

Twitter Instagram
FacebookWebsite

6.1 कुवैत एम्बेसी का मैप [Kuwait embassy map]

6.1.1 कुवैत से भारत में पैसे एवं अन्य चीज़ें कैसे भेज सकते है ? [Kuwait to India money transfer ]

दोस्तों कुवैत से भारत यदि आप पैसे भेजना चाहते है तो यह बहुत ही आसान सा प्रोसेस है जिसे आप बिना किसी झंझट के कर पाएंगे।

कुवैत वीजा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians

इसके लिए आपको गूगल के प्ले स्टोर या फिर एप्पल के ऐप्प स्टोर पर मनी ट्रांसफर ऐप्प का चुनाव करना होगा और फिर अपने बैंक अकाउंट से लिंक करके आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

इसे पढ़ें –

Disclaimer :

All these information collected form Kuwait Website. This is inform you that PocketExplorer.in is a free service to Traveler’s. Please always check and confirm official site notice before you apply Kuwait VISA

kowait main majdoor ki sallery

27 thoughts on “कुवैत वीसा के बारे में पूरी जानकारी | Kuwait Visa for Indians”

    • चाहे आप Saudi में काम करना चाहते है या फिर अन्य कही पर आपको गूगल पर उस देश के नाम के आगे जॉब पोर्टल नाम का कीवर्ड डालकर सर्च करना होगा। यदि आप इस पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते है तो Saudi visa को जरूर पढ़ें। इसमें मैंने बेहतरीन ढंग से पूरी प्रक्रिया को समझायी है।

      Reply
    • मेडिकली अनफिट होने के बाद आपको कुछ समय दिया जाता है उसके बाद एक बार फिर दुबारा से आपको मेडिकल देना होगा तब जाकर वीसा बनेगा. इस बारे में और अधिक जानकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर जाएँ.

      Reply
    • मैं जल्द ही क़तर के वीसा के बारे में पूरी जानकारी लेकर प्रस्तुत होऊंगा

      Reply
    • वीसा आपका सही है या गलत इसके लिए आपके वीसा फॉर्म में एक serial no दिया होगा उसे आप कॉपी करें और ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर वीसा स्टेटस पर क्लिक करके इस serial no पेस्ट कर दें. यदि आपका वीसा सही होगा तो बाकी की डिटेल्स मिल जाएगी लेकिन यदि आपका वीसा किसी फ़र्ज़ी तरीके से बनाया गया होगा तो No record found होगा

      Reply

Leave a Comment