Jim Corbett National Park- West Bengal | जिम कार्बेट का इतिहास

1. जिम कार्बेट नेशनल पार्क कहाँ पर स्थित है ? [Jim corbett national park location]

जिम कार्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में स्थित है।

इस नेशनल पार्क में भारत का राष्ट्रीय पशु यानि की टाइगर को सुरक्षित रखा गया है। यह पार्क भारत का सबसे सम्मानित और प्राचीन नेशनल पार्क है।

यह पार्क 52000 हेक्टेयर में फैला हुआ है। जिसमे पहाड़ मैदान घाटियां और झीले सम्मिलित है।

2. जिम कार्बेट का इतिहास [Jim corbett history]

जिम कार्बेट नेशनल पार्क वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए वर्ष 1935-36 में स्थापित किया गया था।

अंग्रेज गवर्नर माल्कम हेली के नाम पर इस पार्क का नाम पड़ा था- हेली नेशनल पार्क

1947 की आजादी के बाद इस पार्क का नाम हेली नेशनल पार्क से बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रखा गया।

उस समय रामगंगा नेशनल पार्क में शेरों ने आतंक मचा रखा था। लोग घरों में ही कैद होकर रह गए थे।

तब ऐसी स्थिति में एक प्रसिद्ध शिकारी जिम कार्बेट ने इन गांव वालों को शेरों के आतंक से बचाया।

ऐसा कहा जाता है की नैनीताल में स्थित कुमांऊ घाटी के सैकड़ों शेरों को मर गिराया और लोगों को सुरक्षित किया।

भारत सरकार ने वर्ष 1957 में जिम कार्बेट के सम्मान में रामगंगा नेशनल पार्क का नाम बदलकर जिम कार्बेट नेशनल पार्क रख दिया।

तब से ही इस पार्क को जिम कार्बेट के नाम से जाने जाना लगा।

2.1 जिम कार्बेट कौन थे ? [who was Jim corbett ]

जिम कार्बेट का जन्म 25 जुलाई 1875 नैनीताल में हुआ था। उस समय उत्तराखंड ब्रिटिशर्स का एक प्रोविंस था।

इनका पूरा नाम जेम्स एडवर्ड कार्बेट था। वह आयरिश मूल के व्यक्ति थे।

यदि उनके प्रोफेशन की बात करें तो वह एक शिकारी के साथ साथ लेखक और दार्शनिक थे।

उन्हे जंगल और जिव जंतुओं से काफी लगाव भी था इसीलिए उन्होंने इन जीवों को बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ साथ कई संस्थाओं में कार्य भी किया था।

उन्होंने एक प्रसिद्ध पुस्तक The man-eating leopard of Rudraprayag लिखी।

3. जिम कार्बेट नेशनल पार्क बुकिंग [ Jim corbett bookings]

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में यदि आप घूमना चाहते है तो आपको पहले ही बुकिंग करनी पड़ेगी उसके बाद ही आप यहाँ पर घूम सकते है।

इस पार्क में पर्यटकों के लिए कुछ प्रमुख सुविधाएँ उपलब्ध करवाती है जो इस प्रकार है-

3.1 कार्बेट सफारी बुकिंग [Corbett safari booking]

सफारी बुकिंग के अंतर्गत यहां पर आपको एक जीप के माध्यम से घुमाया जाता है जहाँ पर मुख्यतः पांच जगहों पर ले जाया जाता है। वह जगहें इस प्रकार है-

  • बिजरानी
  • झिरना
  • ढिकाला
  • ढेला
  • दुर्गादेवी

कार्बेट सफारी बुकिंग के अंतर्गत आपको दो प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गयी जाती है-

जीप सफारी बुकिंगकैंटर सफारी बुकिंग
भारतीय 3800 रूपये, तथा 8 सीटें मौजूद होती है।1500 रूपये, तथा 16 सीटें मौजूद होती है।
विदेशी9000 रूपये, तथा 8 सीटें मौजूद होती है।3000 रूपये, तथा 16 सीटें मौजूद होती है।
प्रमुख जगहेंबिजरानी, गर्जिया, झिरना, ढेला, दुर्गादेवी, सीताबनीढिकाला
समयसुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तकसुबह 6.30 से दोपहर 11.30 और दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक
Safari booking

3.2 प्रमुख होटल [some hotels near Jim corbett park]

Hotel NamePlace MoneyFacilities
De Floresta Resort Kyari Kham by pass Nainital Road Ramnagar, Corbett National Park, Corbett, Uttarakhand – 2447153120 Swimming pool, Restaurant, activity center etc
Pagoda Manu Maharani ResortDhikuli Ramnagar, Nainital, Corbett, Uttarakhand – 2447154500 Lawn for marriage and anniversaries swimming pool
Corbett Tusker Trail Resort Government School, Opppsite Sawaldhey, Dhela Rd, Corbett, Ramnagar, Uttarakhand 244715, Corbett, Uttarakhand 4500amphitheater and activity room
Beyond Stay Vasavana Resort Dhukuli Ramnagar Nainital, Corbett, Uttarakhand – 2447155000Conference room, Public meetings, swimming pool
Corbett wild iris spa & Resort Village Kyari Kham, Nainital Road, Corbett National Park, Uttarakhand, Ramnagar, Uttarakhand, Corbett, Uttarakhand – 2447156500karaok concert
De Coracao Resort Savaldey West, Dhela Road, near Jim Corbett National Park, Nainital, Uttarakhand, Corbett, Uttarakhand – 2447157200 Treatment, massage parlor, Restaurant provides continental foods
Infinity resort Rani Khet Road, P.O. Dhikuli, Ramnagar, Uttarakhand, Corbett, Uttarakhand – 2447157200Swimming pool, Health club, Guest house etc.
Aahana Resort P.O. Semalkhaliya, Ramnagar, Nainital District, Sawaldeh, Uttarakhand 244715, Corbett, Uttarakhand –10000Restaurant provides continental food and Indian food also

3.3 कॉर्बेट टूर पैकेज [Corbett tour package]

इसके अंतर्गत जिम कार्बेट नेशनल पार्क में चार टूर कराया जाता है-

  • Corbett fun tour with 1 jeep safari
  • Corbett fun tour with 1 canter safari
  • Corbett Holiday tour with 1 jeep safari
  • Corbett Holiday tour with 1 canter safari

3.4 ढिकाला फारेस्ट बुकिंग [Dhikala forest booking]

यदि आप एक फारेस्ट प्रेमी है तब तो यह जगह आपको काफी प्यारी लगेगी।

चूँकि यदि आप रात में भी इन जानवरों को देखना कहते है तब तो आपको जानकर ख़ुशी होगी की यहाँ पर जंगल के बीच में स्थित एक घर जिसे ढिकाला फारेस्ट के नाम से जाना जाता है रुक सकते है।

इस जगह पर ठहरने के लिए advance में booking होती है। इसके लिए आपको पहले ही टिकट बुक करना होगा।

यदि आप यहाँ पर रुकना चाहते है तब तो इन बांटों पर जरूर ध्यान दें-

  • भारत के निवासी और सार्क संगठन के व्यक्ति 46 दिन पहले से ही एडवांस बुकिंग करवाना पड़ेगा
  • यदि आप एक विदेशी है तो आपको 91 दिन पहले एडवांस बुकिंग करवाना पड़ेगा

4. जिम कार्बेट नेशनल पार्क में प्रमुख जानवर [Animals in Jim corbett national park]

जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बाघ, हाथी, शेर, सूअर, हिरण सांभर चीतल इत्यादि तमाम जीव निवास करते है।

इसके आलावा यहाँ पर सापों की विभिन्न प्रजातियां पायी जाती है जैसे की अजगर, कोबरा इत्यादि।

इसके आलावा लगभग 600 प्रकार के विभिन्न प्रजातियों वाले पक्षी पाए जाते है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में दावा किया जाता है की विश्व के लगभग प्रत्येक देशों के पर्यटक इसे देखने के लिए आ चुके है।

5. जिम कार्बेट नेशनल पार्क की लोकेशन [Jim Corbett national park location, map]

2 thoughts on “Jim Corbett National Park- West Bengal | जिम कार्बेट का इतिहास”

Leave a Comment