जापानी सरकार द्वारा दिया जाना वाला वीसा एवं उसके प्रकार | Japan visa

अगर हम बात करें एशिया महाद्वीप के सबसे खूबसूरत देश के बारे में तो जापान का नाम सबसे ऊपर आता है। जापान दशकों से ही अपने देश एवं अपने लोगों के लिए कार्यरत रहा है।

यहाँ एक से बढ़कर एक दर्शनीय स्थल है साथ ही साथ जापान में व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए भी यह देश लोगों के बीच काफी लोकप्रिय देशों में से एक रहा है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जापानी सरकार द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के वीसा के बारे में विस्तारपूर्वक जानने का प्रयास करेंगे, इसके आलावा हम इन वीसा के फीस एवं इसमें लगाने वाले समयावधि के बारे में जानने का प्रयास करेंगे। तो आइये चलते है जापान की सैर पर।

जापानी वीसा [ Japan visa ]

जापानी सरकार अपने यहाँ आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए उनके आवश्यकताओं को देखते हुए विभिन्न प्रकार के वीसा को उपलब्ध करवाता है।

विभिन्न प्रकार के नियम कानून एवं पालिसी की वजह से यह बताना बेहद मुश्किल है की प्रतिवर्ष कितने मात्रा में जापानी सरकार विदेशी नागरिकों को वीसा उपलबध करवाता है। Japan visa इस प्रकार है :

पर्यटन वीसा [Japan tourist visa]

ऐसे व्यक्ति जो किसी भी देश में पर्यटन यानी उस देश के महत्वपूर्ण धरोहरों को देखने के लिए जाते है उन्हें इस टूरिस्ट वीजा को दिया जाता है।

जापानी सरकार द्वारा दिया जाना वाला वीसा एवं उसके प्रकार | Japan visa

आप जानकर आश्चर्यचकित हो जायेंगे की अधिकांश देशों की जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान अगर किसी चीज का है तो वह है – पर्यटन। खासकर जापान जैसे देशों की ज्यादातर कमाई पर्यटन या टूरिस्टों के जरिये ही होती है।

यदि आप टूरिस्ट वीजा लेते है तो आपको 30 से 90 दिनों की अवधि तक ही यह वीजा दिया जाता है जिसे आप दोबारा बढ़ा सकते है। इसके लिए आपको $45 USD देने पड़ते है।

इसे पढ़ें – अपनी पहली हवाई यात्रा को बनाये और भी यादगार

स्टूडेंट वीसा [japan student visa]

जब कोई छात्र विदेश में अपनी उच्च शिक्षा के लिए जाते है तो वह इस छात्र वीजा का प्रयोग करके अपनी पढ़ाई पूरी करते है। इस वीजा के जरिये ही वह किसी भी देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में पढ़ाई के लिए आवेदन दे सकता है और अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है।

यदि आप एक छात्र है और आप जापान में पढ़ाई के लिए जाना चाहते है तो आपको जापानी दूतावास से सम्पर्क करना होगा।

कार्य वीसा [Japan work permit]

जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह वीजा आपको उस देश में नौकरी के उद्देश्य के लिए दिया जाता है।

यह काफी महत्वपूर्ण वीजा है जिसका प्रयोग ज्यादातर लोग करते है। वैसे देखा जाये तो जापान में ज्यादातर लोग ड्राइविंग, कंस्ट्रक्शन एवं बिज़नेस इत्यादि कार्यों के लिए जाते है।

जापानी सरकार द्वारा दिया जाना वाला वीसा एवं उसके प्रकार | Japan visa

यदि आप भी जापान या फिर अन्य देश में नौकरी के लिए जा रहे है तो आपको इस वीजा के लिए अप्लाई करना होगा।

इस पढ़ेंसऊदी में काम की तलाश में जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीजा के लिए आवेदन कैसे करना है?

स्थायी निवास वीसा [Japan permanent residency visa]

रेजिडेंट वीसा उस व्यक्ति को दिया जाता है जो उस देश में प्रवेश प्राप्त कर चूका होता है। यह वीजा 1 साल से लेकर 10 साल तक के लिए होता है।

जापानी सरकार द्वारा दिया जाना वाला वीसा एवं उसके प्रकार | Japan visa

इस वीसा को आवेदन देने के पहले आपके पास पासपोर्ट, रोजगार आवेदन एवं वीसा आवेदन फॉर्म इत्यादि को सबमिट करना पड़ता है तभी आपको इस वीसा को दिया जाता है।

इसे पढ़ें – कुवैत में जॉब करना चाहते है ? तो जानिए वीजा से लेकर नौकरी तक की सारी जानकारी

निष्कर्ष [Conclusion]

दोस्तों जापान में एक से बढ़कर एक दर्शनीय स्थल है खासकर नागासाकी एवं हिरोशिमा राज्य जहाँ पर द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम अमेरिका द्वारा गिराया गया था।

यहाँ आज भी कुछ इमारतें अमेरिका द्वारा की गयी क्रूरता को दर्शाता है। आज के इस आर्टिकल में हमने जापान सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के वीसा के बारे में जाना है। उम्मीद करते है की यह Japan Visa आपको बेहद पसंद आया होगा।

इसे पढ़ें – जॉब की तलाश में चीन जाना चाहते है ? हमारे साथ जानिए वीसा के साथ जॉब की पूरी जानकारी

Leave a Comment